Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Hariyali Teej 2024: झण्डेवाला देवी मंदिर में धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज का त्योहार


hariyali teej 2024 hariyali teej festival celebrated with pomp in jhandewala devi mandir
Hariyali Teej 2024

Hariyali Teej 2024: झण्डेवाला देवी मन्दिर (Jhandewala Devi Mandir) में हरियाली तीज के उत्सव (Hariyali Teej Utsav) पर भव्य रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। 


किसी विशेष कारणवश हरियाली तीज उत्सव मंदिर में 7 अगस्त के स्थान पर आज धूमधाम से मनाया गया। हर बार की भांति इस बार भी प्रात: 10 बजे से 2 बजे तक उपस्थित महिलाओं को मंदिर की ओर से मेहंदी लगाने का प्रबंध किया गया और झूले भी लगाए गए थे। 

महिलाओं में झूले झूलने का बहुत उत्साह था और साथ ही उन्होंने मेहंदी भी लगवाई। इस अवसर पर बृजरस अनुरागी पूर्णिमा दीदी (पूनम दीदी) ने अपनी मधुर वाणी से भजन गाकर उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


यह कार्यक्रम 2 बजे से सांय 5 बजे तक चला। वहीं बाद में उपस्थित सभी को प्रसाद वितरण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ