Jyeshtha Gauri Avahana 2024 Date and Time: ज्येष्ठ गौरी आवाहन 2024 में कब है, जानिए शुभ मुहूर्त और ज्येष्ठ गौरी आवाहन की कथा
Jyeshtha Gauri Avahana 2024 Date and Time |
Jyeshtha Gauri Avahana 2024 Date and Time: भाद्रपद मास में गणेश चतुर्थी के दो दिन बाद ज्येष्ठ गौरी आवाहन का पर्व मनाया जाता है। इस दिन विशेष रूप से मां गौरी की पूजा- अर्चना की जाती है। इस पर्व में भगवान गणेश की तरह ही दो दिनों तक मां गौरी की भी घर में स्थापना की जाती है और दो दिनों तक उनकी पूजा-अर्चना करने के बाद उनका विर्सजन कर दिया जाता है। माना जाता है कि ऐसा करने से घर में कभी भी धन, धान्य और सुख-समृद्धि की कमीं नहीं रहती तो बिना किसी देरी के चलिए जानते हैं ज्येष्ठ गौरी आवाहन 2024 में कब है (Jyeshtha Gauri Avahana 2024 Mein Kab Hai), ज्येष्ठ गौरी आवाहन का शुभ मुहूर्त (Jyeshtha Gauri Avahana Shubh Muhurat) और ज्येष्ठ गौरी आवाहन की कथा (Jyeshtha Gauri Avahana Story)
ज्येष्ठ गौरी आवाहन 2024 की तिथि (Jyeshtha Gauri Avahana 2024 Date)
10 सितंबर 2024
ज्येष्ठ गौरी पूजा- बुधवार, 11 सितम्बर 2024
ज्येष्ठ गौरी विसर्जन- बृहस्पतिवार, 12 सितम्बर 2024
ज्येष्ठ गौरी आवाहन 2024 का शुभ मुहूर्त (Jyeshtha Gauri Avahana 2024 Shubh Muhurat)
ज्येष्ठ गौरी आवाहन मुहूर्त - सुबह 6 बजकर 4 मिनट से सुबह 6 बजकर 32 मिनट तक (10 सितंबर 2024)
अनुराधा नक्षत्र प्रारम्भ - शाम 06 बजकर 04 मिनट से (09 सितम्बर 2024)
अनुराधा नक्षत्र समाप्त - अगले दिन रात 08 बजकर 04 मिनट तक (10 सितम्बर 2024)
ये भी पढ़ें- Lalita Saptami Importance: जानिए क्या है ललिता सप्तमी का महत्व
ज्येष्ठ गौरी आवाहन की कथा (Jyeshtha Gauri Avahana Ki Katha)
पौराणिक कथा के अनुसार एक बार देवताओं को राक्षसों द्वारा परेशान किया जा रहा था। जिसके बाद देवताओं ने देवी श्री महालक्ष्मी से प्रार्थना की।
देवताओं की प्रार्थनाओं से प्रसन्न होकर, श्री महालक्ष्मी ने अष्टमी के दिन, यानी भाद्रपद के आठवें दिन, राक्षसों को परास्त किया और देवताओं को उनकी परेशानी से मुक्त किया। इसी वजह से हर साल महिलाएं भाद्रपद की शुक्ल अष्टमी के दिन ज्येष्ठ गौरी आवाहन का व्रत करती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
If you have and doubts. Please Let Me Know