Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Shardiya Navratri 2025: झण्डेवाला देवी मंदिर में नवरात्रि के पांचवें दिन की गई मां कुष्मांडा देवी विधिवत पूजा-अर्चना

Shardiya Navratri 2025 On the fifth day of Navratri Goddess Kushmanda Devi was worshipped with full rituals at the Jhandewalan Devi Temple.
Shardiya Navratri 2025

Shardiya Navratri 2025: नई दिल्ली स्थित प्राचीन शक्तिपीठ झण्डेवाला देवी मंदिर (Jhandewalan Devi Mandir)  मे शारदीय नवरात्रि के पांचवें दिन दिन मां भगवती के चतुर्थ स्वरूप कुष्मांडा (Goddess Kushmanda) की पूजा अर्चना पूर्ण विधि-विधान के साथ की गई। मां का यह स्वरूप भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करने वाला है।      

मंदिर में 290 सी सी टी वी कैमरे लगाए गए हैं ताकि मंदिर में आने वाले असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके। कोई भी अप्रिय घटना न हो एवं व्यवस्था सुचारं रूप से चलती रहे इसका ध्यान रखा जाता है। मंदिर में बने कंट्रोल रूम के माध्यम से मंदिर के सुरक्षा विभाग के सेवादार व पुलिस कर्मी अपने अधिकारिओं के साथ प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखते हैं। 

प्रत्येक दिन झण्डेवाला देवी मंदिर के यू-टयूब चैनल, फेसबुक,  वेबसाइट, एवं मंदिर की एप्लीकेशन  द्वारा  प्रात: 4.00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक सभी कार्यकर्मों का सीधा प्रसारण किया जाता है। हर बार की भांति मंदिर के मेहंदी केंद्र से प्रशिक्षण ले रही कन्याओं द्वारा बहनों को प्रातः 10.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक मेहंदी लगाई जाती है।

निःशुल्क चाय और शरबत के अतिरिक्त मदर डेयरी/अमूल डेयरी द्वारा अपने उत्पादों का स्टाल भी भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना है जहां भक्तों को विशेष छूट प्रदान की जाती है।

कल छठे दिवस मां के पांचवे स्वरूप स्कन्दमाता जी की पूजा एवं अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ