Venus Transit in scorpio 2022: शुक्र आज करेंगे वृश्चिक राशि में प्रवेश, ठंड बढ़ने और बारिश की रहेगी संभावना
|
शुक्र के राशि परिवर्तन से अष्टलक्ष्मी राजयोग भी बन रहा है। अष्टलक्ष्मी राजयोग का तीन राशियों पर महत्वपूर्ण प्रभाव रहेगा। हालांकि अष्टलक्ष्मी राजयोग का सभी राशियों पर प्रभाव रहेगा। इसका असर अगले 23 दिनों तक रहेगा। इसका प्रभाव देश-दुनिया पर पड़ेगा। शुक्र का असर मौसम और देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा। ये पांच दिसंबर तक इस राशि में रहेगा।
Venus Transit in scorpio 2022: 10 अंश के अंतर पर अस्त होता है शुक्र
ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि जिस प्रकार किसी भी ग्रह का सूर्य के नजदीक आना उसे अस्त कर सकता है, ठीक उसी प्रकार जब शुक्र ग्रह का गोचर होता है और वह किसी विशेष स्थिति में सूर्य के इतना समीप आ जाता है कि उन दोनों के मध्य 10 अंश का ही अंतर रह जाता है तो शुक्र ग्रह अस्त हो जाता है। ऐसी स्थिति में शुक्र के मुख्य कारक तत्वों में कमी आ जाती है और वह अपने शुभ फल देने में कमी कर सकता है।
प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि उसके जीवन में स्नेह और प्रेम बरकरार रहे और सभी प्रकार के सुख उसे प्राप्त होते रहें। इसके लिए शुक्र ग्रह का मजबूत होना अति आवश्यक है। शुक्र एक कोमल ग्रह है और सूर्य एक क्रूर ग्रह। इसलिए जब शुक्र अस्त होता है तो उसके शुभ परिणामों की कमी हो जाती है और ऐसे में व्यक्ति कई प्रकार के सुखों से वंचित हो सकता है।
Venus Transit in scorpio 2022: भौतिक सुख-सुविधाएं देने वाला ग्रह
ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को भौतिक सुख, वैवाहिक सुख, भोग-विलास, शोहरत, कला, प्रतिभा, सौन्दर्य, रोमांस और फैशन-डिजाइनिंग आदि का कारक माना जाता है। शुक्र वृषभ और तुला राशि का स्वामी होता है और मीन इसकी उच्च राशि है, जबकि कन्या इसकी नीच राशि कहलाती है।
Venus Transit in scorpio 2022: 20 नवंबर को होगा शुक्र उदय
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि वर्तमान समय में शुक्र का तारा अस्त चल रहा है। शुक्र अस्त बीते दो अक्टूबर से है। शुक्र का तारा 20 नवंबर को उदय होगा। इसी के चलते अभी शादियों के शुभ मुहूर्त की तिथि नहीं है।
20 नवंबर को शुक्र उदय होने के बाद शादियों की शुभ तिथियां शुरू होगी। इस वर्ष नवंबर-दिसंबर में 12 दिन शादियां होगी। 16 से दिसंबर से खरमास शुरू हो जाएगा। इस दौरान शादियां बंद रहेगी। नए साल में शादियों की शुरुआत 14 जनवरी मकर संक्रांति के बाद होगी।
Venus Transit in scorpio 2022: ठंड बढ़ने और बारिश की संभावना
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि शुक्र के राशि परिवर्तन से ठंड बढ़ने और बारिश की संभावना, सोने-चांदी और अन्य धातुओं की कीमत में उतार-चढ़ाव होने के योग बन रहे हैं। इस ग्रह के राशि बदलने से देश के कुछ हिस्सों में तेज बारिश और कुछ जगहों पर उमस और कम बारिश होगी।
धान, अनाज, कपड़े, भौतिक सुविधाएं और खाने-पीने की चीजों की कीमतें भी बढ़ सकती है। इसके साथ ही राजनीति में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। प्राकृतिक आपदा की भी आशंका है।
Venus Transit in scorpio 2022: नौ राशियों के लिए शुभ समय
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि शुक्र के राशि परिवर्तन से मेष, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर और मीन राशि वाले लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा। इन नौ राशि वाले लोगों के धन और वैभव के रास्ते खुलेंगे। शुक्र का गोचर इन राशि वालों के आर्थिक, पारिवारिक और करियर में खुशियां आ सकती हैं। वहीं अन्य लोगों पर इस ग्रह का मिला-जुला असर रहेगा।
Venus Transit in scorpio 2022: ज्योतिष में अस्त शुक्र ग्रह
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को शुभ ग्रह माना गया है। जिन जातकों की कुंडली में शु्क्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है उनके जीवन में सुख,समृद्धि, रोमांस और भोग विलासिता की कोई कमी नहीं होती है। शु्क्र ग्रह को भोर और सांझ का तारा कहा जाता है।
ज्योतिष में अस्त शुक्र का मतलब होता है कि जब शुक्र सूर्य के बेहद ही नजदीक आ जाता है, इस कारण से शुक्र की क्षमता सूर्य के प्रभाव के कारण थोड़े दिनों के लिए क्षीण हो जाती है। शुक्र ग्रह करीब 23 दिनों में एक से दूसरी राशि में परिवर्तन करते हैं। शुक्र ग्रह का संबंध धन की देवी लक्ष्मी से होता है। ऐसे में जिन जातकों की कुंडली में शु्क्र की स्थिति कमजोर होती है उन्हें ज्योतिषाचार्य शुक्रवार का व्रत रखने की सलाह देते हैं।
Venus Transit in scorpio 2022: शुक्र के उपाय
विश्वविख्यात भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि मां लक्ष्मी अथवा मां जगदम्बा की पूजा करें। भोजन का कुछ हिस्सा गाय, कौवे और कुत्ते को दें। शुक्रवार का व्रत रखें और उस दिन खटाई न खाएं। चमकदार सफेद एवं गुलाबी रंग का प्रयोग करें। श्री सूक्त का पाठ करें। शुक्रवार के दिन सफेद वस्त्र, दही, खीर, ज्वार, इत्र, रंग-बिरंगे कपड़े, चांदी, चावल इत्यादि वस्तुएं दान करें।
कोई टिप्पणी नहीं
If you have and doubts. Please Let Me Know