Header Ads

Sawan 2025: सावन शिवरात्रि पर झण्डेवाला देवी मन्दिर में भारी संख्या में लोगों ने चढ़ाया भगवान शिव पर जल

Sawan 2025

Sawan 2025: झण्डेवाला देवी मन्दिर  (Jhandewala Devi Mandir) में कल सावन मास की शिवरात्री (Sawan Month Shivratri) के दिन भी भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया गया। कल विशेष रूप से ऊपर व नीचे प्राचीन गुफा वाले शिवालय में भक्तों नें बडी श्रद्धा के साथ पूजन किया। 


प्राचीन गुफा वाले शिवालय में केवल उन्हीं भक्तों द्वारा अभिषेक व पूजन करवाया गया, जिन्होंनें इसकी पहले से बुकिंग करवा रखी थी। ऊपर नए शिवालय में प्रात: से ही भक्त भारी संख्या मे शिवलिंग पर दूध व जल चढ़ा रहे थे और यह क्रम सारा दिन चलता रहा। बहुत कम कावडियों ने मंदिर में गंगाजल चढ़ाया।


सावन मास के पहले सोमवार से अंतिम सोमवार तक प्रति सोमवार व शिवरात्री पर गुफा वाले शिवालय में पांच बार रूद्राभिषेक किया जा रहा है।


आज भी सारा दिन मंदिर में जल व दूध चढाने भक्तआते रहे और ऊपर वाले शिवालय  में जल चढ़ाते रहे। हजारों शिव भक्तों ने जल व दूध से अभिषेक किया। भक्तों की सहायता व मार्गदर्शन के लिये मंदिर के सेवादार सारा दिन डटे रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

If you have and doubts. Please Let Me Know

Blogger द्वारा संचालित.