Header Ads

Significance of Diwali Festival: जानिए क्या है दिवाली का महत्व

significance of diwali festival diwali importance diwali ka mahatva
Significance of Diwali Festival

Significance of Diwali Festival: दिवाली, जिसे दीपावली (Deepawali) के नाम से भी जाना जाता है, हिंदू संस्कृति में सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। पूरे भारत और दुनिया के कई हिस्सों में अपार उत्साह और उमंग के साथ मनाई जाने वाली दिवाली सिर्फ एक त्योहार नहीं बल्कि एक भावना, जीवन और सद्भाव का उत्सव है। इस दिन विशेष रूप से भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा (Lord Ganesha and Goddess Laxmi) की जाती है। माना जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी धरती का भ्रमण करती हैं और अपने भक्तों को अपना आशीर्वाद प्रदान करती हैं। इसके अलावा और क्या है दिवाली का महत्व आइए जानते हैं...

ये भी पढ़ें- When is Diwali 2024: दिवाली 2024 में कब है, जानिए शुभ मुहूर्त और दिवाली की कथा

दिवाली का महत्व (Diwali Importance) 

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाए जाने वाले त्योहार को दिवाली के नाम से जाना जाता है। इस दिन पूरे घर को दीप जलाकर सजाया जाता है। पुराणों के अनुसार इसी दिन भगवान श्री राम वनवास काटकर आयोध्या वापस लौटे थे। इसलिए हर साल भगवान राम के स्वागत में दीप जलाएं जाते हैं।

ये भी पढ़ें- Narak Chaturdashi Puja Vidhi: यहां जानें नरक चतुर्दशी की संपूर्ण पूजा विधि

दिवाली के दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा का भी विधान है इस दिन सुबह पूरे घर की अच्छी तरह से साफ सफाई की जाती है और घर को सजाया जाता है। दिवाली के दिन माता लक्ष्मी के स्वागत के लिए घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाई जाती है। दिवाली के इस त्योहार को पटाखे जलाकर बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। 

शाम के समय भगवान गणेश और माता लक्ष्मी के साथ-साथ कुबेर जी की भी पूजा की जाती है। दिवाली की पूजा में लोग अपने पैसों, गहनों और बहीखातों को भगवान गणेश और माता लक्ष्मी के आगे रखते हैं। जिससे निरंतर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद उन्हें मिले।


कोई टिप्पणी नहीं

If you have and doubts. Please Let Me Know

Blogger द्वारा संचालित.