Header Ads

Mars Transit in Virgo 2021: मंगल का कन्या राशि में गोचर, जानिए 6 सितंबर के बाद किन राशियों के जातको के जीवन में आएगा परिवर्तन

mars transit in virgo 2021 mars transit 2021 effects mangal ka rashi parivartan
Mars Transit in virgo 2021 


 Mars Transit in Virgo 2021: मंगल को ऊर्जा और शरीर में खून का कारक ग्रह माना जाता है। मंगल जब भी अपना राशि परिवर्तन करते हैं तो इसका असर पूरी मानव जाति पर पड़ता है। मंगल 6 सितंबर 2021 को सुबह 4 बजकर 22 मिनट पर एक बार फिर से राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। इस बार मंगल अपनी शत्रु राशि कन्या में गोचर करेंगे और यहां पर मंगल 22 अक्टूबर 2021 को रात 2 बजकर 26 मिनट तक रहेंगे और इसके बाद शुक्र की राशि तुला में प्रवेश कर जाएंगे। मंगल के इस राशि परिवर्तन का कैसा पड़ेगा सभी 12 राशियों के जातको पर असर आइए जानते हैं...

मंगल का गोचर मेष राशिफल (Mars Transit For Aries)

मेष राशि के जातको के लिए मंगल छठे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। मंगल के इस गोचर के कारण आपको अपने शत्रुओं से छुटकारा मिलेगा। यदि आपका कोई कोर्ट केस चल रहा है तो आपको उसमें भी इस समय में सफलता प्राप्त हो सकती है। लेकिन मंगल का यह गोचर आपके स्वास्थय के लिए ठीक नहीं कहा जा सकता है। इस समय में आपको बल्ड प्रेशर संबंधित कोई परेशानी हो सकती है। इसलिए अपनी दिनचर्या पर आपको इस समय में अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होगी। इस समय में आपको नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए और डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। नौकरी करने वाले जातको के भी इस समय में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।वहीं मेष राशि के जिन लोगों ने किसी लोन आदि के एप्लाई किया था। उन्हें इस समय में लोन मिल सकता है।

मंगल का गोचर वृषभ राशिफल (Mars Transit For Taurus)

वृषभ राशि के जातको के लिए मंगल पंचम भाव में गोचर करने जा रहा है। मंगल के पंचम भाव में गोचर करने के कारण इस समय में आपके अंदर गुस्सा बढ़ सकता है। वहीं शादीशुदा जातको के बच्चों को भी इस समय में स्वास्थय संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। मंगल का यह गोचर आपके प्रेम संबंधों के लिए भी ठीक नहीं कहा जा सकता। इस समय में आपके प्रेमी के अंदर भी गुस्सा बढ़ सकता है। जिसकी वजह से आपके प्रेम जीवन में तनाव की स्थितयां उत्पन्न हो सकती है। लेकिन इस राशि के जो लोग खेल आदि के कार्यों से जुड़े हुए हैं। उनके लिए मंगल का यह गोचर काफी शुभ रहेगा। इसके अलावा इस राशि के जो लोग किसी एनजीओ आदि से जुड़े हुए हैं। उन्हें इस समय में लाभ प्राप्त हो सकता है। इस समय में वृषभ राशि के जातको को अपने बड़े भाई बहनों का भी पूर्ण साथ मिलेगा। जिसकी वजह से आपको कुछ लाभ प्राप्त हो सकता है।

मंगल का गोचर मिथुन राशिफल (Mars Transit For Gemini)

मिथुन राशि के जातको के लिए मंगल का यह गोचर चतुर्थ भाव में होने जा रहा है। मंगल के इस गोचर का सीधा असर आपके पारिवारिक जीवन पर पड़ेगा। इस समय में आपके अपने परिवार के लोगों के साथ रिश्ते खराब हो सकते हैं। इसलिए परिवार के साथ संबंधों को लेकर विशेष सतर्कता बरतें। आपका इस समय में आपनी माता जी के साथ भी झगड़ा हो सकता है या फिर आपकी माता जी का स्वास्थय इस समय अवधि में खराब हो सकता है। इस समय में आप किसी प्रॉपर्टी को खरीदने या बेचने के बारे में सोच सकते हैं। वहीं इसके अलावा इस राशि के जो लोग प्रॉपर्टी से संबंधित कोई कार्य करते हैं। उन्हें इस समय में लाभ की प्राप्ति हो सकती है। मंगल के इस गोचर के कारण नौकरी करने वाले जातको को भी अपने कार्यस्थल पर शुभ परिणामों की प्राप्ति होगी। लेकिन इस समय में आपके जीवनसाथी के अंदर गुस्सा बढ़ सकता है। जिसका असर आपके वैवाहिक जीवन पर भी पड़ेगा।

मंगल का गोचर कर्क राशिफल (Mars Transit For Cancer)

कर्क राशि के जातको के लिए मंगल का यह गोचर तीसरे भाव में होने जा रहा है। तीसरे भाव में मंगल का गोचर होने के कारण इस समय में आप अपने आपको अधिक ऊर्जावान महसूस करेंगे। आप इस समय में अपने कार्यों को पूर्ण करने के लिए अधिक मेहनत करेंगे। लेकिन मंगल का यह गोचर आप और आपके छोटे भाई बहनों के साथ संबंधों को लेकर ठीक नहीं है। इस समय में आपके छोटे भाई बहनों के अंदर गुस्सा बढ़ सकता है। जिसकी वजह से आप और आपके छोटे भाई बहनों के बीच में मतभेद की स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं। वहीं मंगल के इस गोचर के कारण आपकी यात्राएं भी हो सकती हैं। आपकी यह यात्राएं धार्मिक भी हो सकती हैं। कर्क राशि के जातको को मंगल के इस गोचर के कारण भाग्य का भी पूर्ण साथ मिलेगा। वहीं इस राशि के जो विद्यार्थी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें भी इस समय में सफलता प्राप्त हो सकती है।


 

मंगल का गोचर सिंह राशिफल (Mars Transit For Leo)

 सिंह राशि के जातको के लिए मंगल का यह गोचर दूसरे भाव में होने जा रहा है। जिसकी वजह से आपकी वाणी में कटूता आ सकती है और आपका अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ झगड़ा भी हो सकता है। इसलिए आपको इस समय में अपनी वाणी पर अधिक संयम रखना चाहिए। लेकिन मंगल के इस गोचर के कारण आपके घर में कोई शुभ और मांगलिक कार्य भी हो सकता है। इस राशि के जो लोग प्रेम संबंधों में हैं उनके प्रेमी के अंदर इस समय में गुस्सा बढ़ सकता है। जिसकी वजह से आप और आपके प्रेमी के बीच में तनाव की स्थितियां हो सकती हैं। वहीं इस राशि के जो जातक शादीशुदा हैं। उन्हें भी इस समय पर अपने वैवाहिक जीवन में प्रतिकूल स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन इस राशि के जो जातक प्रॉपर्टी से जुड़ा हुआ कोई कार्य करते हैं उन्हें इस समय अवधि में लाभ के कई अवसर प्राप्त हो सकते हैं।

मंगल का गोचर कन्या राशिफल (Mars Transit For Virgo)

कन्या राशि को जातको के लिए मंगल का गोचर उनके ही लग्न भाव में होने जा रहा है। जिसकी वजह से इस समय में आप अपने आपको अधिक ऊर्जावान महसूस करेंगे। लेकिन इस समय में आपके अंदर क्रोध भी बढ़ेगा। जिसकी वजह से आपके अपने परिवार के लोगों और दोस्तों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं। वैवाहिक जीवन के लिए मंगल का यह गोचर आपके लिए शुभ नहीं कहा जा सकता। इस समय में आप और आपके जीवनसाथी के अंदर गुस्सा बढ़ेगा। जिसकी वजह से आप दोनों के बीच में मतभेद की स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं। वहीं यदि आप व्यापार करते हैं तो आपको इस समय में अपने बिजनेस पार्टनर के साथ भी संबंधों को लेकर सतर्क रहना चाहिए। वहीं यदि आप इस समय में यदि आप किसी नए बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आपको अभी थोड़ा रूक जाना चाहिए। क्योंकि किसी भी नए कार्य को शुरू करने के लिए यह समय आपके लिए बिल्कुल भी शुभ नहीं है।

मंगल का गोचर तुला राशिफल (Mars Transit For  Libra)

तुला राशि के जातको के लिए मंगल का यह गोचर बारहवें भाव में होने जा रहा है। जिसकी वजह से इस समय में आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है। आपका यह खर्च आपके परिवार या फिर जीवनसाथी पर हो सकता है। इस समय में आपको अपना धन सोच समझकर ही खर्च करना चाहिए नहीं तो आपको आने वाले समय में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस राशि के जो जातक नौकरी करते हैं। उन्हें भी इस समय में अवधि में सावधान रहना चाहिए।क्योंकि इस समय में आपका अपने उच्च अधिकारियों के साथ किसी तरह का कोई झगड़ा हो सकता है। इस समय में आपकी दूर की यात्राएं भी हो सकती हैं। इस समय में आपको यात्राओं से बचना चाहिए। क्योंकि इन यात्राओं में आपका धन और समय दोनों बर्बाद होगा और आपको इससे कोई भी लाभ प्राप्त  नहीं होगा। इस समय में आपको अपने शत्रु पक्ष से भी नुकसान हो सकता है। इसलिए इस समय में अपने शत्रुओं से विशेष सावधानी बरतें।

मंगल का गोचर वृश्चिक राशिफल (Mars Transit For  Scorpio)

वृश्चिक राशि के जातको के लिए मंगल का यह गोचर लाभ में होने जा रहा है। मंगल का यह गोचर आपकी आर्थिक स्थिति के लिए काफी शुभ रहेगा। इस समय में आपको लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे। लेकिन इन लाभों को अर्जित करने के लिए आपको कड़ी मेहनत भी करनी पड़ेगी। इस राशि के जो जातक नौकरी करते हैं उनकी इस समय में सैलरी बढ़ सकती है। वहीं व्यापारियों को भी इस समय पर अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। इस समय में आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। परिवार का भी इस समय में आपको पूर्ण साथ मिलेगा। लेकिन मंगल के इस गोचर के कारण आपका अपने बड़े भाई बहनों के साथ किसी तरह का कोई मतभेद हो सकता है। लेकिन इस राशि के जो जातक प्रेम संबंधों में हैं उनका प्रेमी इस समय में अधिक क्रोधी हो सकता है। इसलिए इस समय अवधि में अपने प्रेमी से प्यार से ही बात करें नहीं तो आप दोनों के बीच में तनाव की स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं। शादीशुदा जातको के वैवाहिक जीवन के लिए मंगल का यह गोचर शुभ ही रहेगा।

मंगल का गोचर धनु राशिफल (Mars Transit For Sagittarius)

धनु राशि के जातको के लिए मंगल का यह गोचर दशम भाव में होने जा रहा। दसवें भाव में मंगल का गोचर होने के कारण इस समय में आपको अपने कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस समय में आपके ऊपर काम को बोझ बढ़ सकता है। जिसकी वजह से आपको अपने कार्यक्षेत्र में पहले से अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। इस समय में आपको अपने मान-सम्मान के प्रति भी विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। क्योंकि इस समय में आपके ऑफिस में आपके खिलाफ कोई षडयंत्र भी हो सकता है। लेकिन इस समय में आपको अपने परिवार का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। इस समय में आप अपने घर के रखरखाव पर भी ध्यान दे सकते हैं। लेकिन इस समय में आपकी माताजी के अंदर गुस्सा बढ़ सकता है। इसलिए माता के साथ संबंधों को लेकर सतर्क रहें। आप इस समय में किसी व्यवसाय पर निवेश कर सकते हैं। जिसका फायदा आपको आने वाले समय में मिल सकता है।

मंगल का गोचर मकर राशिफल (Mars Transit For Capricorn)

मकर राशि के जातको के लिए मंगल का यह गोचर नवम भाव में होने जा रहा है। मंगल के इस गोचर के कारण इस समय में आपको अपने भाग्य का कम ही साथ मिलेगा। इसलिए इस समय में आपको अपने भाग्य के भरोसे बिल्कुल भी नहीं बैठना चाहिए। लेकिन धन के लिहाज से मंगल का यह गोचर आपके लिए शुभ ही रहेगा। लेकिन अधिक लाभ कमाने के लिए आपको अधिक मेहनत भी करनी पड़ेगी। इस समय में आपकी कुछ यात्राएं भी हो सकती हैं। जिसे टाल देना ही आपके लिए बेहतर रहेगा। पिता के साथ संबंधों को लेकर भी मंगल का यह गोचर आपके लिए भी नहीं। इस समय में आप और आपके पिता के बीच में मतभेद की स्थितियां हो सकती हैं या फिर आपके पिता का स्वास्थय इस समय अवधि में खराब हो सकता है। वैसे आपको इस समय में आपने छोटे भाई बहनों और मित्रों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। वहीं आपके पराक्रम में भी वृद्धि होगी। जिसकी वजह से आप अपने सभी को कामों को पूरे आत्मविश्वास और मेहनत के साथ करने की कोशि करेंगे।

मंगल का गोचर कुंभ राशिफल (Mars Transit For Aquarius)

कुंभ राशि के जातको के लिए मंगल का यह गोचर अष्टम भाव में होने जा रहा है। अष्टम भाव में मंगल का गोचर आपके लिए बिल्कुल भी शुभ नहीं कहा जा सकता। इस समय में आपको सही समय पर सही निर्णय लेने में परेशानी हो सकती हैं। वहीं इस राशि के जो लोग बीमा, जासूसी या फिर रिसर्च आदि के कार्यों से जुड़े हुए हैं। उन्हें इस समय अवधि में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप वाहन स्वंय चलाते हैं तो आपको इस समय में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। क्योंकि इस समय में आपके साथ किसी प्रकार की कोई दुर्घटना भी हो सकती है। वहीं आपको इस समय में अपनी वाणी पर भी संयम रखना चाहिए। क्योंकि इस समय अवधि में आपको अपनी वाणी की वजह से भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा ससुरालपक्ष के साथ संबंधों को लेकर भी मंगल का यह गोचर आपके लिए शुभ नहीं कहा जा सकता। भाग्य का इस समय में आपको बिल्कुल भी साथ नहीं मिलेगा। इसलिए अपनी विशेष योजनाओं पर इस समय में विराम लगा दें नहीं तो आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

मंगल का गोचर मीन राशिफल (Mars Transit For Pisces)

मीन राशि के जातको के लिए मंगल का यह गोचर सप्तम भाव में होने जा रहा है। मंगल के इस गोचर के कारण इस समय में आपको वैवाहिक जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस समय में आप और आपके जीवनसाथी के अंदर गुस्सा बढ़ सकता है। जिसकी वजह से आप दोनों के बीच में मतभेद की स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं। वहीं आपके जीवनसाथी का स्वास्थय भी इस समय अवधि में खराब हो सकता है। आपके जीवनसाथी को इस समय में रक्त से संबंधित किसी बीमारी का सामना करना पड़ सकता है। मीन राशि के व्यापारियों के लिए भी मंगल का यह गोचर शुभ नहीं कहा जा सकता।यदि आप साझेदारी में व्यापार करते हैं तो आप और आपके बिजनेस पार्टनर के बीच में झगडे़ की स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं। लेकिन यदि आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर कोई व्यापार करते हैं तो इस समय में आपको लाभ प्राप्त हो सकता है। नौकरी करने वाले जातको पर इस समय में काम का बोझ बढ़ सकता है। लेकिन इस समय में आपको अपने कार्यक्षेत्र पर मान-सम्मान की भी प्राप्ति होगी। धन के लिहाज से भी मंगल का यह गोचर आपके लिए शुभ है। लेकिन आपको धन संचय करने में कुछ परेशानी आ सकती है।



कोई टिप्पणी नहीं

If you have and doubts. Please Let Me Know

Blogger द्वारा संचालित.