Header Ads

Mercury Transit In Aries 2021: बुध का मेष राशि में गोचर,इन 5 पांच राशियों के जातको को मिलेगा जबरदस्त लाभ

mercury transit in aries 2021 mercury transit 14 apr 2021 to 1 may 2021 mercury transit 2021 effects
Mercury Transit In Aries 2021

 

Mercury Transit In Aries 2021: बुध को नवग्रहों में राजकुमार की संज्ञा दी गई है। बुध इस समय में अपनी नीच राशि मीन में गोचर कर रहा है। लेकिन अब 16 अप्रैल 2021 को शुक्रवार के दिन रात 9 बजकर 5 मिनट पर बुध देव मेष राशि में गोचर करने जा रहा है। जो 1 मई 2021 तक मेष राशि में स्थित रहेंगे और इसके बाद अपनी मित्र राशि वृषभ में प्रवेश कर जाएंगे मेष राशि को बुध की शत्रु राशि माना जाता है। लेकिन बुध यहां पर बुध अपने मित्र सूर्य के साथ करेंगे। जिसकी वजह से कुछ राशियों के जातको को इसके शुभ तो कुछ राशियों के जातको के इसके अशुभ परिणाम प्राप्त हो सकते हैं तो चलिए जानते हैं कैसा रहेगा सभी 12 राशियों के जातको के लिए बुध का मेष राशि में गोचर  

मेष राशि

मेष राशि के जातको के लिए बुध का यह गोचर पहले भाव यानी लग्न भाव में होने जा रहा है। बुध के इस गोचर के कारण आपके अंदर आत्मविश्वास बढ़ेगा। जिसकी वजह से आप अपने सभी कामों को पूरी मेहनत से करने की कोशिश करेंगे। इस समय में आपको अपने छोटे भाई बहनों का भी सहयोग प्राप्त होगा। इस समय में आपके वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी। जीवनसाथी के साथ चल रहा विवाद इस समय में समाप्त होगा। लेकिन स्वास्थय के दृष्टिकोण से बुध का यह गोचर आपके लिए ठीक नहीं कहा जा सकता। इसलिए आपको इस समय में अपने स्वास्थय की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए। वहीं इस समय में आपको अपने शत्रुओं से भी सावधान रहना चाहिए। क्योंकि इस समय में आपको आपके शत्रु नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं।

Also Read: Chaitra Navratri 2021 Kab Hai: चैत्र नवरात्रि 2021 कब है, जानिए घटस्थापना का शुभ मुहूर्त,महत्व और मां दुर्गा की पूजा विधि

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातको के लिए बुध का यह गोचर बारहवें भाव में होने जा रहा है। बारहवें भाव में बुध का गोचर होने के कारण इस समय में आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है। संभवत: आपका यह धन परिवार या फिर आपकी संतान पर हो सकता है। आप इस समय में किसी यात्रा पर भी धन खर्च कर सकते हैं। यदि आप विद्यार्थी हैं और पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहते हैं तो बुध का यह गोचर आपके लिए काफी शुभ है।क्योंकि इस समय में आप पढ़ाई के लिए विदेश जा सकते हैं। वहीं यदि आप प्रेम संबंधों में हैं तो इस समय में आपका खर्च आपके प्रेमी पर भी हो सकता है। वैसे इस समय में वृषभ राशि के जातको को अपने शत्रुओं से छुटकारा मिलेगा। लेकिन फिर भी आपको व्यर्थ के वाद विवाद से बचना चाहिए।

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातको के लिए बुध का यह गोचर ग्यारहवें भाव में होने जा रहा है। ग्यारहवें भाव में बुध का यह गोचर आपके लिए काफी शुभ रहेगा। यदि आप नौकरी करते हैं तो इस समय में आपकी आय में वृद्धि हो सकती है। वहीं यदि आप व्यापार करते हैं तो इस समय में आपको व्यापार में लाभ प्राप्त हो सकता है।आपको इस समय में अपने जीवनसाथी से भी किसी तरह का कोई लाभ प्राप्त हो सकता है। इस समय में आपके पारिवारिक सुख बढ़ेंगे। जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मधुर होंगे। वहीं इस राशि के जो शादीशुदा जातक संतान प्राप्ति की कोशिश कर रहे थे उन्हें इस समय में सफलता प्राप्त हो सकती है। वहीं मिथुन राशि के जो जातक प्रेम संबंधों में हैं उनके भी अपने प्रेमी के साथ संबंध मधुर होंगे।

कर्क राशि 

कर्क राशि के जातको के लिए बुध का यह गोचर दशम भाव में होने जा रहा है। दशम भाव में बुध का गोचर होने के कारण आपको इस समय में अपने कार्यस्थल पर सम्मान की प्राप्ति हो सकती है। यदि आप नौकरी करते हैं तो आपको अपने उच्च अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। लेकिन इस समय में आप पर काम का बोझ बढ़ सकता है। इस समय में आपकी अपने काम की वजह से यात्राएं भी हो सकती है।जिसकी वजह से आप कुछ परेशान हो सकते हैं।  पारिवारिक दृष्टिकोण से बुध का यह गोचर आपके लिए काफी शुभ है। इस समय में आपके पारिवारिक सुखों में बढ़ोतरी होगी। वहीं इस समय में आपका अपने परिवार पर कुछ खर्चा भी हो सकता है। 

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातको के लिए बुध का यह गोचर नवम भाव में होने जा रहा है। नवम भाव में बुध का गोचर होने के कारण आपको अपने भाग्य का पूर्ण साथ मिलेगा। बुध का यह गोचर न केवल आपके लिए बल्कि आपके भाई बहनों के लिए भी रहेगा। इस समय में आपके भाई बहनों को भी किसी कार्य सफलता प्राप्त हो सकती है और आपको भी अपने भाई बहनों का पूर्णँ सहयोग प्राप्त होगा। इस समय में आपके पराक्रम में भी वृद्धि होगी। साथ ही आपकी कुछ यात्राएं भी इस समय में हो सकती है। यदि संभव हो तो इस समय में टालने का ही प्रयास करें। लाभ के कई अवसर आपको इस समय में प्राप्त होंगे। यदि आप नौकरी करते हैं तो आपकी सैलरी बढ़ सकती है और यदि आप व्यापार करते हैं तो आपके व्यापार का विस्तार हो सकता है। 

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातको के लिए बुध का यह गोचर अष्टम भाव में होने जा रहा है। अष्टम भाव में बुध का गोचर होने के कारण आपको इस समय में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।इस समय में आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए नहीं तो आप व्यर्थ के वाद विवाद में फंस सकते हैं। कार्यस्थल पर भी आपको इस समय में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अपने उच्च अधिकारियों से इस समय में किसी तरह की बहस बिल्कुल भी न करें। स्वास्थय के लिहाज से भी बुध का यह गोचर आपके लिए ठीक नहीं कहा जा सकता। इसलिए स्वास्थय की और विशेष ध्यान दें। इस समय में आपको दांतो से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है। वैसे इस समय में आपको अपने ससुराल से धन प्राप्त हो सकता है।

Also Read: स्वप्न शास्त्र: सपने में आप ने भी देखी है चुड़ैल तो हो जाइए सावधान, मिल सकते हैं आपको ये परिणाम

तुला राशि 

तुला राशि के जातको के लिए बुध का यह गोचर सप्तम भाव में होने जा रहा है। संप्तम भाव में बुध का गोचर होने के कारण आपके जीवनसाथी को इस समय मे स्वास्थय संबंधी परेशानियां हो सकती हैं या फिर आपका धन अपने जीवनसाथी पर खर्च हो सकता है। वैसे इस समय में आपके जीवनसाथी का पराक्रम बढ़ा रहेगा। इस समय में आप किसी भी काम बहुत ही सोच समझकर ही करेंगे। तुला राशि के जो जातक व्यापार करते हैं उनके लिए बुध का यह गोचर काफी शुभ रहेगा उन्हें इस समय में धनलाभ हो सकता है। लेकिन इस समय में आपको अपने गुप्त शत्रुओं से भी सावधान रहना चाहिए। यदि आप कुंवारे हैं और शादी करना चाहते हैं तो बुध के इस गोचर के कारण आपका विवाह हो सकता है। 

 वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि के जातको के लिए बुध का यह गोचर छठे भाव में होने जा रहा है। छठे भाव में बुध का यह गोचर आपके स्वास्थय के लिहाज से ठीक नहीं कहा जा सकता। इस समय में आपको स्वास्थय संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपको इस समय में अपने शत्रुओं से भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन सूर्य और बुध की युति होने के कारण आपके शत्रु आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे। वैसे इस राशि के जो जातक नौकरी करते हैं उनके लिए लाभ के अवसर बनेंगे। आपका इस समय में खर्च भी अधिक हो सकता है। इसलिए सोच समझकर ही धन को खर्च करें। यदि आपका कोई कोई कोर्ट चल रहा है तो आपको उसमे भी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

धनु राशि

धनु राशि के जातको के लिए बुध का यह गोचर पंचम भाव में होने जा रहा है। पंचम भाव में बुध का यह गोचर आपके लिए शुभ रहेगा। इस समय में आपको आपके कार्यक्षेत्र में लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे। यदि आप नौकरी करते हैं तो इस समय में आपकी आय में वृद्धि होगी। वहीं इस राशि के जो जातक व्यापार करते हैं उन्हें भी इस समय में अपने व्यापार में लाभ प्राप्त हो सकता है। यदि आप विद्यार्थी  हैं तो बुध का यह गोचर आपके लिए काफी शुभ है। इस समय में आप नई-नई चीजें सीखने का प्रयास करेंगे। वहीं शादीशुदा जातको को भी इस समय में अपनी संतान की और से मान-सम्मान प्राप्त होगा। लेकिन इस राशि के जो लोग प्रेम संबंधों में हैं उनका प्रेमी इस समय में कुछ चंचल स्वाभाव का हो सकता है। जिसकी वजह से आपको कई बार अपने प्रेमी का यह व्यवहार परेशान भी कर सकता है। 

मकर राशि 

मकर राशि के जातको के लिए बुध का यह गोचर चतुर्थ भाव में होने जा रहा है। चतुर्थ भाव में बुध का गोचर होने के कारण इस समय में आपके पारिवारिक सुखों में कुछ कमीं देखी जा सकती है। इस समय में आपकी माता जी को भी सेहत से जुड़ी कोई समस्या हो सकता है। लेकिन बुध का यह गोचर आपके कार्यक्षेत्र के लिए अच्छा कहा जा सकता है। इस समय में आपको अपने कार्यस्थल पर मान- सम्मान की प्राप्ति होगी। वहीं इस समय में आपको प्रमोशन भी प्राप्त हो सकता है। प्रॉपर्टी संबंधी कोई विवाद इस समय में आपको परेशान कर सकता है। इसलिए इस समय में न तो प्रॉपर्टी खरीदें और न हीं कोई प्रॉपर्टी बेंचे। वैसे इस समय में आपका परिवार और आपका भाग्य आपका पूरी तरह से साथ देगा।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातको के लिए बुध का यह गोचर तीसरे भाव में होने जा रहा है। तीसरे भाव में बुध का यह गोचर आपके पराक्रम में वृद्धि करेगा। भाग्य का इस समय में आपको पूर्णत: साथ मिलेगा। इस समय में आपकी कुछ यात्राएं भी हो सकती हैं। लेकिन इस समय में आपके छोटे भाई बहनों को किसी तरह की परेशानी का सामना कर पड़ृ सकता है। यदि आप विद्यार्थी हैं तो इस समय में आपको अपने पढ़ाई पर अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। यदि आप लेखन या फिर टूर एंड ट्रेवल्स के कार्यों से जुड़ें हुए हैं तो इस समय में आपको अधिक लाभ प्राप्त हो सकता है। मित्रों के साथ इस समय में आपका कोई वाद विवाद हो सकता है। इसलिए मित्रों के साथ वाद विवाद से बचने की कोशिश करें। वैसे बुध और सूर्य के तीसरे भाव में एक साथ होने पर आपके जीवनसाथी को किसी तरह का कोई लाभ प्राप्त हो सकता है।

मीन राशि 

मीन राशि के जातको के लिए बुध का यह गोचर दूसरे भाव में होने जा रहा है। बुध के दूसरे भाव में गोचर में सूर्य के साथ गोचर करने के कारण इस समय में आपकी वाणी में कटूता आ सकती है। लेकिन फिर भी आप दूसरों से अपने कामों को निकालने में सफल रहेंगे। बुध के इस राशि परिवर्तन के कारण आपके पारिवार जीवन में मधुरता आएगी। यदि आपका अपने जीवनसाथी के साथ किसी तरह का कोई विवाद चल रहा था तो वह इस समय में समाप्त हो जाएगा। यदि आप व्यापार करते हैं तो आपको इस समय में धनलाभ हो सकता है। यदि आप प्रॉपर्टी से जुड़ा हुआ कोई कार्य करते हैं तो बुध का यह गोचर आपके लिए काफी शुभ रहेगा। ससुराल पक्ष के साथ भी संबंधों में मधुरता आएगी। वहीं इस समय में आपको अपने परिवार के लोगों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। 




कोई टिप्पणी नहीं

If you have and doubts. Please Let Me Know

Blogger द्वारा संचालित.