स्वप्न शास्त्र: सपने में भूत देखने से मिलते हैं ये परिणाम, हो जाइए आप भी सावधान
Sapne Mein Bhoot Dekhna |
Swapna Shastra-Sapne Me Bhoot Dekhna: जीवन में भूतों से कुछ ही लोगों का सामना होता है।वहीं वैज्ञानिक दृष्टिकोण से बात करें तो विज्ञान भूतों को नहीं मानता। लेकिन स्वप्न शास्त्र क्या कहता है इसके बारे में। अगर आप सपने में भूतों (Sapne Me Bhoot) को देखते हैं तो इसके कई प्रकार के मतलब होते हैं। जिन्हें जानना आपके लिए बेहद ही आवश्यक है तो चलिए जानते हैं कैसा होता है सपने में भूतों को देखना शुभ या अशुभ (Sapne Mein Bhoot Dekna Shubh Ya Ashubh)
सपने में भूत देखना (Sapne Mein Bhoot Dekhna)
सपने में भूत देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह एक बहुत ही अशुभ सपना माना जाता है। इस सपने के अनुसार आने वाले समय में आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। वहीं यह सपना किसी भारी नुकसान की और भी संकेत करता है।जो आपको मानसिक कष्ट भी दे सकता है। इसलिए आपको पहले से ही सावधान हो जाना चाहिए।
सपने में भूत से लड़ाई करना (Sapne Me Bhoot Se Ladai)
सपने में भूत से लड़ाई से करना स्वप्न शास्त्र के अनुसार एक अच्छा सपना माना जाता है। यह सपना बताता है कि आने वाले समय में आप अपनी सभी समस्याओं का डटकर पूरी हिम्मत के साथ सामना करेंगे और यदि आप भूत से लड़ाई में जीत जाते हैं तो आपको अपनी समस्याओं से छुटकारा भी मिल जाएगा। जो आपके लिए काफी अच्छा है।
सपने में भटकती हुई आत्मा देखना (Sapne Mein Aatma Dekhna)
यदि आप सपने में किसी भटकती हुई आत्मा को देखते हैं तो यह सपना भी एक अच्छा सपना नहीं माना जाता। इस सपने के अनुसार आऩे वाले समय में आपको किसी विपत्ति का सामना करना पड़ सकता है। यह विपत्ति ऐसी होगी जिसके लिए आप पहले से तैयार नहीं होंगे। इसलिए आपको पहले से ही सावधान हो जाना चाहिए और कोई भी अनुचिक कार्य नहीं करना चाहिए।
सपने में मृत व्यक्ति की आत्मा से बात करना (Sapne Mein Mrit Vyakti Ki Aatma Se Baat Karna)
अगर आप सपने में स्वंय को किसी मृत व्यक्ति की आत्मा से बात करते हुए देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना एक बहुत ही शुभ सपना माना जाता है। जो इस बात की और इशारा करता है कि आने वाले समय में आपकी कोई इच्छा पूरी हो सकती है। जो आपके लिए काफी अच्छा है। इसलिए सपन में मृत व्यक्ति की आत्मा से बात करना बहुत ही शुभ सपना माना जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं
If you have and doubts. Please Let Me Know