Header Ads

Chaitra Navratri 2025: झण्डेवाला देवी मंदिर में आज की गई सर्वकष्ट हरने वाली देवी मां कालरात्रि जी की पूजा - अर्चना

chaitra navratri 2025 worship of goddess kalratri who removes all sufferings was performed today at jhandewala devi temple
 Chaitra Navratri 2025

 
Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि के सातवें दिन आदि शक्तिपीठ झण्डेवाला देवी मंदिर में मां के सातवें स्वरूप – मां कालरात्रि की पूजा–अर्चना व श्रृंगार विधिवित किया गया l मां का यह स्वरूप अति भयावना है किंतु यह अपने उपासकों को सदैव शुभ फल देने वाला है।

दुष्ट, दानव, दैत्य, भूत, प्रेत इनके स्मरण मात्र से ही भयभीत होकर भाग जाते हैं। मंदिर में प्रात: 4:00 बजे से रात्रि 12 बजे तक के सारे कार्यकर्मों का सीधा प्रसारण झण्डेवाला देवी मंदिर यूट्यूब चैनल , वेबसाइट, फेसबुक पर किया गया।


निशुल्क मेंहदी, चाय शर्बत और मदर/अमूल डेयरी के स्टाल का भक्त लोग भरपूर आनंद उठा रहे हैं।आज मंदिर में विभिन्न भजन/कीर्तन मंडलियो द्वारा मां का गुणगान किया गया।

कल अष्टमी होने के कारण अष्टमी जागरण ज्योत प्रचंड रात्रि 9.00 बजे की जाएगी जिस का सीधा प्रसारण झण्डेवाला देवी मंदिर यूट्यूब व अन्य  चैनलों पर किया जायेगा ।  

वहीं कल मां के आठवें स्वरूप "महागौरी’’ की पूजा अर्चना की जाएगी।




कोई टिप्पणी नहीं

If you have and doubts. Please Let Me Know

Blogger द्वारा संचालित.