Header Ads

स्वप्न शास्त्र: कैसा होता है सपने में रेत देखना, जानें यहां

Swapna Shastra Sapne Me Rait Dekhna Sand Dream
Sapne Mein Rait Dekhna


 Swapna Shastra: सपने में रेत देखना। यह एक ऐसा सपना है जिसे देखने पर ज्यादातर लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन स्वप्न शास्त्र में इस सपने को बहुत ही अधिक महत्व दिया गया है। क्योंकि इस स्वप्न शास्त्र में इसके कई शुभ परिणाम बताए गए हैं। लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने इस सपने को किस अवस्था में देखा है तो चलिए जानते हैं कैसा होता है सपने में रेत देखना (Sapne Mein Rait Dekhna Kaisa Hota Hai) 

सपने में रेत देखना (Sapne Me Rait Dekhna)

सपने में रेत देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार एक बहुत ही शुभ सपना माना जाता है। इस सपने के अनुसार आने वाले समय में आपको धनलाभ हो सकता है।आपको यह धनलाभ किसी भी रूप में होता है। यदि आप नौकरी करते हैं तो आपकी सैलरी बढ़ सकती है। वहीं यदि आप व्यापार करते हैं तो आपके व्यापार में वृद्धि हो सकती है। इसके अलावा अन्य प्रकार से भी आपको धनलाभ हो सकता है। 

सपने में रेगिस्तान देखना (Sapne Mein Registan Dekhna)

यदि आप सपने में आप रेगिस्तान देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना एक शुभ सपना माना जाता है। इस सपने के अनुसार आने वाले समय में आपको मानसिक प्रसन्नता प्राप्त हो सकती है। वहीं इस सपने के अनुसार आपको धनलाभ भी हो सकता है। आपको इस समय में धनलाभ के प्राप्त करने के नए-नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। इसलिए सपने में रेगिस्तान देखना एक बहुत ही अच्छा सपना माना जाता है।

सपने में रेत को छानते हुए देखना (Sapne Mein Rait Ko Chante Hue Dekhna)

अगर आप सपने में रेत को छानते हुए देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना एक अशुभ सपना माना जाता है। जो इस बात की ओर संकेत करता है कि आने वाले समय में आपको आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस समय में आपको भूलकर भी किसी को  पैसे उधार नहीं देने चाहिए नहीं तो आपके वह पैसे फंस सकते हैं। क्योंकि सपने में रेत देखना धनहानि की ओर इशारा करता है।

सपने में बालू रेत देखना (Sapne Me Balu Ret Dekhna)

यदि आप सपने में बालू देखते हैं तो  यह सपना एक बहुत ही अच्छा सपना माना जाता है। यदि आप आर्थिक समस्या से गुजर रहे हैं तो आने वाले समय में आपकी आर्थिक समस्या समाप्त हो जाएगी और आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी। यह सपना धनलाभ की ओर इशारा करता है। इसलिए धन के लिहाज से सपने में बालू देखना एक बहुत ही शुभ और अच्छा सपना माना जाता है। 

कोई टिप्पणी नहीं

If you have and doubts. Please Let Me Know

Blogger द्वारा संचालित.