Header Ads

स्वप्न शास्त्र: जानिए कैसा होता है सपने में सूर्य देखना, शुभ या अशुभ

 

swapna shastra sapne mein suraj dekhna sapne mein surya dekhna sun dream meaning
sapne mein suraj dekhna

Swapna Shastra-Sapne Me Suraj Dekhna: सूर्य देव (Lord Surya) को संसार की जगत की ऊर्जा माना जाता है। नवग्रहों में इन्हें राजा की संज्ञा दी गई है। लेकिन जब आप सपने में सूर्य (Sun) को देखते हैं तो इसका फल कैसा होता है। क्या यह सपना शुभ होता है या अशुभ आइए जानते हैं कैसा होता है सपने में सूरज देखना (Sapne mein Suraj Dekhna Kaisa Hota Hai)

सपने में सूरज को देखना (Sapne Mein Suraj ko Dekhna)

सपने में सूरज को देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार बहुत ही शुभ सपना माना जाता है। इस सपने के अनुसार आने वाले समय में आपको आने वाले समय में आपके जीवन की सभी समस्य़ाओं की समाप्ति होगी और आपको मानसिक शांति की प्राप्ति होगी। इसलिए सपने में सूर्य को देखना एक बहुत ही शुभ और सकारात्मक सपना माना जाता है। 

सपने में सूर्य उदय देखना (Sapne Mein Surya Uday Dekhna)

सपने में सूर्य उदय देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार बहुत ही शुभ सपना माना जाता है। इस सपने के अनुसार आने वाले समय में आपको सफलता प्राप्ति होगी। आपके जीवन में उन्नति के रास्त खुलेंगे।वहीं इस समय में आपको मान-सम्मान की भी प्राप्ति होगी। इसलिए सपने में सूर्योदय को देखना एक बहुत ही शुभ और अच्छा सपना माना जाता है।

सपने में सूर्य देव की पूजा करना (Sapne Mein Surya Dev ki Puja karna)

अगर आप सपने में स्वंय को सूर्य देव की पूजा करते हुए देखते हैं या फिर उन्हें जल देते हुए देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना एक बहुत ही शुभ और अच्छा सपना माना जाता है। इस सपने के अनुसार आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। आपका कोई रूका हुआ काम भी इस समय में बन सकता हैं। वहीं आपको इस समय में किसी सरकारी क्षेत्र से भी लाभ हो सकता है। यदि आप बेरोजगार हैं और आप ने यह सपना देखा है तो जल्द ही आपको नौकरी की प्राप्ति हो सकती है।

सपने में सूर्य ग्रहण देखना (Sapne Mein Surya Grahan Dekhna)

यदि आप सपने में सूर्य ग्रहण को देखते हैं तो आपको इस समय में सावधान हो जाना चाहिए। क्योंकि स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना एक बहुत ही अशुभ सपना माना जाता है। जिसके अनुसार आने वाले समय में आपको किसी भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। इस समय में आपकी चिंताएं बढ़ सकती हैं। वहीं आपको इस समय में मानहानि का सामना भी करना पड़ सकता है।

सपने में सूर्य अस्त देखना (Sapne Mein Suryast Dekhna)

सपने में सूर्य को अस्त होता हुआ देखना एक अशुभ सपना माना जाता है। इस सपने के अनुसार आने वाले समय में आपको किसी असफलता का सामना करना पड़ सकता है। इस समय में आपको किसी नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है। इसलिए आपको पहले से ही सावधान हो जाना चाहिए।क्योंकि यह सपना एक अशुभ माना जाता है। 

कोई टिप्पणी नहीं

If you have and doubts. Please Let Me Know

Blogger द्वारा संचालित.