Header Ads

स्वप्न शास्त्र: सपने में भालू देखना शुभ या अशुभ, जाने यहां

swapna shastra sapne mein bhalu dekhna bear dream meaning
sapne mein bhalu dekhna

 

Swapna Shastra: सपने में भालू देखना (Sapne Me Bhalu Dekhna)। स्वप्न शास्त्र के अनुसार इसके कई तरह के फल बताए गए हैं। लेकिन यह भालू की अवस्थाओं पर निर्भर करता है कि आप ने सपने में भालू (Bear Dream Meaning) को किस अवस्था में देखा है। यहां हम आपको भालू (Bhalu) की कुछ अवस्थाओं के बारे में बताने जा रहे हैं। जो शुभ और अशुभ दोनों प्रकार की है तो चलिए जानते हैं कैसा होता है सपने में भालू देखना (Sapne Mein Bhalu Dekhna Kaisa Hota Hai)

सपने में भालू देखना (Sapne me Bhalu Dekhna)

सपने में भालू देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार एक शुभ सपना माना जाता है। जिसके अनुसार आने वाले समय में आपको भाग्य में वृद्धि होगी। इतना ही आने वाले समय में आपकी ताकत भी बढ़ेगी। वहीं इसके अलावा यह सपना सफलता प्राप्ति की और भी संकेत करता है। यह सपना स्त्री और पुरुष दोनों के लिए ही एक समान माना गया है। जो कई प्रकार के लाभों के बढ़ने की और इशारा करता है।

सपने में भालू को मारना (Sapne Me Bhalu ko Marna)

यदि आप सपने में स्वंय को किसी भालू को मारते हुए देखते हैं तो यह सपना भी एक अच्छा सपना माना जाता है। जिसके अनुसार आने वाले समय में आपकी सफलता के रास्ते में जो भी परेशानियां आ रही थी,जल्द ही उनका अंत हो जाएगा और आपको अपने सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। इसलिए सपने में भालू को मारना एक अच्छा और सकारात्मक सपना माना जाता है।

सपने में भालू का हमला देखना (Sapne Me Bhalu ka Hamla Dekhna)

अगर आप सपने में किसी भालू को स्वंय के ऊपर हमला करते हुए देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना एक अशुभ सपना माना जाता है। जिसके अनुसार आने वाले समय में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए यदि आप इस प्रकार का कोई भी सपना देखते हैं तो आपको पहले से ही सावधान हो जाना चाहिए। क्योंकि स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना एक अशुभ सपना माना जाता है।

सपने में काला भालू देखना (Sapne Mein Kala Bhalu Dekhna)

यदि आप सपने में काले रंग के भालू को देखते हैं तो यह सपना एक अशुभ सपना माना जाता है। जिसके अनुसार आपको स्वास्थय संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप पहले से ही बीमार चल रहे हैं तो आपको अधिक सावधानी बरतनी चाहिए और यदि आप बीमार नहीं है तो सेहत के प्रति लापरवाही बिल्कुल भी न बरतें। क्योंकि सपने में काला भालू देखना एक अशुब सपना माना जाता है।

सपने में सफेद भालू देखना (Sapne Me Safed Bhalu Dekhna)

सपने में सफेद भालू को देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार एक अच्छा सपना माना जाता है। जिसके अनुसार आने वाले समय में आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे। यदि आप किसी समस्या से घिरे हुए हैं तो जल्द ही आपकी वह समस्या समाप्त हो जाएगी और आपको जीवन सुख शांति और उन्नति की प्राप्ति होगी। इसलिए सपने में सफेद भालू को देखना बहुत ही शुभ माना जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं

If you have and doubts. Please Let Me Know

Blogger द्वारा संचालित.