Sawan 2025: सावन के दूसरे सोमवार को झण्डेवाला देवी मंदिर में 45000 हजार भक्तों ने चढ़ाया भगवान शिव पर जल
Sawan 2025 |
Sawan 2025: झण्डेवाला देवी मन्दिर (Jhandewala Devi Mandir) में कल सावन मास के दूसरे सोमवार को भी भगवान शंकर (Lord Shankar) का रूद्राभिषेक किया गया। कल विषेश रूप से ऊपर व प्राचीन गुफा वाले शिवालय में भक्तों नें बडी श्रद्धा के साथ पूजन किया।
प्राचीन गुफा वाले शिवालय में केवल उन्हीं भक्तों द्वारा अभिषेक करवाया गया, जिन्होंनें इसकी पहले से बुकिंग करवा रखी थी। ऊपर नए शिवालय में प्रात: से ही भक्त भारी संख्या मे शिवलिंग पर दूध व जल चढ़ा रहे थे और यह क्रम सारा दिन चलता रहा।
सावन मास के पहले सोमवार से अंतिम सोमवार तक प्रति सोमवार गुफा वाले शिवालय में पांच बार रूद्राभिषेक किया जा रहा है। क्योंकि सोमवार को भगवान शिव का दिन माना जाता है। इसलिए सावन में सोमवार का विशेष महत्व होता है। भगवान शंकर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।
कल सारा दिन मंदिर में जल चढ़ाने भक्त आते रहे और ऊपर वाले शिवालय में जल चढ़ाते रहे। भक्तों को सुचारू दर्शन हो सके उन की सहायता व मार्गदर्शन के लिये बड़ी संख्या में सेवादार लगे रहे। अब तक करीब 45000 हजार भक्त आ चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
If you have and doubts. Please Let Me Know