Header Ads

Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन के दिन जरूर अपनाएं ये उपाय, नहीं रहेगा जीवनभर भाई बहन के बीच किसी तरह का कोई मनमुटाव

raksha bandhan 2022 raksha bandhan ke upay raksha bandhan remedies
Raksha Bandhan 2022

Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन का त्योहार (Raksha Bandhan Festival) भाई बहनों के लिए अत्याधिक महत्व रखता है। लेकिन कई बार भाई बहनों के बीच में मन मुटाव अत्याधिक बढ़ जाता है। लेकिन इस रक्षाबंधन पर हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे, जिन्हें करने पर भाई-बहन के बीच का यह तनाव हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगा तो बिना किसी देरी के चलिए जानते हैं रक्षाबंधन के उपाय (Raksha Bandhan Ke Upay)

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन पर इस विधि से बाधें अपने भाई को राखी, आप दोनों के बीच जीवनभर बना रहेगा प्यार

रक्षाबंधन के उपाय (Raksha Bandhan Remedies)

1.भाई बहन के झगड़े को खत्म करने के लिए यह उपाय माता या पिता में से कोई एक कर सकता है। आपको इस दिन एक पीले रंग का रूमाल लेकर उसके चारों कोनों में अपने गोत्र का नाम लिखना है और सिंदूर और घी को मिलाकर उस रूमाल के बीच में भाई और बहन का नाम लिखना है। इसके बाद रूमाल के चारों कोनो पर घी का दीपक जला कर रख दें और जब वह दीपक बुझ जाए तो उसे कलावे से बांधकर पूजा स्थान पर रख दें।

2.अगर आपका भाई अक्सर आपसे नाराज रहता है तो या उस पर किसी प्रकार का कोई ग्रह दोष हो तो आप खड़िया से शनि यंत्र बनाए और आठ बार अपने भाई के ऊपर से उतारकर उसे किसी नदी या कुंए में फेंक दें।

3.यदि आपकी बहन की शादी हो चुकी है और उसके ससुराल वाले उसे आपसे या आपके परिवार वालों से मिलने नहीं देते हैं तो आप गणेश की उपासना अवश्य करें।

4.अगर आपका भाई आपसे नाराज है और वह आपसे दूर है और आप चाहती हैं कि वह आपके पास आ जाए तो एक चांदी की डिब्बी में शहद भरकर उसे किसी सुनसान स्थान पर दबा दें।

5.यदि आपकी बहन आपसे नाराज है तो आप किसी पेड़ के नीचे लगे पौधे को उखाड़ लाएं और उसके बाद उसे किसी गमले में लगा कर उसे रोज पा नी दें और उसकी देखभाल करें

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2022 Date Time: रक्षाबंधन के दिन भूलकर भी न बांधेअपने भाई की कलाई पर इस तरह की राखी, नहीं तो हो सकता है कोईबड़ा नुकसान

6. जिस बहन को यह लगता है कि उसका भाई उससे प्यार नहीं करता वह रक्षाबंधन के दिन एक तांबे का सिक्का लेकर किसी बहती नदी में बहा दे और इसके बाद ऐसा लगातार सात मंगलवार तक करें।

7.यदि आपके भाई को मानसिक पीड़ा रहती है तो आप एक फिटकरी लेकर उसे अपने भाई के ऊपर से सात बार उतारें और उसे किसी चौराहे पर फेंक दें।

8.अगर आपको अपने भाई से मिलने पर बार- बार किसी तरह की कोई परेशानी होती है तो आप बुधवार के दिन किसी किन्नर को हरे रंग के वस्त्र अवश्य दें।

9.जिन बहनों के भाईयों को गुस्सा अधिक आता है वह अपने भाई को राखी बांधने से पहले हनुमान जी को राखी अवश्य बांधे।

10.यदि आपका भाई आपसे अक्सर नाराज रहता है तो किसी कांच की बोतल में सरसों का तेल भरकर उसका मुंह अच्छी तरह से बंद कर दें और उसके बाद उसे किसी वीरान जमींन में गाड़ दें।


कोई टिप्पणी नहीं

If you have and doubts. Please Let Me Know

Blogger द्वारा संचालित.