Chaitra Navratri 2024: झण्डेवाला देवी मंदिर में मां सिद्धिधात्री की पूजा–अर्चना के साथ वासंतिक नवरात्र संपन्न
Chaitra Navratri 2024 |
Chaitra Navratri 2024: राजधानी स्थित प्राचीन एवं ऐतिहासिक झण्डेवाला देवी मंदिर (Jhandewala Devi Temple) मे आज वासंतिक नवरात्र (Vasantik Navratri) के अंतिम दिन मां के नवें स्वरूप “मां सिद्धिधात्री’’ (Goddess Siddhidatri) का श्रृंगार व पूजा-अर्चना पूर्ण विधि-विधान के साथ की गई।
ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2024: झण्डेवाला देवी मंदिर में आज की गई सर्वकष्ट हरने वाली देवी मां "कालरात्रि" की पूजा - अर्चना
मां सिद्धिधात्री कमल पुष्प पर विराजमान अपने साधकों को समस्त सिद्धियां प्रदान करने मे समर्थ हैं। देवी पुराण के अनुसार भगवान शिव ने इनकी कृपा से इन सिद्धियों को प्राप्त किया था। इन्ही की अनुकंपा से ही भगवान शिव का आधा शरीर देवी का हुआ और वह “अर्धनारीश्वर’’ नाम से प्रसिद्ध हुए।
नवरात्र का अंतिम दिन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। क्योकि आज मां की उपासना करने से साधारण भक्तों की मनचाही मुरादें पूरी होती हैं। उन्हें सुख – समृद्धि प्राप्त होती है।
ये भी पढ़ें- Hanuman Jayanti Significance: जानिए क्या है हनुमान जयंती का महत्व
झण्डेवाला देवी मंदिर मे पूरे नौं दिन मां के नौं स्वरूपों का पूजन किया जाता है और नवरात्र पर्व संपन्न होता है। आज भी सारा दिन भक्त मां के दर्शन कर अपने परिवार की मंगलकामना करते रहे।
प्रात: 4:00 बजे व सायं 7.00 बजे की आरती व अन्य सभी कार्यकर्मों का सीधा प्रसारण मंदिर द्वारा झंडेवाला देवी मंदिर यूट्यूब चैनल , फेसबुक व इन्स्टाग्राम पर किया गया।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर सेवादारों द्वारा दुर्गा स्तुति के पाठ का आयोजन मंदिर में किया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं
If you have and doubts. Please Let Me Know