Header Ads

When is Krishna Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर जरूर करें ये उपाय, जीवन में मिलेगी सभी प्रकार की सुख-समृद्धि और लाभ


when is krishna janmashtami 2022 janmashtami ke upay janmashtami remedies
When is Krishna Janmashtami 2022


When is Krishna Janmashtami 2022: शास्त्रों के अनुसार जन्माष्टमी के दिन ही भगवान श्री कृष्ण (Lord Krishna) का जन्म हुआ था। इसी कारण से भक्त हर साल इसी दिन जन्माष्टमी का त्योहार (Janmashtami Festival) मनाते हैं और पूरा दिन व्रत रखकर भगवान श्री कृष्ण की आराधना करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जन्माष्टमी के दिन किए गए उपाय शीघ्र ही लाभ देते हैं। अगर आप भी किसी समस्या से परेशान हैं तो आपको इस दिन कुछ उपायों को अवश्य ही आजमाना चाहिए तो बिना किसी देरी के चलिए जानते हैं जन्माष्टमी के उपाय (Janmashtami Upay)

ये भी पढ़ें- Janmashtami 2022 Date Vrat: इस विधि से करें जन्माष्टमी के व्रत का उद्यापन, मिलेगा भगवान श्री कृष्ण का पूर्ण आशीर्वाद

जन्माष्टमी के उपाय (Janmashtami Remedies)

1. यदि आपको वाणी दोष है या फिर आप अपनी वाणी को और भी ज्यादा तेजस्वी बनाना चाहते हैं तो जन्माष्टमी के दिन घर के मंदिर में सुबह नन्हें बाल गोपाल को माखन और मिश्री का भोग लगाएं और बिल्कुल शांत मन से ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का 11 या 21 बार तक जाप करें। इसके बाद प्रसाद ग्रहण करें और इस नियम को प्रतिदन दोहराएं। ऐसा करने से जल्दी ही आपकी वाणी में मधुरता आएगी।

2. अगर आप काफी समय में नि:संतान हैं तो जन्माष्टमी के दिन पति और पत्नी दोनों को व्रत को संकल्प लेना चाहिए। इसके बाद रात को 12 बजे बाल गोपाल की एक छोटी सी मूर्ति को सबसे पहले दूध से फिर दही से और फिर शुद्ध जल से स्नान कराएं। जब आप भगवान कृष्ण को स्नान करा रहे हैं तो मन ही मन भगवान कृष्ण का ध्यान अवश्य करते रहें। इसके बाद बाल गोपाल का श्रृंगार करें और धनिया मिश्रित पंजीरी का प्रसाद भगवान कृष्ण को अर्पित करें। इसके बाद संतान गोपाल यंत्र की पूजा करें और संतान गोपाल स्तोत्र का पाठ करें। इसके बाद भगवान कृष्ण संतान प्राप्ति का आशीर्वाद मांगे।

3. यदि आप अपनी जन्मकुंडली के किसी भी ग्रह दोष से परेशान हैं तो आप जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण को पंचामृत से स्नान ने अवश्य कराएं और उसी पंचामृत को स्वंय भी ग्रहण करें। ऐसा करने से आपकी कुंडली के ग्रह दोष समाप्त हो जाएंगे। 

4. अगर आप मानसिक तनाव से अत्याधिक पीड़ित हैं तो जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण के सामने बैठकर 5 बार "ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणतः क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः" मंत्र का जाप करें। इसके बाद इस मंत्र का प्रतिदिन इसी तरह ही पांच बार जाप करें। ऐसा करने से आपको मानसिक शांति की प्राप्ति होगी। 

5. यदि आपके मन की कोई इच्छा काफी समय से पूरी नहीं हो रही है तो आप जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण के सामने बैठकर उनके किसी भी मंत्र का श्रद्धा से जाप अवश्य करें और उनसे अपनी इच्छा पूर्ति की कामना करें। 

ये भी पढ़ें- Janmashtami 2022 Date and Time: जानिए जन्माष्टमी के दिन क्या करें और क्या न करें

6. यदि आपको अपनी नौकरी या बिजनेस में तरक्की नहीं मिल रही है तो आप जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण को खीर का भोग लगाएं और फिर सात छोटी कन्याओं को प्रेम पूर्वक घर में बुलाएं और उन्हें खीर अवश्य खिलाएं। इसके बाद रात 12 बजे 'ॐ नमो भगवते नन्दपुत्राय आनन्दवपुषे गोपीजनवल्लभाय स्वाहा' का 108 बार जाप करें। 

7.अगर आप पैसों की समस्या से परेशान है या फिर आपके घर में पैसा नहीं टिकता है तो आप जन्माष्टमी के दिन पूजा के समय पांच मोर पंख भगवान श्री कृष्ण के पास रखें और कृष्ण जी के साथ इनका भी पूजन करें और 21 दिनों तक इन्हें पूजा के स्थान पर ही रखा रहने दें और लगातार इनकी भी पूजा करते हैं। 21 दिनों के बाद आप इन्हें आप अपनी तिजोरी या जहां भी आप पैसे रखते हों, उस स्थान पर रख दें। ऐसा करने से जल्द ही आपकी आर्थिक परेशानियां समाप्त हो जाएंगी।

8. अगर आपके वैवाहिक जीवन में किसी भी तरह की कोई समस्या चल रही है या फिर आपका अपने जीवनसाथी के साथ अक्सर झगड़ा होता रहता है तो जन्माष्टमी के दिन अपने बैडरूम में पूर्व या उत्तर दिशा में दो मोर पंखों को एक साथ पति और पत्नी अपने हाथ से दीवार पर लगाएं। ऐसा करने से आप और आपके जीवनसाथी के बीच प्रेम बढ़ेगा। 

9. यदि आपको ऐसा लगता है कि आपके घर में किसी प्रकार का कोई वास्तुदोष है तो जन्माष्टमी के दिन मोर पंख को अपने घर में अवश्य लेकर आएं और उनकी पूजा करें। इसके बाद भगवान कृष्ण की तस्वीर पर उन्हें लगा दें। ऐसा करने से आपके घर का वास्तुदोष समाप्त हो जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं

If you have and doubts. Please Let Me Know

Blogger द्वारा संचालित.