Header Ads

Sapne Me Khandar Dekhna: सपने में खंडहर देखना शुभ या अशुभ, जाने यहां

https://kvsastrology.blogspot.com/2021/07/Swapna-shastra-sapne-mein-khandar-dekhna.html
sapne mein khandar dekhna



Sapne Me Khandar Dekhna: सपने में खंडहर देखना। सपने में खंडहर देखना स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra)  के अनुसार वैसे तो एक शुभ सपना माना जाता है। लोग सपने में खंडहर को कई प्रकार से देखते हैं जो शुभ और अशुभ दोनों प्रकार का हो सकता है तो चलिए जानते हैं कैसा होता है सपने में खंडहर देखना शुभ या अशुभ (Sapne Me Khandar Dekhna Subh ya Ashubh)

सपने में खंडहर देखना (Sapne Mein khandar Dekhna)

सपने में खंडहर देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार एक शुभ सपना माना जाता है। जिसके अनुसार आने वाले समय में आपको धनलाभ हो सकता है या कहीं से आपको कहीं से गुप्त धन की प्राप्ति हो सकती है। इसके अलावा यह सपना सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक भी माना जाता है। इसलिए सपने में खंडहर देखना एक बहुत ही शुभ और सकारात्मक सपना माना जाता है। 

सपने में खंडहर मकान देखना (Sapne Mein Khandar Makan Dekhna)

सपने में खंडहर मकान देखना एक शुभ सपना माना जाता है। जो यह बताता है कि आने वाले समय में आपको धन और संपत्ति का लाभ हो सकता है। यह धन या फिर आपको संपत्ति कहीं से भी मिल सकती है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना स्त्री और पुरुष दोनों के लिए ही एक समान बताया गया है। जो जीवन में शुभ और सकारात्मक फलों के बारे में बताता है।

सपने में खंडहर मंदिर देखना (Sapne Mein Khandar Mandir Dekhna)

यदि आप सपने में खंडहर मंदिर को देखते हैं तो यह सपना भी एक अच्छा सपना माना जाता है। जिसके अनुसार आने वाले समय में आपकी कोई इच्छा पूरी हो सकती है। इतना ही नहीं यह सपना भगवान के आर्शीवाद को भी बताता है। जिसके अनुसार आप जिस भी देवता की पूजा करते हैं वह आपसे प्रसन्न हैं। इसलिए सपने में खंडहर मंदिर को देखना एक अच्छा सपना माना जाता है।

सपने में खंडहर में घूमना (Sapne Me khandar Mein Ghumna)

सपने में खंडहर में घूमना स्वप्न शास्त्र के अनुसार एक अच्छा सपना माना जाता है। जिसके अनुसार आने वाले समय में आपको अपने किसी कार्य में सफलता प्राप्त हो सकती है। इस समय में आपके द्वारा की गई मेहनत का आपको उचित परिणाम प्राप्त होगा। जिसकी वजह से आपको अपने कार्यों में उन्नति की प्राप्ति होगी।इसलिए सपने में खंडहर में घूमना एक अच्छा सपना माना जाता है।

सपने में बहुमंजिला खंडहर देखना (Sapne Me Bahumanjila Khandar Dekhna)

अगर आप सपने में किसी बहुमंजिला खंडहर को देखते हैं तो यह सपना एक अशुभ सपना माना जाता है। जिसके अनुसार आने वाले समय में आपकी कोई इच्छा पूरी होते-होते रह सकती है। यह सपना किसी कार्य में असफलता की और भी संकेत करता है। इसलिए ऐसे समय में आपको किसी भी नए कार्य को बिल्कुल भी शुरू नहीं करना चाहिए। क्योंकि यह सपना एक अशुभ सपना माना जाता है।


कोई टिप्पणी नहीं

If you have and doubts. Please Let Me Know

Blogger द्वारा संचालित.