Raksha Bandhan 2022 Date Time: रक्षाबंधन के दिन भूलकर भी न बांधे अपने भाई की कलाई पर इस तरह की राखी, नहीं तो हो सकता है कोई बड़ा नुकसान
Raksha Bandhan 2022 Date Time |
रक्षाबंधन के दिन भूलकर भी न बांधे अपने भाई को ये राखियां
काले रंग की राखी
रक्षाबंधन के दिन आपको अपने भाई को काले रंग की राखी बिल्कुल भी नहीं बांधनी चाहिए। क्योंकि काले रंग का प्रयोग किसी भी शुभ कार्य में नहीं किया जाता और वहीं काले रंग का प्रतिनिधित्व शानि देव करते हैं। ज्योतिष के अनुसार शनि एक मंद गति से चलने वाला ग्रह माना जाता है और साथ ही कार्यों में विलंब कराने वाला भी माना गया है। इसलिए आपको इस दिन भाई को काले रंग की राखी बिल्कुल भी नहीं बांधनी चाहिए।
प्लास्टिक की राखी
रक्षाबंधन के दिन आपको अपने भाई को प्लास्टिक की राखी भी बिल्कुल नहीं बांधनी चाहिए। क्योंकि प्लास्टिक जानवरों की चर्बी और हड्डियों से मिलकर बनती है। इसी कारण से प्लास्टिक को अशुद्ध माना जाता है। इसी कारण से प्लास्टिक का भी प्रयोग किसी शुभ कार्य में नहीं किया जाता। इसलिए आपको रक्षाबंधन के दिन प्लास्टिक की राखी खरीदने से बचना चाहिए और भूलकर भी अपने भाई को इस तरह की राखी नहीं बांधनी चाहिए।
खंडित राखी
शास्त्रों के अनुसार सभी प्रकार की खंडित चीजों को अशुभ माना जाता है। इसलिए आपको रक्षाबंधन के दिन राखी खरीदते समय विशेष सावधनी बरतनी चाहिए और इस बात का विशेष रूप से ख्याल रखना चाहिए कि आप जो राखी खरीद रही हैं, वह किसी भी प्रकार से खंडित या टूटी हुई न हो। क्योंकि इस प्रकार की राखी बांधना भी अशुभ माना जाता है और यदि आप ऐसा करती हैं तो आपके भाई को अनिष्ट का सामना करना पड़ सकता है।
अशुभ चिन्हों वाली राखी
आजकल बाजार में कई तरह की राखियां मिलती है। जिनमें कुछ अशुभ चिन्ह भी होते हैं और आजकल लोग इन्हें फैशन की वजह से खरीद लेते हैं। लेकिन विद्वानों के अनुसार इस तरह की राखी नकारात्मकता का प्रतीक मानी जाती हैं। इसलिए आपको रक्षाबंधन के दिन आपको अपने भाई के लिए इस प्रकार की राखी न तो खरीदनी चाहिए और न हीं उन्हें बांधनी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं
If you have and doubts. Please Let Me Know