Header Ads

स्वप्न शास्त्र: सपने में खरगोश देखना देता है ये संकेत, आप भी जानें

स्वप्न शास्त्र: सपने में खरगोश देखना देता है ये संकेत, आप भी जानें
Sapne Mein  khargosh Dekhna


Swapna Shastra-Sapne Mein Khargosh Dekhna: खरगोश एक बहुत ही प्यार और सीधा जानवर माना जाता है। जो कभी भी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता लेकिन जब हम इसी खरगोश को सपने में देखते हैं तो यह हमारे लिए कैसा होता है, क्या यह सपना शुभ होता है या अशुभ आइए जानते हैं....

सपने में सफेद खरगोश देखना (Sapne Mein Safed khargosh Dekhna)

सपने में सफेद खरगोश देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार एक बहुत ही शुभ सपना माना जाता है। यह सपना बताता है कि आने वाले समय में आपके जीवन में प्रेम बढ़ेगा। यदि आप शादीशुदा हैं पति और पत्नी के बीच में वहीं यदि आप प्रेम संबंधों में हैं तो आपके प्रेमी के बीच में प्रेम बढ़ेगा। वहीं यह सपना इस बात की और भी संकेत करता है कि आप जो भी कार्य कर रहे हैं वह सही दिशा में कर रहे है और आपके उससे उन्नति भी प्राप्त होगी।

सपने में काला खरगोश देखना (Sapne Mein Kala khargosh Dekhna)

यदि आप सपने में काला खरगोश देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना बताता है कि आप जो भी कार्य कर रहे हैं उसमें आपको सफलता तो अवश्य ही प्राप्त होगी। लेकिन आपको उसके लिए कुछ संघर्ष करना पड़ सकता है और आपको संघर्षों के बाद ही सफलता की प्राप्ति होगी। इसलिए यह सपना सामान्य फल देने वाला सपना माना गया है। 

सपने में भूरे रंग का खरगोश देखना (Sapne Mein Bhure Rang ka khargosh Dekhna)

अगर आप सपने में भूरे रंग का खरगोश देखते हैं तो यह सपना बताता है कि आपको अपने कार्य में अपने से किसी बड़े व्यक्ति की सलाह प्राप्त होगी। जिसकी वजह से आपकी उन्नति होगी। यह बड़ा व्यक्ति कोई भी हो सकता है। इसलिए यदि आप इस तरह का कोई सपना देखते हैं तो किसी बड़े की सलाह को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें।

सपने में खरगोश का बच्चा देखना (Sapne Mein khargosh ka Bachcha Dekhna)

यदि आप सपने में खरगोश का बच्चा देखते हैं तो यह सपना बहुत ही शुभ सपना माना जाता है। यह सपना उन लोगों के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है जो नि:संतान होते हैं। यह सपना बताता है कि जल्द ही आपके घर में बच्चे की किलकारियां गूंज सकती है। वहीं अन्य लोगों के लिए यह सपना संतान की उन्नति की और इशारा करता है। 

सपने में खरगोश का मारना (Sapne Mein khargosh Ko Marna)

अगर आप सपने में किसी खरगोश को मार देते हैं तो यह सपना बदलाव की और इशारा करता है। इस सपने के अनुसार आपके जीवन में बदलाव आएगा। जो आपको शुरू में तो थोड़ा परेशान कर सकता है। लेकिन बाद में यह बदलाव आपके लिए अच्छा साबित होगा। इसलिए सपने में खरगोश को मारना न तो शुभ माना जाता  और न हीं अशुभ माना जाता।



कोई टिप्पणी नहीं

If you have and doubts. Please Let Me Know

Blogger द्वारा संचालित.