Header Ads

Chaitra Navratri 2025 Kab Hai: जानिए साल 2025 में कब है चैत्र नवरात्रि और क्या है घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

chaitra navratri 2025 Kab hai ghatasthapana muhurat 2025 chaitra navratri 2025 start date and end date
Chaitra Navratri 2025 Kab Hai


Chaitra Navratri 2025 Kab Hai: हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि को विशेष महत्व दिया जाता है। क्योंकि चैत्र नवरात्रि से हिंदू नववर्ष भी प्रारंभ होता है। चैत्र मास की यह नवरात्रि चैत्र के माह में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होती है और रामनवमी (Ram Navami) पर कन्या पूजन के साथ इन नवरात्रियों का समापन होता है। चैत्र नवरात्रि में भी घटस्थापना करके और मां दुर्गा की चौकी लगाकर नौ दिनों तक मां दुर्गा (Goddess Durga) के नौ रूपों  की पूजा की जाती है। ऐसा करने से मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होती है और मां दुर्गा के आशीर्वाद से जीवन के सभी सुखों की प्राप्ति होती है तो आइए जानते हैं साल 2025 में कब है चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2025 Mein Kab Hai) और क्या है घटस्थापना का शुभ मुहूर्त (Ghatasthapana Ka Shubh Muhurat)

चैत्र नवरात्रि 2025 तिथि (Chaitra Navratri 2025 Date)

30 मार्च 2025 से 7 अप्रैल 2025

ये भी पढ़ें- Sheetala Ashtami Puja Vidhi: जानिए शीतला अष्टमी की संपूर्ण पूजा विधि


चैत्र नवरात्रि 2025 शुभ मुहूर्त (Chaitra Navratri 2025 Subh Muhurat) 

घटस्थापना मुहूर्त - सुबह 6 बजकर 13 मिनट से सुबह 10 बजकर 22 मिनट तक

घटस्थापना अभिजित मुहूर्त - दोपहर 12 बजकर 01 मिनट से दोपहर 12 बजकर 50 मिनट तक 

घटस्थापना मुहूर्त प्रतिपदा तिथि पर है।

प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ - शाम 4 बजकर 27 मिनट से  (29 मार्च 2025) 

प्रतिपदा तिथि समाप्त - अगले दिन दोपहर 12 बजकर 49 मिनट तक (30 मार्च 2025)

ये भी पढ़ें- Sheetala Ashtami Significance: जानिए क्या है शीतला अष्टमी का महत्व


मां दुर्गा के नौ रूप और नवरात्रि का प्रारंभ और समाप्ति की तिथि (Nav Durga Name and Navratri Starting and Ending Time)

पहला चैत्र नवरात्र: मां शैलपुत्री पूजा, घटस्थापना: 30 मार्च 2025, रविवार

दूसरा चैत्र नवरात्र,तीसरा चैत्र नवरात्र: मां ब्रह्मचारिणी पूजा,मां चंद्रघंटा पूजा: 31 मार्च 2025, सोमवार

चौथा चैत्र नवरात्र:मां कुष्मांडा पूजा: 1 अप्रैल 2025, मंगलवार

पांचवां चैत्र नवरात्र:मां स्कंदमाता पूजा: 2 अप्रैल 2025, बुधवार

छठा चैत्र नवरात्र:मां कात्यायनी पूजा: 3 अप्रैल 2025, गुरुवार

सातवां चैत्र नवरात्र:मां कालरात्रि पूजा: 4 अप्रैल 2025, शुक्रवार

आठवां चैत्र नवरात्र:मां महागौरी दुर्गा महा अष्टमी पूजा: 5 अप्रैल 2025, शनिवार

नौवां चैत्र नवरात्र:मां सिद्धिदात्री दुर्गा महा नवमी पूजा: 6 अप्रैल 2025, रविवार





कोई टिप्पणी नहीं

If you have and doubts. Please Let Me Know

Blogger द्वारा संचालित.