Header Ads

Kojagari Laxmi Puja Vidhi: यहां जानें कोजागरी लक्ष्मी पूजा की संपूर्ण विधि

kojagari laxmi puja vidhi kojagara puja vidhi kojagari lakshmi puja vidhi
Kojagari Laxmi Puja Vidhi

Kojagari Laxmi Puja Vidhi: कोजागरी पूजा शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) पर मनाई जाती है, जो कि अश्विन माह की पूर्णिमा पर आती है, जिसे अश्विन पूर्णिमा भी कहा जाता है। देश के कई हिस्सों में इस पूजा पद्धति का विशेष महत्व है। कोजागरी व्रत (Kojagari Vrat) को कुछ राज्यों में कौमुदी व्रत भी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि कोजागरी पूजा (Kojagari Puja) की रात को चंद्रमा की किरणों से अमृत गिरता है, जिससे लोगों को आशीर्वाद मिलता है। उत्सव के हिस्से के रूप में, इस रात खीर बनाकर रात भर चांदनी में रखने की प्रथा है। 

आश्विन माह की पूर्णिमा को मनाए जाने वाले इस व्रत में देवी लक्ष्मी की पूजा अनिवार्य रूप से की जाती है। परंपरा के अनुसार, इस दिन देवी लक्ष्मी की पूजा करने से पूजा करने वालों को धन और ऐश्वर्य का प्राप्त होता है। यदि आप भी कोजागरी पूजा के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करना चाहते हैं और आपको इसकी पूजा विधि के बारे में नहीं पता हो तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं कोजागरी लक्ष्मी पूजा की विधि पर एक नजर...

कोजागरी लक्ष्मी पूजा विधि (Kojagari Laxmi Puja Vidhi)

1. कोजागर के दिन सुबह सूर्योदय से पूर्व उठकर किस पवित्र नदी में स्नान अवश्य करें।

2. इसके बाद एक चौकी पर गंगाजल डालकर उसे शुद्ध कर लें और फिर लाल कपड़ा बिछाकर उस पर माता लक्ष्मी की मुर्ति या तस्वीर स्थापित करें और उन्हें लाल पुष्प, नैवैद्य, इत्र, सुगंधित चीजें चढ़ाएं।

3.यह सभी चीजे अर्पित करने के बाद माता लक्ष्मी के मंत्र और लक्ष्मी चालीसा का पाठ अवश्य करें और उनकी धूप व दीप से आरती उतारें।

ये भी पढ़ें- Kojagari Laxmi Puja 2024 Date and Time: कोजागरी लक्ष्मी पूजा 2024 में कब है, जानिए शुभ मुहूर्त और कोजागरी लक्ष्मी पूजा की कथा

4. इसके बाद माता लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं और किसी ब्राह्मण को इस दिन खीर का दान अवश्य करें। इस दिन रात्रि जागरण करना विशेष माना जाता है। इसलिए कोजागरी लक्ष्मी पूजा के दिन रात में जागकर मां लक्ष्मी का जागरण करें।

5. कोजागरी लक्ष्मी पूजा के दिन चंद्रमा की रोशनी में खीर अवश्य रखें और अगले दिन उसे पूरे परिवार के साथ मिल बांटकर खाएं।



कोई टिप्पणी नहीं

If you have and doubts. Please Let Me Know

Blogger द्वारा संचालित.