Header Ads

नए साल के पहले दिन 70000 से ज्यादा लोगों ने किए मां झण्डेवाली के दर्शन

More than 70000 people visited Maa Jhandewali on the first day of new year


नववर्ष के पहले दिन मंदिरों में भक्तों का तांता लग जाता है और ऐसा ही कुछ दिल्ली के झण्डेवालान मंदिर में देखने को मिला। जहां भारी संख्या में लोग मां झण्डेवाली के दर्शनों के लिए आए। जिसके लिए मंदिर में भी व्यापक प्रबंध किए गए थे। 


आज सुबह जैसी ही  पांच बजे मंदिर के पट खोले गए, वैसे ही आपार जनसमूह मां के जय-जयकार करते हुए मंदिर में प्रवेश करने लगा। 

एक अनुमान के अनुसार अभी तक लगभग 70000 भक्त मां के दर्शन कर चुके हैं और अभी भी लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई है। मंदिर के बंद होने के समय रात साढ़े नौ बजे है। ऐसे में उम्मीद है कि अभी और भी भक्त मां दर्शनों के लिए आएंगे। 



मां के दर्शनों के लिए तीन लाईनों के द्वारा भवन तक पहुंचा जा सकता है। इसके अलावा अन्य तीन द्वार भी प्रवेश के लिए बनाए गए हैं। जहां से विशेष कयू-आर कोड द्वारा  मंदिरें प्रवेश दिया जा रहा है। 


भारी भीड़ के कारण सुचारू व्यवस्था के बावजूद लाईनों मां के दर्शनों के लिए काफी समय लग रहा है। जो करीब एक से डेढ़ घंटे का समय है। इसके अलावा मां के दर्शनों के बाद भक्तों को निकासी द्वार पर प्रसाद भी दिया जा रहा है। 




कोई टिप्पणी नहीं

If you have and doubts. Please Let Me Know

Blogger द्वारा संचालित.