Header Ads

Sapne Mein Hathi Dekhna: सपने में हाथी देखना देता है जीवन के कौन से बड़े लाभ, जाने यहां

 


swapna shastra sapne mein hathi dekhna elephant dream meaning in hindi
Sapne Mein Hath Dekhna

Sapne Mein Hathi Dekhna-Swapna Shastra: हाथी (Elephant) को शुभता और समृद्धि का सूचक माना जाता है। सपने में हाथी देखना वैसे तो एक बहुत अच्छा सपना (Sapna) माना जाता है। जिसे देखने वाले व्यक्ति को जीवन में कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं। लेकिन कुछ अवस्थाओं में हाथी को देखना (Hathi Ko Dekhna) अशुभ भी माना गया है तो चलिए जानते हैं कैसा होता है सपने में हाथी को देखना शुभ या अशुभ (Sapne Mein Hathi Dekhna Shubh ya Ashubh)

सपने में हाथी देखना (Sapne Mein Hathi Dekhna)

सपने में हाथी देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार शुभ और अशुभ दोनों ही तरह का माना जाता है। यदि आप सपने में खड़ा हुआ हाथी देखते हैं तो आपके परिवार या कार्यक्षेत्र में किसी तरह की कोई परेशानी आ सकती है। वहीं यदि आप हाथी को चलते हुए देखते हैं तो इस सपने के अनुसार आपका कोई रूका हुआ कार्य फिर से चल सकता है। इसलिए सपने में हाथी देखना शुभ और अशुभ दोनों तरह का माना जाता है। 

Also Read: स्वप्न शास्त्र: सपने में बकरी को देखना शुभ या अशुभ,जानें यहां

सपने में हाथी की सवारी करना (Sapne Mein Hathi Ki Sawari Karna)

यदि आप सपने में स्वंय को हाथी की सवारी (Hathi Ki Sawari) करते हुए देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना एक शुभ और अच्छा सपना माना जाता है। यह सपना सुख और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इसके साथ ही आने वाले समय में आपको यश, वैभव  कीर्ति,धन और मान- सम्मान की प्राप्ति भी हो सकती है।इसलिए सपने में हाथी की सवारी करना बहुत ही शुभ और अच्छा सपना माना जाता है।

सपने में हाथी और हथिनी के जोड़े को देखना (Sapne Mein Hathi Aur Hathni Ka Joda Dekhna)

अगर आप सपने में हाथी और हथिनी (Hathi or Hathni) के जोड़े को देखते हैं तो यह सपना भी आपके लिए बहुत ही शुभ है। इस सपने के अनुसार आपके दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी। यदि आपके दांपत्य जीवन में किसी तरह का कोई तनाव चल रहा था तो वह इस समय में समाप्त हो जाएगा और आपका अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम बढ़ेगा। इसलिए सपने में हाथी और हथिनी को एक साथ देखना भी बहुत शुभ माना जाता है।

Also Read: स्वप्न शास्त्र : सपने में नहाना देता है भविष्य के ये संकेत, आप भी जानें

सपने में हाथिनी को देखना (Sapne Mein Hathni Ko Dekhna)

यदि आप सपने में केवल हथिनी को ही देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना भी एक अच्छा सपना माना जाता है। इस सपने के अनुसार यदि आप पुरुष हैं तो आपका किसी महिला के साथ वहीं यदि आप कोई महिला हैं तो आपका किसी पुरुष के साथ प्रेम प्रसंग चल सकता है। इसलिए सपने में केवल हथिनी को देखना प्रेम प्रसंग की ओर इशारा करता है। 

सपने में हाथी के दांत देखना (Sapne Mein Hathi Ke Dant Dekhna)

अगर आप सपने में हाथी के दांत देखते हैं तो यह सपना भी एक शुभ और सकारात्मक सपना माना गया है। हाथी के दांतो को स्वप्न शास्त्र के अनुसार धन का प्रतीक माना गया है। यदि आप सपने में हाथी के दोनों दांतो को देखते हैं तो आपके आने वाले समय में धन की प्राप्ति हो सकती है। जिसकी वजह से आपकी आर्थिक स्थिति में भी मजबूती आएगी। इसलिए सपने में हाथी के दांत देखना भी एक शुभ और अच्छा सपना माना जाता है। 

सपने में हाथी के बच्चे देखना (Sapne Mein Hathi Ke Bacche Dekhna)

सपने में हाथी का बच्चा देखना एक शुभ सपना माना जाता है। जिसके अनुसार आने वाले समय में आने वाले समय में आपको खुशियों की प्राप्ति होगी। इसके साथ ही आपको आने वाले समय में कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। इसके अलावा यह सपना बताता है कि आने वाले समय में आपके जीवन में सुख और समृद्धि आएगी। इसलिए सपने में हाथी के बच्चे को देखना एक बहुत ही शुभ और सकारात्मक सपना माना जाता है।



कोई टिप्पणी नहीं

If you have and doubts. Please Let Me Know

Blogger द्वारा संचालित.