Header Ads

When is Labh Panchami in 2022: लाभ पंचमी 2022 में कब है, जानिए शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजा विधि

when is labh panchami in 2022 labh panchami 2022 date and time importance and puja vidhi
When is Labh Panchami in 2022


When is Labh Panchami in 2022: लाभ पंचमी का त्योहार (Labh Panchami Festival) दिवाली (Diwali) समारोह के अंत का प्रतीक है। यह त्योहार 'कार्तिक' के महीने में 'शुक्ल पक्ष' के पांचवें दिन मनाया जाता है। इस दिन को लोकप्रिय रूप से 'लाभ पंचम' या 'सौभाग्य पंचमी' या 'ज्ञान पंचमी' या 'लेखनी पंचमी' के रूप में जाना जाता है। गुजरात में लाभ पंचमी को बड़ी ही जोश और उत्साह से मनाया जाता है। इस दिन भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। लाभ पंचमी को किसी भी नए कार्य के शुभारंभ के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है तो बिना किसी देरी के चलिए जानते हैं लाभ पंचमी 2022 में कब है ( Labh Panchami 2022 Mein Kab Hai), लाभ पंचमी का शुभ मुहूर्त ( Labh Panchami Ka Shubh Muhurat), लाभ पंचमी का महत्व और लाभ पंचमी की पूजन विधि (Labh Panchami Importance and Labh Panchami Pujan Vidhi)

ये भी पढ़ें- Bhai Dooj 2022 Kab Hai: भाई दूज 2022 में कब है, जानिए शुभ मुहूर्त,महत्व और पूजा विधि

लाभ पंचमी का महत्व (Labh Panchami Ka Mahatva)

लाभ पंचमी एक हिंदू त्योहार है जो रोशनी के प्रसिद्ध हिंदू त्योहार दिवाली की तरह ही मनाया जाता है। लाभ पंचमी का अर्थ है 'लाभ' और 'सौभाग्य' इसी कारण से इस दिन को जीवन में सौभाग्य और लाभ लाने वाला माना जाता है।लाभ पंचमी के त्योहार को विशेष रूप से गुजरात के लोग मनाते ​​हैं। 

माना जाता है कि इस दिन भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा करने से उन्हें अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन दोनों में समृद्धि, लाभ और सौभाग्य प्राप्त होगा। इसके साथ ही गुजरात में लाभ पंचमी को नए साल का पहला कार्य दिवस माना जाता है। इसलिए व्यवसायी इस दिन बहीखाता या 'खाटू' के लिए नई लेखा पुस्तकें खोलते हैं और इसके एक तरफ वे 'शुभ' और दूसरी तरफ 'लाभ' लिखते हैं।

लाभ पंचमी पूजा विधि (Labh Panchami Puja Vidhi)

1.लाभ पंचमी व्रत की पूजा करने के लिए सुबह जल्दी उठ जाएं और प्रात:काल स्नान करें और फिर सूर्यदेव को जल दें।

2.इसके बाद भगवान गणेश और माता लक्ष्मी प्रतिमाओं को स्थापित करें। 

3.भगवान गणपति जी को चंदन, सिंदूर, अक्षत, धूप,दीप और दूर्वा आदि अर्पित करें।

4.इसके बाद मां पार्वती और मां लक्ष्मी को फूल आदि अर्पित करें और माता लक्ष्मी को लाल वस्त्र, इत्र, हल्दी आदि भी अर्पित करें।

5.इसके बाद भगवान गणेश और माता लक्ष्मी के मंत्रों का जप करें और साथ ही सफेद रंग की मिठाई का भोग लगाएं।

6.इस दिन व्रत करने वाले व्यक्ति को पूरा दिन निराहार रहना है और फिर अगले दिन सूर्योदय के बाद व्रत खोलें।

7.आप अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान करें और सौभाग्य की प्राप्ति के लिए इस दिन विवाहित महिलाओं को भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2022 Date: छठ पूजा 2022 में कब है, जानिए शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजा विधि

लाभ पंचमी 2022 तिथि (Labh Panchami 2022 Date)

29 अक्टूबर 2022

लाभ पंचमी 2022 शुभ मुहूर्त (Labh Panchami 2022 Shubh Muhurat)

प्रातःकाल लाभ पञ्चमी पूजा मुहूर्त - सुबह 07 बजकर 23 मिनट से  सुबह 10 बजकर 54 मिनट तक


पञ्चमी तिथि प्रारम्भ -रात 10 बजकर 43 मिनट तक (28 अक्टूबर 2022 )

पञ्चमी तिथि समाप्त -  अगले दिन रात 8 बजकर 19 मिनट तक (29 अक्टूबर 2022 )

कोई टिप्पणी नहीं

If you have and doubts. Please Let Me Know

Blogger द्वारा संचालित.