Saraswati Visarjan Vidhi: यहां जानें सरस्वती विसर्जन की संपूर्ण विधि
Saraswati Visarjan Vidhi |
Saraswati Visarjan Vidhi: शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) में मां सरस्वती की पूजा सप्तमी तिथि से सरस्वती आवाहन (Saraswati Avahan) के साथ शुरू होती है और इसकी समाप्ति दशमी तिथि को सरस्वती विसर्जन के साथ होती है।
मां सरस्वती विसर्जन विधि (Goddess Saraswati Visarjan Vidhi)
1.सरस्वती विसर्जन के दिन भक्त जल्दी उठते हैं और पारंपरिक कपड़े पहनते हैं। महिलाएं खुद को गहनों से सजाती हैं और एक-दूसरे के माथे पर सिंदूर लगाने के रिवाज को निभाती हैंय़ है।
2. इसके बाद सरस्वती विसर्जन के अवसर पर देवी को अर्पित करने के लिए विशेष मिठाई और भोजन तैयार किया जाता है।
ये भी पढ़ें- Saraswati Visarjan Kab Hai 2024: सरस्वती विसर्जन 2024 में कब है, जानिए शुभ मुहूर्त और मां सरस्वती की कथा
3. इसके बाद माता सरस्वती विधिवत पूजा और अनुष्ठान किया जाता है।
4. पूजा के बाद मां सरस्वती की आरती उतारी जाती है और फिर बड़ी ही धूमधाम के साथ उनकी प्रतिमा को किसी पवित्र नदी के पास लाया जाता है। इस दौरान लोग खुशी से नाचते गाते हैं।
5. इसके बाद मां सरस्वती का उस नदी में विसर्जन कर दिया जाता है और उनसे फिर से जल्दी आने की प्रार्थना की जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं
If you have and doubts. Please Let Me Know