Header Ads

Sun Transit in Capricorn 2023: सूर्य का मकर राशि में गोचर,जानिए क्या होगा आपकी राशि पर इसका प्रभाव

sun transit in capricorn 2023 surya ka makar rashi me pravesh 2023 sun transit in january 2023


Sun Transit in Capricorn 2023: सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है। जो हर महीने अपना राशि परिवर्तन करते हैं। इस महीने भी सूर्य का राशि परिवर्तन होने जा रहा है। सूर्य इस बार शनि की राशि मकर में गोचर करने जा रहे हैं। जहां पहले से ही शनि और शुक्र विराजामान हैं।  सूर्य का यह गोचर शनिवार, 14 जनवरी 2023 को रात 8 बजकर 57 मिनट पर होगा। जिसके बाद सूर्य 13 फरवरी 2023 को सुबह 9 बजकर 57 तक मकर राशि में ही स्थित रहेंगे और उसके बाद कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। ज्योतिष के अनुसार सूर्य को शनि का शत्रु माना जाता है। ऐसे में सूर्य के इस राशि परिवर्तन का कैसा रहेगा सभी राशियों के जातको पर असर आइए जानते हैं।

मेष राशि 

मेष राशि के जातको के लिए सूर्य का यह गोचर दशम भाव में होने जा रहा है। सूर्य के कारण आपको अपने कार्यक्षेत्र में कोई लाभ प्राप्त हो सकता है।  इस समय में आप अपने काम में कुछ नया सीखने का प्रयास करेंगे। आपके द्वारा किए गए कार्यों को आपके उच्च अधिकारियों के द्वारा सरहाया भी जाएगा। जिसकी वजह से आपके मान- सम्मान में भी वृद्धि होगी। लेकिन यह समय आपकी संतान के लिए कष्टकारी है। वहीं यदि आप प्रेम संबंधों में हैं तो आपको अपनी लव लाइफ का ध्यान रखने की आवश्यकता है। इस समय में आप और आपके प्रेमी के बीच में गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती हैं। वहीं इस समय में आपको पिता के साथ भी किसी तरह के मतभेद से बचना चाहिए और उनके स्वास्थय का पूरी तरह से ध्यान रखना चाहिए।

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातको के लिए सूर्य का यह गोचर नवम भाव में हो रहा है। सूर्य के इस गोचर के कारण आपके भाग्य में अवरोध उत्पन्न हो सकता है। इसलिए आपको इस समय में भाग्य के भरोसे नहीं बैठना चाहिए। वैसे इस समय में आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। जिसकी वजह से आप अपने कामों को पूरी मेहनत से करने  की कोशिश करेंगे। आपको इस समय में प्रॉपर्टी संबंधी भी कोई कार्य बिल्कुल नहीं करना चाहिए नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है। वृषभ राशि के जातक इस समय में धर्म कर्म के कामों से अधिक जुड़ सकते हैं। यदि आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए शुभ है।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातको के लिए सूर्य का यह गोचर अष्टम भाव होने जा रहा है। सूर्य का यह गोचर आपके लिए कष्टप्रद रह सकता है। इस समय में आपको कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप वाहन चलाते हैं तो इस समय में आपको वाहन सावधानी पूर्वक चलाना चाहिए नहीं तो आप किसी दुर्घटना के शिकार भी हो सकते हैं। इस समय में आपको आर्थिक समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। इसलिए धन को लेकर सावधान रहें।  यदि आप विवाहित हैं तो आपका इस समय में अपने ससुराल पक्ष से भी विवाद हो सकता है। आपको इस समय में अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए। यदि आप रिसर्च संबंधी कोई कार्य करते हैं तो यह समय आपके लिए काफी शुभ है।

कर्क राशि 

कर्क राशि के जातको के लिए सूर्य का यह गोचर सप्तम भाव में हो रहा है। सूर्य के इस राशि परिवर्तन का असर आपके वैवाहिक जीवन पर पड़ेगा। इस समय में आपके जीवनसाथी को मानसिक तनाव उत्पन्न हो सकता है।जिसका असर आपके वैवाहिक जीवन पर भी पड़ेगा। आप और आपके जीवनसाथी के बीच में इस समय में मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं। इसके अलावा आप और आपके जीवनसाथी का स्वास्थय भी इस समय में खराब हो सकता है। यदि आप व्यापार करते हैं तो आपको इस समय में आपका धन आपके व्यापार में अधिक खर्च हो सकता है। वहीं यदि आप पार्टनरशिप में बिजनेस करते हैं तो आपका अपने बिजनेस पार्टनर के साथ भी कोई झगड़ा हो सकता है। इस समय में आपको अपने परिवार और व्यापार पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।

सिंह राशि

सिंह राशि के जातको के लिए सूर्य का यह गोचर छठे भाव में हो रहा है। इस समय में आपको अपने स्वास्थय का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए।आपको इस समय में पेट,नेत्र या बुखार संबंधी कोई परेशानी हो सकती है। इसलिए आपको स्वास्थय के दृष्टिकोण से बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। इस समय में आपके खर्चों में वृद्धि होगी। इसलिए सोच समझकर ही धन को खर्च करें। लेकिन यदि आप कर्ज लेना चाहते हैं तो आप इस समय में कर्ज ले सकते हैं। यदि आप नौकरी करते हैं और अपनी नौकरी बदलना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए शुभ नहीं है। इसलिए इस समय में नौकरी बदलने के बारे में बिल्कुल भी न सोचें।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातको के लिए सूर्य का यह गोचर पंचम भाव में हो रहा है। पंचम भाव में सूर्य का गोचर होने के कारण आपको इस समय में मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। इस राशि के जो जातक प्रेम संबंधों में हैं उन्हें अपनी लव लाइफ पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। इस समय में आपके अंदर गुस्सा बढ़ सकता है।वहीं आपका प्रेमी इस समय में अहंकारी हो सकता है। जिसकी वजह से आपकी लव लाइफ में तनाव उत्पन्न हो सकता है। वहीं इस राशि के जातको को अपनी संतान की तरफ से भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस समय में आपकी संतान को स्वास्थय संबंधी कोई परेशानी हो सकती है। इसलिए इस समय में अपनी संतान की ओर विशेष ध्यान दें।

तुला राशि 

तुला राशि के जातको के लिए सूर्य का यह गोचर चतुर्थ भाव में हो रहा है। चतुर्थ भाव में सूर्य का गोचर होने के कारण इस समय में आपकी माता की सेहत खराब हो सकती है। इसलिए आपको अपनी माता जी की सेहत की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए। इस समय में आपके अपने बड़े भाई बहनों के साथ भी संबंध खराब हो सकते हैं। इसलिए बड़े भाई बहनों के साथ किसी भी तरह की बहस में न पड़े। वहीं आपको इस समय में न तो कोई प्रॉपर्टी खरीदनी चाहिए और न हीं कोई प्रॉपर्टी बेचनी चाहिए नहीं तो आपको किसी तरह का कोई नुकसान हो सकता है। आपको इस समय में अपने लाभों को बढ़ाने के लिए अधिक प्रयास करना होगा। यदि आप बीपी या हृदय रोग से पीड़ित हैं तो इस समय में आपको अपनी सेहत का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। 

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातको के लिए सूर्य का यह गोचर तीसरे भाव में हो रहा है। तीसरे भाव में सूर्य का गोचर होने के कारण इस समय में आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। जिसकी वजह से आप अपने कार्यक्षेत्र में अधिक मेहनत करेंगे और इसका फल भी आपको मिलेगा। आपके किए गए कार्यों से आपके उच्च अधिकारी प्रसन्न होंगे।वहीं इस समय में आपकी कोई छोटी मोटी यात्राएं भी हो सकती है। लेकिन इस समय में आपको अपने छोटे भाई बहनों के साथ संबंधों को लेकर सतर्क रहना चाहिए  । क्योंकि इस समय में आपका उनसे कोई विवाद हो सकता है। इस समय में भाग्य आपका पूर्ण साथ देगा। जिसकी वजह से आप अपने सभी कार्यों को करने में सफल रहेंगे।

धनु राशि

धनु राशि के जातको के लिए सूर्य का यह गोचर दूसरे भाव में हो रहा है। दूसरे भाव में सूर्य का गोचर होने के कारण आपकी वाणी में कटूता आ सकती है। जिसकी वजह से आपका अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ झगड़ा हो सकता है। इसलिए आपको इस  समय में अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए। आर्थिक दृष्टिकोण से भी आपको सतर्क रहना चाहिए। इस समय में आपको न तो किसी से धन उधार लेना चाहिए और न हीं किसी को धन उधार देना चाहिए। ससुराल पक्ष के साथ संबंधों को लेकर भी आपको सतर्क रहना चाहिए।

मकर राशि

मकर राशि के जातको के लिए सूर्य का यह गोचर लग्न भाव में हो रहा है। लग्न भाव में सूर्य का गोचर होने के कारण आपको इस समय में स्वास्थय संबंधी कोई परेशानी हो सकती है। यदि आप पहले से ही बीमार चल रहे हैं तो इस समय में आपको अपने स्वास्थय का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। सूर्य के इस गोचर के कारण आप अहंकारी भी हो सकते हैं और साथ ही आप इस समय में कुछ आक्रमक भी हो सकते हैं। जिसकी वजह से आपके वैवाहिक जीवन में समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। यदि आप साझेदारी में व्यापार करते हैं तो आपको अपने बिजनेस पार्टनर के साथ किसी भी तरह के विवाद से बचना चाहिए। वैसे इस समय में आपका ध्यान गुप्त विद्याओं को सीखने में अधिक लग सकता है।

कुंभ राशि 

कुभ राशि के जातको के लिए सूर्य का यह गोचर बारहवें भाव में होने जा रहा है। सूर्य के बारहवें भाव में गोचर करने के कारण इस समय में आपका व्यय अधिक हो सकता है। इस समय में आपके जीवनसाथी को कोई स्वास्थय संबंधी परेशानियां हो सकती है। जिसकी वजह से आपका धन अधिक खर्च हो सकता है। इस समय में आप पर कर्ज का बोझ भी बढ़ सकता है। इसलिए सोच समझकर ही कर्ज लें। लेकिन यदि आप विदेश जाना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए काफी शुभ है। आपको इस समय में कोई भी गैर कानूनी काम बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए नहीं तो आप कोर्ट कचहरी के मामलों में भी फंस सकते हैं।

मीन राशि 

मीन राशि के जातको के लिए सूर्य का यह गोचर ग्यारहवें भाव में होने जा रहा है। ग्यारहवें भाव में सूर्य का गोचर होने के कारण इस राशि के जातको को कई तरह के लाभों की प्राप्ति होगी। यदि आप नौकरी करते हैं तो इस समय में आपकी सैलरी बढ़ सकती है या फिर आपका प्रमोशन हो सकता है।वहीं इस राशि के व्यापारियों को भी इस समय में अपने व्यापार में लाभ प्राप्त होगा। यदि आप लोन आदि के कार्य से जुड़े हुए हैं तो यह समय आपके लिए काफी शुभ है। वहीं इस राशि के जो जातक किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें भी इस समय में सफलता प्राप्त हो सकती है। लेकिन यह समय आपके प्रेम संबंधों के लिए ठीक नहीं है। इसलिए अपनी लव लाइफ में विशेष ध्यान दें। इसके अलावा आप अपने शत्रुओं से भी लाभ प्राप्त करने में सफल रहेंगे।वहीं यदि आपका कोई कोर्ट कचहरी का मामला चल रहा था तो आपको उसमें भी सफलता प्राप्त हो सकती है।


कोई टिप्पणी नहीं

If you have and doubts. Please Let Me Know

Blogger द्वारा संचालित.