Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि पर आज झण्डेवाला देवी मंदिर में की गई पूरे विधि-विधान से मां महागौरी की पूजा-अर्चना
Chaitra Navratri 2025 |
Chaitra Navratri 2025: नई दिल्ली स्थित प्राचीन एवं ऐतिहासिक झण्डेवाला देवी मंदिर, में आज वासंतिक नवरात्र के सातवें दिन मां के आठवें स्वरूप "महागौरी’’ का श्रृंगार व पूजा अर्चना पूर्ण विधि-विधान के साथ की गई।
इनका वर्ण पूर्णता गौर है। इनकी गौरवर्ण की उपमा शंख, चंद्र, और कुंद के फूलों से की जाती है। इनकी आयु आठ वर्ष की मानी गई है। इनके समस्त वस्त्र एवं आभूषण आदि भी श्वेत है।
इनकी चार भुजाएं हैं। इनका वाहन वृषभ है। आज दिनभर मंदिर में अपार भीड़ रही। कई भक्त अपने घरों अष्टमी पूजन के पश्चात अपने घरों में बोई हुई खेत्री मंदिर में रख गए, जिस के विधिवत विसर्जन का प्रबंध मंदिर द्वारा किया जाएगा।
आज अष्टमी होने के कारण अष्टमी जागरण ज्योत रात्रि 9.00 बजे प्रचंड की जाएगी, जिस का सीधा प्रसारण झंडेवाला देवी मंदिर यूट्यूब चैनल व अन्य माध्यमों पर किया जाएगा।
जागरण में सुप्रसिद्ध गायक श्री मनू नूर एवं श्री अर्जुन सूरी जी ने मां का गुणगान करेंगे। जागरण समाप्ति के पश्चात अगले दिन प्रात आरती व कन्या पूजन किया जाएगा और जागरण सम्पन्न होगा।
उसके बाद उपस्थित भक्तों को जागरण प्रसाद दिया जाएगा। भक्तों का ऐसा विश्वास है की आज के दिन मां झंडेवाली से सच्चे ह्रदय से मांगी हुई हर मुराद पूरी होती है l
कोई टिप्पणी नहीं
If you have and doubts. Please Let Me Know