Header Ads

Kali Puja Vidhi: यहां जानें काली पूजा की संपूर्ण विधि

kali puja vidhi kali puja vidhi at home kali chaudas puja vidhi
Kali Puja Vidhi

Kali Puja Vidhi: भारत विविध संस्कृतियों और त्योहारों का देश है। काली पूजा देवी काली को समर्पित एक अत्यंत लोकप्रिय हिंदू त्योहार है। इसे श्यामा पूजा या महानिशा पूजा (Shyama Puja or Mahanisha Puja) के नाम से भी जाना जाता है। यह त्योहार कार्तिक माह की अमावस्या को मनाया जाता है। काली पूजा दिवाली के दिन की जाती है। भारत में कई लोग दिवाली के दौरान अमावस्या तिथि पर भगवान गणेश देवी लक्ष्मी की पूजा (Lord Ganesha and Goddess Laxmi) करते हैं और वहीं पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और असम के लोग अमावस्या के दिन देवी काली की पूजा करते हैं। 

माना जाता है कि इस दिन मां काली की पूजा करने से नकारात्मक शक्तियों से छुटकारा मिलता है और साथ ही मां काली का भी विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है। अगर आप भी इस दिन मां काली की पूजा करना चाहते हैं और आपको काली पूजा की विधि के बारे में नहीं पता है तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं काली पूजा की विधि पर एक नजर...

मां काली की पूजा विधि (Maa Kali Ki Puja Vidhi)

1. दिवाली के दिन मां काली की पूजा मध्यरात्रि में की जाती है। इसलिए स्नान दिन शाम के समय स्नान करने के बाद साफ वस्त्र धारण करें और तब ही मां काली की पूजा करें।

2. इसके बाद एक साफ चौकी लेकर उस पर गंगा जल छिड़कें और उस पर लाल कपड़ा बिछाकर मां काली की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें।

ये भी पढ़ें- Kali Puja 2024 Date and Time: काली पूजा 2024 में कब है, जानिए शुभ मुहूर्त और काली पूजा की कथा

3.मां काली की प्रतिमा स्थापित करने के बाद उन्हें वस्त्र,श्रृंगार, फल, फूल,माला आदि अर्पित करें और तेल का दीपक जलाकर उनकी विधिवत पूजा करें।

4. इसके बाद मां काली की कथा सुनें और पढ़ें। कथा को पढ़ने के बाद मां का ली की धूप व दीप से आरती उतारें

5. अंत में मां काली को मिठाई का भोग लगाएं और उनसे पूजा में हुई कि सी भी गलती के लिए क्षमा याचना करें।


कोई टिप्पणी नहीं

If you have and doubts. Please Let Me Know

Blogger द्वारा संचालित.