Header Ads

Tulsi Vivah Ki Puja Vidhi: यहां जानें तुलसी विवाह की संपूर्ण पूजा विधि

tulsi vivah ki puja vidhi tulsi vivah puja kaise kare tulsi vivah pujan vidhi
Tulsi Vivah Ki Puja Vidhi

Tulsi Vivah Ki Puja Vidhi: तुलसी विवाह पवित्र तुलसी के पौधे और भगवान विष्णु (Lord Vishnu) का पवित्र विवाह है। हिंदू पंचांग के अनुसार यह उत्सव कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को मनाया जाता है। माना जाता है कि जिस घर में भी तुलसी विवाह करके माता तुलसी की पूजा (Mata Tulsi Ki Puja) की जाती है, उस घर में कभी भी किसी चीज की कमीं नहीं होती है और उस व्यक्ति का घर हमेशा धन, धान्य से भरा रहता है।

यदि आप भी तुलसी विवाह पर माता तुलसी की पूजा करना चाहते हैं। लेकिन आपको इसकी पूजा विधि के बारे में नहीं पता है तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं तुलसी विवाह की पूजा विधि पर एक नजर।

तुलसी विवाह पूजा विधि (Tulsi Vivah Puja Vidhi) 

1.तुलसी विवाह के दिन सबसे पहले सूर्योदय से पहले उठें। इसके बाद स्नान करके साफ वस्त्र धारण करें और व्रत का संकल्प लें। 

2.तुलसी विवाह के दिन तुलसी के पौधे को लाल चुनरी ओढ़ाएं।

3.इसके बाद तुलसी के पौधे पर श्रृंगार की वस्तुएं चढ़ाएं। इसके बाद पत्थर रूपी शालिग्राम को तुलसी के पौधे के साथ स्थापित करें।

4.शालिग्राम को स्थापित करने के बाद तुलसी के पौधे का विधिवत की पंडित जी से विवाह कराएं।

5. तुलसी विवाह में तुलसी के पौधे और शालिग्राम की सात परिक्रमा कराएं और अंत में तुलसी जी की आरती गाएं।


कोई टिप्पणी नहीं

If you have and doubts. Please Let Me Know

Blogger द्वारा संचालित.