Header Ads

स्वप्न शास्त्र: सपने में आपने भी देखा है तो खून तो जानें इसके शुभ और अशुभ परिणाम

swapna shastra sapne mein khoon dekhna blood dream
Sapne Mein Khoon Dekhna


Swapna Shastra-Sapne Me Khoon Dekhna: सपने में खून देखना (Blood in Dreams)। आम जिंदगी में यदि हम खून देखते हैं तो डर जाते हैं। लेकिन यही खून जब हम सपने में देखते हैं तो इसके कई मतलब होते हैं जो शुभ और अशुभ दोनों तरह के होते हैं। जिसे समझने में स्वप्न शास्त्र हमारी मदद करता है तो चलिए जानते हैं कैसा होता है सपने में खून देखना शुभ या अशुभ (Sapne Mein Khoon Dekhna Shubh Ya Ashubh)

सपने में खून देखना (Sapne Mein khoon Dekhna)

सपने में खून देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार एक बहुत ही शुभ सपना माना जाता है। इस सपने के अनुसार आने वाले समय में आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आपको कहीं से धनलाभ हो सकता है। इसके अलावा यह सपना आपकी सुख और समृद्धि के बढ़ने की ओर इशारा करता है। इसलिए सपने में खून देखना एक बहुत ही शुभ और अच्छा सपना माना जाता है। 

ये भी पढ़ें- स्वप्न शास्त्र: सपने में मां काली को देखने से मिलते हैं ये अद्भुत लाभ, आप भी जानें

सपने में खून पीना (Sapne Me Khoon Pina)

यदि आप सपने में स्वंय को खून पीते हुए देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना एक बहुत ही अशुभ सपना माना जाता है। इस सपने के अनुसार आने वाले समय में आपको किसी प्रकार का कोई धोखा मिल सकता है। जिसकी वजह से आपको धनहानि हो सकती है। इसलिए आपको पहले से ही सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि सपने में खून पीना एक बहुत ही अशुभ सपना माना जाता है। 

सपने में खुद को खून से लथपथ देखना (Sapne Mein Khud Ko Khoon Se Latpat Dekhna)

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में स्वंय को खून से लथपथ देखना एक बहुत ही शुभ सपना माना जाता है। इस सपने के अनुसार आने वाले समय में आपको जमींन या जायदाद मिल सकती है। इसके अलावा यह सपना किसी बड़ी धन संपदा मिलने की ओर भी इशारा करता है। यह सपना देखने पर ऐसे धन की प्राप्ति होती है। जिसके लिए आप ने मेहनत न की हो

ये भी पढ़ें- स्वप्न शास्त्र: जानिए कैसा होता है सपने में पैसा देखना, शुभ या अशुभ

सपने में शरीर से खून बहता देखना (Sapne Mein Sharir Se Khoon Bahate Dekhna)

अगर आप सपने में खुद के शरीर से खून को बहता हुआ देखते हैं तो यह सपना एक अशुभ सपना माना जाता है। इस सपने के अनुसार आने वाले समय में आपके परिवार में बीमारी का आगमन हो सकता है। परिवार के किसी सदस्य को कोई बीमारी हो सकती है। यदि आपके परिवार में कोई पहले से ही बीमार है तो उसकी यह परेशानी आने वाले समय में बढ़ सकती है।

सपने में खून खराबा देखना (Sapne Mein Khoon kharaba Dekhna)

यदि आप सपने में खून खराबा होते हुए देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना एक बहुत ही शुभ सपना माना जाता है। यह सपना आपके सौभाग्य में वृद्धि की ओर इशारा करता है। इस सपने के अनुसार आपको आने वाले समय में भाग्य का पूर्ण साथ मिलेगा और आपको जीवन की सभी सुख सुविधाओं की प्राप्ति होगी। इसलिए सपने में खून खराबा देखना बहुत ही शुभ और अच्छा सपना माना जाता है।




कोई टिप्पणी नहीं

If you have and doubts. Please Let Me Know

Blogger द्वारा संचालित.