Swapna Shastra: जानिए कैसा होता है सपने में पीतल देखना, शुभ या अशुभ
Sapne Mein Pital Dekhna |
Swapna Shastra-Sapne Me Pital Dekhna : स्वप्न शास्त्र सपनों की रहस्मयी दुनिया को समझने में हमारी मदद करता है। हम कई बार ऐसे सपने (Dreams) देखते हैं जो हमें परेशान करते हैं। क्योंकि हमें उन सपनों (Sapno) का सही अर्थ नहीं पता होता। इन्हीं सपनों में से एक सपना है सपने में पीतल देखना (Sapne Me Pital Dekhna)। तो चलिए जानते हैं कैसा होता है सपने में पीतल देखना शुभ या अशुभ (Sapne Mein Pital Dekhna Shubh ya Ashubh)
सपने में पीतल देखना (Sapne Mein Pital Dekhna)
सपने में पीतल देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार एक बहुत ही शुभ सपना माना जाता है। यह सपना आपकी आर्थिक उन्नति की ओर इशारा करता है। इस सपने के अनुसार आपको कहीं से धन की प्राप्ति हो सकती है। जिसकी वजह से आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी। यदि आप ने कहीं पर निवेश किया है तो आपको इस समय में उसका लाभ प्राप्त हो सकता है।
सपने में पीतल के बर्तन देखना (Sapne Mein Pital Ke Bartan Dekhna)
यदि आप सपने में पीतल के बर्तन देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना एक बहुत ही शुभ सपना माना जाता है। यह सपना आपकी धनवृद्धि की ओर इशारा करता है। अगर आप नौकरी करते हैं तो इस समय में आपकी सैलरी बढ़ सकती है। वहीं यदि आप व्यापार करते हैं तो इस समय में आपको व्यापार में वृद्धि हो सकती है। इसलिए सपने में पीतल के बर्तन देखना एक बहुत ही शुभ सपना माना जाता है।
सपने में पीतल को लोटा देखना (Sapne Mein Pital Ka Lota Dekhna)
यदि आप सपने में पीतल का लोटा देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना भी एक अच्छा सपना माना जाता है। इस सपने के अनुसार जो व्यक्ति इस तरह का कोई सपना देखता है वह आने वाले समय में सभी बुरे कर्मों को छोड़कर अच्छे कर्म करेगा। यदि कोई गर्भवती महिला इस प्रकार का कोई सपना देखती है तो उसके यहां बेटे का जन्म हो सकता है।
सपने में पीतल का लोटा टूटा हुआ देखना (Sapne Mein Tuta Hua Pital Ka Lota Dekhna)
अगर कोई व्यक्ति सपने में पीतल का लोटा टूटा हुआ देखता है तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता। इस सपने के अनुसार इस सपने के अनुसार आने वाले समय में आप बुरे कर्मों की ओर अग्रसर हो सकते हैं। जिसकी वजह से आपको कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। इसलिए सपने में पीतल का टूटा हुआ लोटा देखना शुभ नहीं माना जाता।
कोई टिप्पणी नहीं
If you have and doubts. Please Let Me Know