Magh Gupt Navratri 2025 Date and Time: जानिए माघ गुप्त नवरात्रि 2025 में कब है और क्या है घटस्थापना का शुभ मुहूर्त
Magh Gupt Navratri 2025 Date and Time |
Magh Gupt Navratri 2025 Date and Time: एक साल में चार नवरात्रियां आती है। जिसमें चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि के बारे में तो सब ही जानते हैं। लेकिन गुप्त नवरात्रियों के बारे में कम ही लोग जानते हैं। पहली गुप्त नवरात्रि माघ मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होती है और वहीं दूसरी गुप्त नवरात्रि आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होती है। चैत्र और शारदीय नवरात्रि की तरह ही इन नवरात्रियों को भी विशेष महत्व दिया जाता है तो आइए जानते हैं माघ गुप्त नवरात्रि 2025 की तिथि, घटस्थापना का शुभ मुहूर्त और 10 महाविद्याओं के नाम
माघ गुप्त नवरात्रि 2025 प्रारंभ और समाप्ति तिथि (Magh Gupt Navratri 2025 Starting And Ending Date)
माघ गुप्त नवरात्रि प्रारंभ तिथि - 30 जनवरी 2025
माघ गुप्त नवरात्रि समाप्ति तिथि - 08 फरवरी 2025
माघ गुप्त नवरात्रि 2025 घटस्थापना शुभ मुहूर्त (Magh Gupt Navratri 2025 Ghatasthapana Shubh Muhurat)
घटस्थापना मुहूर्त - सुबह 9 बजकर 25 मिनट से सुबह 10 बजकर 46 मिनट तक
घटस्थापना अभिजित मुहूर्त - दोपहर 12 बजकर 13 मिनट से दोपहर 12 बजकर 56 मिनट तक
घटस्थापना मुहूर्त प्रतिपदा तिथि पर है।
घटस्थापना मुहूर्त, द्वि-स्वभाव मीन लग्न के दौरान है।
मीन लग्न प्रारम्भ - सुबह 9 बजकर 25 मिनट से (30 जनवरी 2025)
मीन लग्न समाप्त - सुबह 10 बजकर 50 मिनट तक (30 जनवरी 2025)
प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ - शाम 6 बजकर 05 मिनट से (29 जनवरी 2025)
प्रतिपदा तिथि समाप्त - अगले शाम 4 बजकर 10 मिनट तक (30 जनवरी 2025)
दस महाविद्याओं के नाम (Name of Dus Mahavidya)
1. मां काली
2.मां तारा
3.मां षोडशी
4. मां भुवनेश्वरी
5.मां भैरवी
6.मां छिन्नमस्ता
7. मां धूमावती
8. मां बगलामुखी
9. मां मातंगी
10. मां कमला
जानिए माघ गुप्त नवरात्रि पर कौन सी महाविद्या की किस दिन की जाती है पूजा (Magh Gupt Navratri Per Kon Si Mahavidya Ki Kis Din Ki Jati Hai Puja )
पहली माघ गुप्त नवरात्रि मां काली, दूसरी माघ गुप्त नवरात्रि पर मां तारा, तीसरी माघ गुप्त नवरात्रि पर मां षोडशी, चौथी माघ गुप्त नवरात्रि पर मां मां भुवनेश्वरी, पांचवीं माघ गुप्त नवरात्रि पर मां भैरवी, छठी माघ गुप्त नवरात्रि पर मां छिन्नमस्ता, सातवीं माघ गुप्त नवरात्रि मां धूमावती, आठवीं माघ गुप्त नवरात्रि पर मां बगलामुखी और नवीं माघ गुप्त नवरात्रि पर मां मांतगी और मां कमला की पूजा की जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं
If you have and doubts. Please Let Me Know