Header Ads

Bhai Dooj Tilak Vidhi: जानिए क्या है भाई दूज पर भाई को तिलक करने की सही विधि

bhai dooj tilak vidhi bhai dooj puja vidhi bhai dooj ka tika kaise lagaye
Bhai Dooj Tilak Vidhi

Bhai Dooj Tilak Vidhi: भाई दूज वह त्योहार है, जो भाई और बहन के बीच विशेष संबंध को बताता है। इस त्योहार को भाई टीका, यम द्वितीया, भ्राता द्वितीया आदि के नाम से भी जाना जाता है। भाई दूज का त्योहार (Bhai Dooj Festival)  दिवाली (Diwali) के ठीक 2 दिन बाद मनाया जाता है। इस अवसर पर बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। जिसके बाद भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं। 

ये भी पढ़ें- Significance of Bhai Dooj: जानिए क्या है भाई दूज का महत्व

माना जाता है कि इस दिन जो भी बहन अपने भाई को घर बुलाकर उसका तिलक करती है तो उसके भाई को नरक की यातनाएं नहीं सहन करनी पड़ती। यदि आप भी इस दिन अपने भाई का तिलक करना चाहती हैं और आपको भाई दूज की तिलक विधि के बारे में नहीं पता है तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं भाई दूज की तिलक विधि पर एक नजर...

भाई दूज तिलक विधि (Bhai Dooj Tilak Vidhi) 

1. सबसे पहले अगर बहने शादीशुदा है तो उन्हें अपनी भाई को भाई दूज के दिन भोजन के लिए आमंत्रित करना चाहिए। भाई दूज के दिन सबसे पहले बहनों को सुबह जल्दी उठना चाहिए।

2 उसके बाद स्नान आदि करके साफ वस्त्र धारण करने चाहिए। इसके बाद भगवान गणेश की आराधना करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- Bhai Dooj Kab Hai 2024: भाई दूज 2024 में कब है, जानिए तिलक का शुभ मुहूर्त और भाई दूज की कथा

3.भगवान गणेश की आराधना करने के बाद अपने भाई का रोली और चावलों से तिलक करना चाहिए। 

4. तिलक करने के बाद अपने भाई को मिठाई खिलानी चाहिए। इसके बाद अपने भाई को प्रेम पूर्वक भोजन कराना चाहिए। 

5.भोजन करने के बाद भाईयों को अपनी बहनों को उपहार देना चाहिए और उनका आशीर्वाद लेना चाहिए।


कोई टिप्पणी नहीं

If you have and doubts. Please Let Me Know

Blogger द्वारा संचालित.