Header Ads

Narak Chaturdashi Puja Vidhi: यहां जानें नरक चतुर्दशी की संपूर्ण पूजा विधि

narak chaturdashi puja vidhi chhoti diwali puja vidhi narak chaturdashi ki puja kaise kare
Narak Chaturdashi Puja Vidhi

Narak Chaturdashi Puja Vidhi: नरक चतुर्दशी का त्योहार दीवाली (Diwali) से एक दिन पहले मनाया जाता है, यह त्योहार हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन को छोटी दिवाली, काली चौदस और रूप चौदस (Chhoti Diwali, Kali Chaudas, and Roop Chaudas) के नाम से भी जाना जाता है। 

इस दिन मृत्यु के देवता यमराज की भी पूजा की जाती है और दक्षिण दिशा में यम के नाम का दीपक भी जलाया जाता है। इस दिन यम पूजा के साथ कृष्ण पूजा और काली पूजा भी की जाती है। यदि आप भी नरक चतुर्दशी पर पूजा करना चाहते हैं और आपको इसकी पूजा विधि के बारे में नहीं पता है तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे तो बिना किसी देरी के चलिए जानते हैं नरक चतुर्दशी की पूजा विधि... 

नरक चतुर्दशी पूजन विधि (Narak Chaturdashi Pujan Vidhi) 

1.नरक चतुर्दशी पर तिल के तेल की मालिश को काफी शुभ माना जाता है। इसलिए सुबह उठकर तिल के तेल की मालिश करें।

2. इस दिन शाम के समय स्नान करने के बाद साफ वस्त्र धारण करें और दक्षिण दिशा में यम दीप अवश्य जलाएं।

ये भी पढ़ें- When is Narak Chaturdashi in 2024: नरक चतुर्दशी 2024 में कब है, जानिए शुभ मुहूर्त और नरक चतुर्दशी की कथा

3. इसके बाद इसी दिशा में एक दीपक अपने पितरों के नाम से भी जलाएं। 

4. यह दीपक जलाने के बाद यम देव और अपने पितरों से अपनी गलतियों के लिए क्षमा याचना करें। 

5. इसके बाद किसी निर्धन व्यक्ति को दीप दान अवश्य करें और आधी रात के समय अपने घर का कबाड़ बाहर फेंक दें।


कोई टिप्पणी नहीं

If you have and doubts. Please Let Me Know

Blogger द्वारा संचालित.