Shardiya Navratri 2022: झण्डेवाले मंदिर में हुई आज सर्वकष्ट हरने वाली देवी "माँ कालरात्रि" की पूजा-अर्चना
Shardiya Navratri 2022 |
आज रविवार व गांधी जयंती की छुट्टी होने के कारण मंदिर में सारा दिन भक्तों की अपार भीड रही। मंदिर परिसर सारा दिन माँ के जयकारों से गूंजता रहा।
प्रात 4:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक के सारे कार्यकर्मों का सीधा प्रसारण झण्डेवाला देवी मंदिर यूट्यूब चैनल व फेसबुक पर किया गया l
आज मंदिर में विभिन्न मंडलियों द्वारा मंदिर के प्रांगण में माँ भगवती का गुणगान किया गया ।
कल माँ के आठवें स्वरूप “माँ महागौरी’’ की पूजा अर्चना की जायेगी l रात्री 9:00 जागरण ज्योत प्रचंड की जायेगी जिस के बाद जागरण आरंभ होगा।
अतिरिक्त प्रबंधक
(रवींद्र गोयल)
कोई टिप्पणी नहीं
If you have and doubts. Please Let Me Know