Header Ads

Jyeshtha Gauri Avahana Puja Vidhi: यहां जानें ज्येष्ठ गौरी आवाहन की संपूर्ण पूजा विधि

jyeshtha gauri avahana puja vidhi gauri pujan vidhi jyeshtha gauri pujan
Jyeshtha Gauri Avahana Puja Vidhi

Jyeshtha Gauri Avahana Puja Vidhi: ज्येष्ठ गौरी आवाहन का त्योहार (Jyeshtha Gauri Avahana Festival) भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी से शुरु होता है और इसे भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि तक मनाया जाता है। तीन दिन के इस त्योहार में मां गौरी (Goddess Gauri) में गौरी की स्थापना करके दो दिनों तक उनकी पूजा की जाती है और फिर उनका विसर्जन कर दिया जाता है। 

इस त्योहार को विशेष रूप से विवाहित महिलाओं के द्वारा मनाया जाता है। माना जाता है कि मां गौरी स्थापना करके उनकी पूजा-अर्चना करने से जीवन में कभी भी धन, धान्य और सुख-समृद्धि की कमीं नहीं रहती। अगर आप भी ज्येष्ठ गौरी आवाहन की पूजा करना चाहती हैं और आपको इस पर्व की पूजा विधि के बारे में नहीं पता है तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं ज्येष्ठ गौरी आवाहन की पूजा विधि पर एक नजर...

ज्येष्ठ गौरी आवाहन की पूजा विधि (Jyeshtha Gauri Avahana Puja Vidhi)

1. इस दिन मां गौरी की मूर्ति की स्थापना की जाती है। इसलिए इस दिन आपको सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करना चाहिए और मां गौरी की मूर्ति स्थापना वाली जगह को अच्छी तरह से साफ कर लेना चाहिए। 

2. इसके बाद माता गौरी को शुद्ध जल से स्नान कराएं और फिर पंचामृत और गंगाजल से स्नान कराएं। इसके बाद एक चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाकर उस प्रतिमा को स्थापित कर दें। 

3. प्रतिमा स्थापित करने के मां गौरी को वस्त्र और श्रृंगार की वस्तुएं की अर्पित करें। इसके बाद मां गौरी के माथे पर हल्दी-कुमकुम और अक्षत लगाएं। गौरी पूजन के दौरान के 16 प्रकार के व्यंजनों का भोग मां गौरी को लगाया जाता है। 

ये भी पढ़ें- Jyeshtha Gauri Avahana 2024 Date and Time: ज्येष्ठ गौरी आवाहन 2024 में कब है, जानिए शुभ मुहूर्त और ज्येष्ठ गौरी आवाहन की कथा

4. इसके बाद ज्येष्ठ गौरी आवाहन की कथा पढ़ें या सुने और फिर मां गौरी की धूप दीप से आरती उतारें।

5. आरती उतारने के बाद मां गौरी को सभी व्यंजनों का भोग लगाएं और गौरी विसर्जन तक मां गौरी की इसी तरह से सुबह और शाम को पूजा करें।

Related Post:

Jyeshtha Gauri Pujan

Jyeshtha Gauri Pujan Vidhi in Marathi

Jyeshta and Kanishtha Gauri Pujan

Avahana Pooja

How to Perform Gauri Puja at Home

How to Do Gauri Puja

Gauri Avahan Mantra



कोई टिप्पणी नहीं

If you have and doubts. Please Let Me Know

Blogger द्वारा संचालित.