Header Ads

Sun Transit 2021 March: सूर्य का मीन राशि में गोचर, जानिए मेष से लेकर मीन तक इसका प्रभाव

Sun Transit 2021 March Sun Transit 14 Mar To 14 Apr Sun Transit 2021 Effects Sun Transit In Pisces 2021
Sun Transit 2021


 Sun Transit 2021 March: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है। सूर्य जब भी राशि परिवर्तन करता है तो उसका असर पृथ्वीं पर रहने वाले सभी जीवों पर पड़ता है। इस महीने भी सूर्य का राशि परिवर्तन होने जा रहा है। जिसका असर सभी राशियों के जातको पर पड़ेगा। सूर्य 14 मार्च 2021 को शाम 7 बजकर 49 मिनट अपनी शत्रु राशि को छोड़कर देवगुरु बृहस्पति की राशि मीन (Pisces) में प्रवेश कर जाएंगे। जिसके बाद 14 अप्रैल 2021 तक सूर्य देव मीन राशि में ही रहेंगे और इसके बाद अपनी उच्च राशि मेष में प्रवेश कर जाएंगे। सूर्य (Sun) के इस राशि परिवर्तन का कुछ राशियों के जातको पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा तो वहीं कुछ राशियों के जातको पर इसका नकारात्मक प्रभाव भी पड़ेगा। ऐसे में आपकी राशि के लिए कैसा है सूर्य के इस राशि परिवर्तन का असर आइए जानते हैं....

मेष राशि 

मेष राशि के जातको के लिए सूर्य का गोचर बारहवें भाव में होने जा रहा है। जिसकी वजह से मेष राशि के जातको के खर्च बढ़ सकते हैं। इसलिए सोच समझकर ही खर्चा करें नहीं तो आपको आने वाले समय में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस समय में आप अपने शौक को पूरा करने में अपना धन खर्च कर सकते हैं। वहीं इस राशि के जो जातक प्रेम संबंधों में वह अपने प्रेमी पर भी खर्चा कर सकते हैं। इसके अलावा मेष राशि के जातक अपनी संतान के उज्जवल भविष्य के लिए भी कहीं पर इंवेस्ट कर सकते हैं। वहीं मेष राशि के जो जातक विद्यार्जन के लिए विदेश जाना चाहते हैं उनके लिए यह काफी शुभ है। 

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातको के लिए सूर्य का यह गोचर ग्यारहवें भाव में होने जा रहा है। सूर्य के इस गोचर के कारण आपको अपने परिवार या माता से किसी तरह का कोई लाभ प्राप्त हो सकता है। यदि आप प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई कार्य करते हैं या फिर आप कोई प्रॉपर्टी खरीदना या बेचना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए काफी शुभ है। आपको इस समय में अत्याधिक लाभ की प्राप्ति हो सकती है। वृषभ राशि के जो जातक नौकरी करते हैं उनकी आय में इस समय में वृद्धि हो सकती है।लेकिन इस राशि के जो जातक प्रेम संबंधों में हैं उनके प्रेमी का गुस्सा इस समय में बढ़ सकता है। जिसकी वजह से आपके प्रेम जीवन में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातको के लिए सूर्य का यह गोचर दशम भाव में होने जा रहा है। सूर्य के दशम भाव में गोचर करने के कारण आप अपने कार्यक्षेत्र में अधिक मेहनत करेंगे। जिसकी वजह से आपके उच्च अधिकारी आपसे अधिक प्रसन्न होंगे। सूर्य के इस गोचर के कारण आपको मान-सम्मान की प्राप्ति भी होगी। यदि आप सरकारी क्षेत्र या राजनीति से जुड़े हुए हैं तो यह समय आपके लिए काफी शुभ है। लेकिन इस समय में आपकी माता जी के अंदर क्रोध बढ़ सकता है या फिर उन्हें हड्डियों से जुड़ी कोई समस्या हो सकता है। इसलिए माता जी की सेहत पर अधिक ध्यान दें। वैसे सूर्य का यह गोचर आपके छोटे भाई बहनों के लिए शुभ है। उन्हें भी इस समय में अपने किसी काम में सफलता प्राप्त हो सकती है।

कर्क राशि 

कर्क राशि के जातको के लिए सूर्य का यह गोचर नवम भाव में होने जा रहा है। सूर्य के इस भाव में गोचर होने के कारण आपको अपने भाग्य का पूर्ण का साथ मिलेगा। इसके साथ ही आपके पराक्रम में वृद्धि होगी।जिसकी वजह से आप अपने सभी कामों को पूरी मेहनत के साथ करने की कोशिश करेंगे। जिसमें आपको भाग्य का साथ भी मिलेगा। वहीं इस समय में आपको यात्राएं भी हो सकती है। जिससे आपको लाभ की प्राप्ति होगी। इस समय में आपको अपने छोटे भाई बहनों और मित्रों का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। यदि आप काफी समय से परिवार के साथ किसी तीर्थ स्थान पर जाना चाहते थे तो इस समय में आपकी यह इच्छा पूर्ण हो सकती है।

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातको के लिए सूर्य का यह गोचर अष्टम भाव में होने जा रहा है। सूर्य का यह परिवर्तन आपके लिए शुभ नहीं कहा जा सकता है। इस समय में आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस समय में आपकी वाणी में कटूता आ सकती है। जिसकी वजह से आपके लड़ाई झगड़े भी हो सकते है। इस समय में आपको लड़ाई झगड़ों से बचना चाहिए नहीं तो आपकी यह परेशानी बढ़ सकती है। वहीं धन के लिहाज से भी सूर्य का यह गोचर ठीक नहीं कहा जा सकता है। इस समय में आपका संचित धन व्यर्थ की चीजों पर अधिक खर्च हो सकता है। जिसकी वजह से आपको धनहानि भी हो सकती है।

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातको के लिए सूर्य का यह गोचर सप्तम भाव में होने जा रहा है। सूर्य के इस गोचर के कारण आप और आपका जीवनसाथी कुछ अहंकारी हो सकता है और आपके अंदर गुस्सा बढ़ सकता है। जिसकी वजह से आपके वैवाहिक जीवन में तनाव में उत्पन्न हो सकता है। वैसे इस समय में आपका खर्च अपने जीवनसाथी पर अधिक हो सकता है। यदि आप व्यापार करते हैं तो आप अपने व्यापार का विस्तार करने के लिए धनखर्च कर सकते हैं और वहीं आपका व्यापार विदेशों से जुड़ा हुआ है तो सूर्य के इस गोचर के कारण आपको लाभ प्राप्त हो सकता है। 

तुला राशि 

तुला राशि के जातको के लिए सूर्य का यह गोचर छठे भाव में होने जा रहा है। जो आपको मिले जुड़े परिणाम देगा। तुला राशि के जो जातक नौकरी करते हैं उनकी आय में इस समय में वृद्धि हो सकती है।वहीं यदि आप काफी समय में अपनी नौकरी बदलने की सोच रहे थे तो यह समय आपके लिए काफी अच्छा है। लेकिन तुला राशि के जातको को अपनी सेहत का ध्यान विशेष रूप से रखना चाहिए। वह लोग जिन्हें हड्डियों और हृदय से जुड़ी कोई समस्या हैं उन्हें इस समय में अपना अधिक ध्यान रखने की आवश्यकता है। इस समय में आपके खर्च भी बढ़ सकते हैं। यदि आप किसी तरह का कोई कर्ज लेना चाहते हैं तो सोच समझकर ही कर्ज लें।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातको के लिए सूर्य का गोचर पंचम भाव में होने जा रहा है। जिसकी वजह से इस समय में आपके अंदर गुस्सा बढ़ सकता है। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो आपके गुस्से का असर आपके प्रेम संबंधों पर भी पड़ सकता है। इसलिए अपने प्रेम संबंध को लेकर सतर्क रहें। लेकिन इस राशि के शादीशुदा लोगों की संतान को सफलता प्राप्त होगी। वहीं इस समय में आपको भी अपनी संतान से किसी तरह का कोई लाभ प्राप्त हो सकता है। यदि आप विद्यार्थी हैं तो इस समय में आप अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान देंगे। जिसकी वजह से आपको सफलता प्राप्त होगी।

धनु राशि 

धनु राशि के जातको के लिए सूर्य का यह गोचर चतुर्थ भाव में होने जा रहा। सूर्य के इस गोचर के कारण आपके परिवार में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इस समय में आपका मन अशांत रह सकता है। जिसका असर आपके पारिवारिक जीवन पर अधिक पड़ेगा। वहीं सूर्य का यह गोचर आपकी माता के स्वास्थय के लिए भी ठीक नहीं कहा जा सकता है। अगर आपकी माता जी को दिल,हड्डियों या फिर बीपी से जुड़ी कोई समस्या है तो माता के स्वास्थय पर अधिक ध्यान दें। वैसे सूर्य के इस गोचर के कारण आपके उच्च अधिकारी भी आपसे नाराज हो सकते हैं। जिसका वजह से आपका उनके साथ किसी तरह का कोई झगड़ा हो सकता है। इसलिए अपने उच्च अधिकारियों के साथ किसी भी तरह की बहस से बचें।

मकर राशि 

मकर राशि के जातको के लिए सूर्य का यह गोचर तीसरे भाव में होने जा रहा है। तीसरे भाव में सूर्य का गोचर का होने के कारण आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। इस समय में आप अपने आपको पहले से अधिक ऊर्जावान महसूस करेंगे। जिसकी वजह से आप अपने कामों को पूरी मेहनत के साथ करने का प्रयत्न करेंगे।लेकिन इस समय में आपका अपने छोटे भाई बहनों के साथ किसी तरह का कोई विवाद हो सकता है। इसलिए छोटे भाई बहनों के साथ संबंधो को लेकर सतर्क रहें। सूर्य के इस गोचर के कारण आपकी यात्राएं भी हो सकती है। जो आपके लिए सुखद रहेंगे।  

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातको के लिए सूर्य का यह गोचर दूसरे भाव में होने जा रहा है। सूर्य के इस गोचर के कारण आपकी वाणी में कटूता आ सकती है। जिसकी वजह से आपका अपने परिवार के लोगों के साथ किसी तरह का कोई विवाद हो सकता है। वहीं यदि आप पार्टनरशिप में कोई बिजनेस करते हैं तो इस समय में आपका अपने बिजनेस पार्टनर के साथ भी किसी तरह का कोई विवाद हो सकता है। वैवाहिक जीवन के लिए भी सूर्य का गोचर शुभ नहीं कहा जा सकता। इस समय में आपका अपने जीवनसाथी के साथ भी तरह का कोई विवाद हो सकता है। आपको इस समय में आंखों या दांतो से संबंधित भी कोई समस्या हो सकती है। इसलिए स्वास्थय के प्रति भी सतर्क रहें।

मीन राशि 

मीन राशि के जातको के लिए सूर्य का यह गोचर पहले भाव में होने रहा है। सूर्य के इस गोचर के कारण आप कुछ अहंकारी हो सकती है। जिसकी वजह से आपके मान-सम्मान में कमीं आ सकती है। वहीं स्वास्थ के लिहाज से भी सूर्य का यह गोचर आपके लिए शुभ नहीं कहा जा सकता है। इस समय में आपको बुखार या सिरदर्द की समस्या अधिक हो सकती है। इसलिए अपनी दिनचर्या पर विशेष ध्यान दें। सूर्य का यह गोचर जीवनसाथी के साथ भी किसी तरह के विवाद को जन्म दे सकता है। इसलिए वैवाहिक जीवन को मधुर बनाने का प्रयास करें नहीं तो आपको आने वाले समय में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं

If you have and doubts. Please Let Me Know

Blogger द्वारा संचालित.