Header Ads

Ram Navami 2025 Date and Time: जानिए रामनवमी 2025 में कब है और क्या है रामनवमी पर पूजा का शुभ मुहूर्त

Ram Navami 2024 Me Kab Hai when is ram navami in 2024 Ram Navami 2024 Date and Time
Ram Navami 2025 Date and Time

Ram Navami 2025 Date and Time:  चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को रामनवमी का त्योहार मनाया जाता है। शास्त्रों के अनुसार इसी दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम (Lord Rama) का जन्म हुआ था। भगवान राम का जन्म त्रेतायुग में हुआ था। इनके पिता राजा दशरथ और माता कौशल्या थी। रामनवमी के दिन भगवान राम की विधिवत पूजा की जाती है और पूरे भारत में इनके जन्म दिवस को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है तो चलिए जानते हैं रामनवमी 2025 में कब है (Ram Navami 2025 Mein Kab Hai),क्या है रामनवमी का शुभ मुहूर्त (Ram Navami Shubh Muhurat)


ये भी पढ़ें- Ram Navami Puja Vidhi: यहां जानें रामनवमी की संपूर्ण पूजा विधि

रामनवमी 2025 की तिथि (Ram Navami 2025 Date)

6 अप्रैल 2025

रामनवमी 2025 का शुभ मुहूर्त (Ram Navami 2025 Shubh Muhurat)

रामनवमी मध्याह्न मुहूर्त - सुबह 11 बजकर 08 मिनट से दोपहर 1 बजकर 39 मिनट तक

रामनवमी मध्याह्न का क्षण - दोपहर 12 बजकर 24 मिनट


नवमी तिथि प्रारम्भ -  शाम 7 बजकर 26 मिनट से (5 अप्रैल 2025) 

नवमी तिथि समाप्त - अगले दिन शाम 7 बजकर 22 मिनट तक (6 अप्रैल 2025)


ये भी पढ़ें- Ram Navami Significance: जानिए क्या है रामनवमी का महत्व

रामनवमी पर किए जाने वाले काम (Rituals of Ram Navami)

रामनवमी पर कई भक्त पूरे दिन का उपवास रखते हैं और भगवान राम की विधिवत पूजा करते हैं। भक्त जश्न मनाने के लिए भजन और कीर्तन का आयोजन करते हैं और लक्ष्मण और हनुमानजी के साथ भगवान राम और देवी सीता का विवाह समारोह आयोजित करके इसे समाप्त करते हैं।

क्योंकि भगवान राम का जन्म अयोध्या में हुआ था, इसलिए प्रमुख उत्सव अयोध्या में ही होते हैं। रामनवमी के उत्सव के लिए अन्य स्थानों से कई लोग अयोध्या आते हैं, वे पहले सरयू नदी में पवित्र होने के लिए डुबकी लगाते हैं और फिर राम मंदिर के दर्शन करते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं

If you have and doubts. Please Let Me Know

Blogger द्वारा संचालित.