Header Ads

Sapne Mein Kutta Dekhna : सपने में कुत्ता देखना देता है कई प्रकार के लाभ, आप भी जानें

Swapna Shastra Sapne Mein Kutta Dekhna In Hindi Dog Dream Meaning
Sapne Mein Kutta Dekhna

Sapne Mein Kutta Dekhna-Swapna Shastra:
सपने में कुत्ता देखना (Sapne Me Kutta Dekhna) यह एक आम सपना होता है। जो लगभग हर किसी व्यक्ति को आता है। लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना (Sapna) इस सपने के परिणाम आपके जीवन पर शुभ और अशुभ दोनों तरह के पड़ सकते हैं। ऐसे में यदि आप इस तरह का सपना (Dreams) देखते हैं तो आपको इस सपने का अर्थ (Meaning of Dreams) अवश्य ही जान लेना चाहिए, तो चलिए जानते हैं कैसा होता है सपने में कुत्ता देखना (Sapne Mein Kutta Dekhna Kaisa Hota Hai)

Also Read: Swapna Shastra: जानिए कैसा होता है सपने में बिंदी देखना, शुभ या अशुभ

सपने में कुत्ता देखना (Sapne Mein Kutta Dekhna)

अगर आप सपने में कुत्ता देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह बहुत ही शुभ सपना माना जाता है। इस सपने के अनुसार आने वाले समय में आपकी अपने किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है। जिससे मिलकर आपको काफी खुशी भी होगी। इतना ही नहीं उस दोस्त से मिलकर आपको किसी तरह का कोई लाभ  भी हो सकता है। इसलिए सपने में कुत्ता देखना बहुत ही शुभ माना जाता है।

सपने में  कुत्ते को भागते हुए देखना (Sapne Mein Kutte Ko Bhagte Hue Dekhna)

यदि आप सपने में किसी कुत्ते को भागते हुए देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना भी एक बहुत शुभ सपना माना जाता है। इस सपने के अनुसार आपको आपके द्वारा की गई मेहनत का उचित फल प्राप्त हो सकता है। अगर आप अपने काम में बहुत अधिक मेहनत करते हैं तो आपको जल्द ही इसका फल प्राप्त होने वाला है। इसलिए सपने में कुत्ते को भागते हुए देखना भी बहुत शुभ सपना माना जाता है। 

सपने में कुत्ते का काटना (Sapne Me Kutte Ka Katna)

अगर सपने में देखते हैं कि कोई कुत्ता आपको काट रहा है तो यह सपना आपके लिए भी शुभ सपना नहीं है। इस सपने के अनुसार आप जिन परेशानियों से गुजर रहे हैं उसमें अभी आपको किसी भी प्रकार का कोई सुधार प्राप्त नहीं होगा और यदि आप किसी परेशानी में नहीं हैं तो आपको किसी तरह की कोई परेशानी आने वाले समय में हो सकती है।इसलिए यदि आप इस तरह का कोई सपना देखते हैं तो आपको संयम से काम लेना चाहिए।

Also Read: स्वप्न शास्त्र : सपने में छिपकली देखना शुभ या अशुभ,जानें यहां

सपने में कुत्ते के बच्चे को देखना (Sapne Me Kutte Ka Bachha Dekhna)

सपने में कुत्ते का बच्चा देखना (Sapne Mein Kutte Ka Bachha Dekhna) स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना एक बहुत ही शुभ और सकारात्मक सपना माना जाता है और यह सपना बहुत ही कम लोगों को आता है। सपने में कुत्ते का पिल्ला देखना अच्छे समय का सूचक माना जाता है। इस सपने के अनुसार आने वाले समय में आपकी सभी परेशानियां समाप्त हो जाएंगी। इतना ही नहीं यह सपना धन लाभ की ओर भी इशारा करता है।

सपने में कुत्ते को लड़ते हुए देखना (Sapne Me Kutte Ko Ladte Dekhna)

यदि आप सपने में कुत्तों को लड़ते हुए देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना आपके लिए एक अशुभ सपना है। इस सपने के अनुसार आने वाले समय में आपको किसी करीबी से विश्वासघात मिल सकता है। आपका यह करीबी परिवार या रिश्तेदारी में भी हो सकता है। इस समय में आपके मान-सम्मान में भी कमीं आ सकती है। इसलिए यदि आप इस तरह का कोई सपना देखते हैं तो आपको पहले से ही सावधान हो जाना चाहिए।  

सपने में बहुत सारे कुत्ते देखना (Sapne Mein Bahut Sare Kutte Dekhna)

सपने में बहुत सारे कुत्ते देखना एक अशुभ सपना माना जाता है। जिसके अनुसार आने वाले समय में आपको अपने गुप्त शत्रुओं के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए यदि आप इस तरह का कोई भी सपना देखते हैं तो आपको पहले से ही सावधान हो जाना चाहिए। क्योंकि स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra) के अनुसार यह सपना बिल्कुल भी अच्छा सपना नहीं माना जाता है।


कोई टिप्पणी नहीं

If you have and doubts. Please Let Me Know

Blogger द्वारा संचालित.