Swapna Shastra: जानिए कैसा होता है सपने में बाघ देखना, शुभ या अशुभ
Sapne Mein Bagh Dekhna |
Swapna Shastra:स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में बाघ देखना (Sapne Mein Bagh Dekhna) अच्छा और बुरा दोनों ही तरह का माना जाता है। लेकिन यह आपकी स्थिति पर निर्भर करता है कि आपने सपने में बाघ (Tiger in Dreams) को किस अवस्था में देखा है। क्योंकि कुछ अवस्थाओं में बाघ को देखना बहुत ही लाभकारी होता है तो वहीं कुछ अवस्थाओं में बाघ को देखना बहुत ही परेशानियों भरा होता है तो चलिए जानते हैं कैसा होता है सपने में बाघ को देखना (Sapne Me Bagh Dekhna Kaisa Hota Hai)।
सपने में बाघ देखना (Sapne Mein Bagh Dekhna)
सपने में बाघ देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार एक शुभ सपना माना जाता है। इस सपने के अनुसार आने वाले समय में आपकी कोई इच्छा पूरी हो सकती है। इस समय में आपका मनोबल बढ़ा रहेगा और आपको अपने सभी कामों में सफलता प्राप्त होगी। इसलिए सपने में बाघ देखना एक शुभ और अच्छा सपना माना जाता है जो इच्छा पूर्ति की ओर संकेत करता है।
सपने में बाघ को हमला करते देखना (Sapne Me Bagh ko Hamla Karte Dekhna)
यदि आप सपने में किसी बाघ को स्वंय के ऊपर हमला करते हुए देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना एक बहुत ही अशुभ सपना माना जाता है। इस सपने के अनुसार आने वाले समय में आप किसी परेशानी में फंस सकते हैं। आपका आने वाले समय में किसी के झगड़ा भी हो सकता है। आपके शत्रु इस समय में आपके ऊपर हावी हो सकते हैं। इसलिए आपको पहले से ही सावधान हो जाना चाहिए।
सपने में बाघ को पकड़ना (Sapne Mein Bagh Ko Pakadna)
अगर आप सपने में किसी बाघ को पकड़ लेते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना बताता है कि आने वाले समय में आप उन सभी कामों में सफलता प्राप्त कर लेगें। जिन्हें आप इस समय पर कठिन समझ रहे हैं। आपको आने वाले समय में अपने सभी कामों पूर्ण रूप से सफलता प्राप्त होगी। लेकिन इसके लिए आपको निरंतर प्रयास करते रहना होगा।
सपने में बाघ के बच्चे को देखना (Sapne Me Bagh Ka Bachha Dekhna)
यदि आप सपने में किसी बाघ के बच्चे को देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना एक बहुत ही शुभ सपना माना जाता है। यह सपना आपके सुनहरे भविष्य की ओर इशारा करता है। इतना ही नहीं यह सपना बताता है कि आने वाले समय में आपके मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। इसलिए सपने में बाघ के बच्चे को देखना एक बहुत ही शुभ और अच्छा सपना माना जाता है।
सपने में मरा हुआ बाघ देखना (Sapne Me Mara Hua Bagh Dekhna)
अगर आप सपने में किसी मरे हुए बाघ को देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना मिश्रित परिणाम देने वाला सपना माना जाता है। इस सपने के अनुसार आने वाले समय में आपके जीवन में कई बदलाव होंगे। जिसकी वजह से आपको परेशानियों का सामना भी करना पड़ेगा। ऐसे समय में आपको बहुत ही धैर्य से काम लेना चाहिए। जिससे आपको उन बदलावों को सकारात्मक परिणाम मिल सके।
कोई टिप्पणी नहीं
If you have and doubts. Please Let Me Know