Header Ads

Narak Chaturdashi 2022 Time: नरक चतुर्दशी पर इन कामों को करने से नहीं रहता यमराज को कोई भी भय

 

narak chaturdashi 2022 time narak chaturdashi per kya kare
Narak Chaturdashi 2022 Time

Narak Chaturdashi 2022 Time: नरक चतुर्दशी का त्योहार (Narak Chaturdashi Festival) इस साल 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा। यह त्योहार दिवाली (Diwali Festival) से एक दिन पहले मनाया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन कुछ ऐसे भी कार्य हैं, जिन्हें करने से अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है तो बिना किसी देरी के चलिए जानते हैं कौन से हैं वो काम जिन्हें करने से समाप्त होता है अकाल मृत्यु का भय।

ये भी पढ़ें- Narak Chaturdashi 2022 Kab Hai: नरक चतुर्दशी 2022 में कब है, जानिए शुभ मुहूर्त,महत्व और पूजा विधि

नरक चतुर्दशी पर क्या करें (Narak Chaturdashi Par Kya Kare)

1.नरक चतुर्दशी के दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठकर तिल के तेल से शरीर की मालिस अवश्य करनी चाहिए। ऐसा करने से आपका सौंदर्य बढ़ता है।

2. इस दिन आपमार्ग, गोधूली या तुलसी के पत्ते की जड़ की मिट्टी में से कोई भी चीज अपने सिर पर से घूमाएं और अपने मस्तक पर लगाकर घर के बाईं और फेंक दें।

3.नरक चतुर्दशी के दिन नहाकर साफ वस्त्र धारण करें। इसके बाद रोली से अपने मस्तक पर तिलक लगा लें। इसके बाद दक्षिण दिशा की और मुख करके एक पात्र में तिल वाला जल ले लें और तीन बार अपनी अंजूली में भरकर उस यमराज का तर्पण करें।

4. आपको नरक चतुर्दशी के दिन मंदिर, रसोई घर, तुलसी , पीपल, बरगद, आंवला,आम के पेड़ के नीचे नदियों के किनारे, बगीचे, गौशाला आदि स्थान पर दीपक अवश्य जलाएं।

5.यमराज के तर्पण के बाद चारमुखी दीपक दक्षिण दिशा में जलाएं और यमराज से प्रार्थना करे कि वह हमारे सभी पापों के लिए हमें क्षमा कर दें।

ये भी पढ़ें- Govardhan Puja 2022 kab Hai: गोवर्धन पूजा 2022 में कब है, जानिए शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजा विधि

6.नरक चतुर्दशी के दिन घर के मुख्य द्वार के दोनों और तेल का दीपक अवश्य जलाएं।ऐसा करने से आपके घर में मां लक्ष्मी का आगमन होगा।

7. इस दिन घर की अच्छी तरह से सफाई करनी चाहिए। विशेषकर दक्षिण दिशा को अच्छी तरह से साफ करें।

8.नरक चतुर्दशी के दिन भगवान कृष्ण की पूजा करने से रूप और सौंदर्य की प्राप्ति होती है। इसलिए इस दिन भगवान श्री कृष्ण का पूजन भी अवश्य करें।

9.आपको नरक चतुर्दशी पर हनुमान जी की भी पूजा अवश्य करनी चाहिए। क्योंकि नरक चतुर्दशी को हनुमान जयंती के रूप में भी मनाया जाता है।

10. नरक चतुर्दशी के दिन किसी मंदिर में जाकर 11 दीपक अवश्य जलाएं।


कोई टिप्पणी नहीं

If you have and doubts. Please Let Me Know

Blogger द्वारा संचालित.