Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी का रख रहे हैं व्रत तो जरूर जान लें इस दिन क्या खाएं और क्या न खाएं
Ganesh Chaturthi 2022 |
ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2022 Date and Time: भगवान गणेश की स्थापना से पहले जरूर जान लें ये नियम
गणेश चतुर्थी व्रत में क्या खाएं (Ganesh Chaturthi Vrat Mai Kya Khaye)1.गणेश चतुर्थी के व्रत में आप मीठे का प्रयोग कर सकते हैं। इस दिन आप साबूदाने की खीर खा सकते हैं।
2. गणेश चतुर्थी के व्रत में आप फलाहार भी कर सकते हैं। यदि संभव हो तो इस दिन रस वाले हीं फल खाएं। क्योंकि इससे आपके शरीर में पानी में कमीं नहीं होगी।
3. गणेश चतुर्थी के दिन आप व्रत में दही का सेवन भी कर सकते हैं।
4.गणेश चतुर्थी के दिन व्रत खोलते समय आप उबले हुए आलू में काली मिर्च और व्रत का नमक डालकर खा सकते हैं।
5.गणेश चतुर्थी का व्रत खोलने के लिए आप कुट्िटू के आंटे की रोटी या परांठा बनाकर खा सकते हैं। लेकिन इन्हें ज्यादा न खाएं नहीं तो आपको पेट में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
6.गणेश चतुर्थी के व्रत में अगर आप पूरे दिन में कभी भी कमजोरी महसूस करते हैं तो आप चाय का सेवन कर सकते हैं।
7.गणेश चतुर्थी के दिन आप खीरा भी खा सकते हैं। क्योंकि खीरे को खाने के अनेक फायदे होते हैं
8. गणेश चतुर्थी के दिन व्रत खोलते समय आप बादाम वाला दूध भी पी सकते हैं। ऐसा करने से आपको व्रत में कमजोरी महसूस नही होगी।
9.गणेश चतुर्थी के दिन अगर आप मीठा खाकर अपना व्रत खो लना चाहते हैं तो आप सिंघाड़े का हलवा भी खा सकते हैं।
10. गणेश चतुर्थी पर व्रत के पारण के लि पहले बप्पा के प्रसाद का ही प्रयोग करें। उसके बाद ही अन्य चीजों से व्रत खोलें।
ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2022 Sthapana Muhurat: जानिए अपने शहर के अनुसार गणेश स्थापना का शुभ मुहूर्त
गणेश चतुर्थी व्रत में क्या न खाएं (Ganesh Chaturthi Vrat Mai Kya Na Khaye)
1. गणेश चतुर्थी पर व्रत में जमीन के अंदर की चीजों को खाना वर्जित माना गया है। इसलिए गणेश चतुर्थी के दिन मूली , प्याज, गाजर और चुंकदर का सेवन बिल्कुल भी न करें।
2.गणेश चतुर्थी पर अगर अपने व्रत रखा है तो सादा नमक का प्रयोग बिल्कुल भी न करें इस दिन व्रत के नमक का ही प्रयोग करें।
3.गणेश चतुर्थी के व्रत में कटहल से बनी हुई कोई भी चीज नहीं खाई जाती। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको गणेश जी के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है।
4.गणेश चतुर्थी के व्रत में पापड़, चिप्स, पूड़ी , पकौड़ी,मूंगफली आदि भी बिल्कुल न खाएं।
5. गणेश चतुर्थी के व्रत में तुलसी का प्रयोग नहीं किया जाता । इसलिए किसी भी प्रकार से तुलसी ग्रहण न करें।
6.गणेश चतुर्थी के व्रत में इस बात का ध्यान रखें कि घर का कोई भी सदस्य तामसिक भोजन का प्रयोग न करें।
8.गणेश चतुर्थी के व्रत के भोजन में मसालों का प्रयोग न करें। ऐसा करने से आपका व्रत खंडित हो सकता है।
9. गणेश चतुर्थी के व्रत में किसी का भी झूठा कुछ न खाएं। क्योंकि ऐसा करने से आपका व्रत टूट सकता है।
10. गणेश चतुर्थी के व्रत में किसी भी प्रकार की नशीली चीजों का भी प्रयोग न करें।
कोई टिप्पणी नहीं
If you have and doubts. Please Let Me Know