Header Ads

स्वप्न शास्त्र: जानिए कैसा होता है सपने में तारों को देखना,शुभ या अशुभ

स्वप्न शास्त्र: जानिए कैसा होता है सपने में तारों को देखना्,शुभ या अशुभ
sapne mein tare dekhna


Swapna Shastra-Sapne Me Tare Dekhna: आसमान (Sky) में दिखने वाले तारे सभी को पसंद होते हैं। इन्हें रात का जुगनु भी कहा जाता है। लेकिन यदि आप सपने में तारे (Stars in Dream Meaning) देखते हैं तो यह आपके जीवन पर क्या प्रभाव डालेंगे। यदि आप इस बारे में जानना चाहते हैं तो हम आज आपको इसके बारे में बताएंगे तो चलिए जानते हैं कैसा होता है सपने में तारे देखना (Sapne Mein Tare Dekhna Kaisa Hota Hai)

सपने में तारे देखना (Sapne Me Tare Dekhna)

सपने में तारे देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार एक बहुत ही शुभ सपना माना जाता है। यह सपना  बताता है कि आपकी आने वाले समय में कोई मनोकामना पूर्ण हो सकती है। वहीं दूसरी और यह सपना सफलता का सूचक भी माना जाता है। यानी आपको आने वाले समय में आपके किसी काम सफलता भी प्राप्त हो सकती है। इसलिए सपने में तारे देखना एक बहुत ही शुभ और अच्छा सपना माना जाता है।

सपने में तारे को चमकता देखना (Sapne Me Tare Chamakte Dekhna)

यदि आप सपने में किसी चमकते हुए तारे को देखते हैं तो यह सपना बताता है कि आपके जीवन में चाहें किसी भी परेशानी क्यों न हो आप अंत में उन सभी परेशानियों को पार करके अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे और एक तारे की तरह चमकेंगे। इसलिए सपने में तारों का चमकना एक बहुत ही शुभ और अच्छा सपना माना जाता है।

सपने में टूटता तारा देखना (Sapne Mein Tuta Hua Tara Dekhna)

सपने में टूटता हुआ तारा देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार एक अशुभ सपना माना जाता है। जिसके अनुसार आने वाले समय में आपके जीवन में बदलाव आएंगे और यह बदलाव सकारात्मक नहीं होंगे। इन बदलावों की वजह से आपको जीवन में परेशानियों का सामना भी करना पड़ेगा।इसलिए सपने में टूटता हुआ तारा देखना एक बहुत ही अशुभ सपना माना जाता है।

सपने में तारामंडल देखना (Sapne Me Taramandal Dekhna)

अगर आप सपने सपने में तारामंडल देखते हैं यानी अपने चारों और तारे ही तारे देखते हैं तो यह सपना एक बहुत ही अच्छा सपना माना गया है। जिसके अनुसार आने वाले समय में आपको सुख,शांति,मान-सम्मान सभी की प्राप्ति होगी। वहीं यह सपना धनागमन का भी संकेत देता है। इसलिए सपने में तारामंडल देखना एक बहुत ही शुभ और अच्छा सपना माना जाता है।

सपने में तारे गिनना (Sapne Me Tare Ginna)

यदि आप सपने में स्वंय को तारे गिनता हुआ देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना एक अशुभ सपना माना जाता है। इस सपने के अनुसार आने वाले समय में आपके घर में किसी परेशानी का आगमन हो सकता है और आपके घर में लड़ाई झगड़े बढ़ सकते हैं।जिसकी वजह से आपको मानसिक परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। इसलिए सपने में तारे गिनना एक अशुभ सपना माना जाता है।




कोई टिप्पणी नहीं

If you have and doubts. Please Let Me Know

Blogger द्वारा संचालित.