Header Ads

Sun Transit in Gemini 2021: सूर्य का मिथुन राशि में गोचर,जानिए क्या होगा आपकी राशि पर इसका शुभ और अशुभ प्रभाव

Sun Transit in Gemini 2021: सूर्य का मिथुन राशि में गोचर,जानिए क्या होगा आपकी राशि पर इसका शुभ और अशुभ प्रभाव
Sun Transit in Gemini 2021



 Sun Transit in Gemini 2021:सूर्य इस समय वृषभ राशि में राहू के साथ गोचर कर रहे हैं। लेकिन 15 जून 2021 को मंगलवार के दिन सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर सूर्य अपनी मित्र राशि मिथुन में प्रवेश कर जाएंगे। जिसके बाद सूर्य देव 16 जुलाई 2021 तक इस राशि राशि में स्थित रहेंगे और इसके बाद मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे। मिथुन राशि में सूर्यदेव शुक्र देव के साथ युति बनाएंगे। लेकिन मिथुन राशि में प्रवेश करने के साथ ही सूर्य और राहू की युति भी समाप्त हो जाएगी। जिसके बाद कई राशियों के जातको को इसके शुभफल भी प्राप्त होंगे तो चलिए जानते हैं आपकी राशि के लिए कैसा है सूर्य का यह गोचर शुभ या अशुभ

मेष राशि 

मेष राशि के जातको के लिए सूर्य का यह गोचर तीसरे भाव में होने जा रहा है। जिसकी वजह से इस समय में आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। वहीं इस समय में आपके छोटे भाई बहनों को भी किसी सरकारी काम से लाभ हो सकता है। भाग्य का भी इस समय में आपको पूर्ण साथ मिलेगा। इस समय में आपकी छोटी मोटी यात्राएं भी हो सकती है। जो आपको लाभ देंगी। इस समय में खेल कूद और रचनात्मक कार्यों से जुड़े लोगों की मेहनत रंग लाएगी। वहीं मीडिया और ऑनलाइन बिजनेस से जुड़े लोगों को भी इस समय में लाभ प्राप्त हो सकता है। इस समय में आपके अपने पिता के साथ भी संबंध मधुर होंगे। वहीं उनकी कोई सलाह भी इस समय में आपके काम आ सकती है।

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातको के लिए सूर्य का यह गोचर दूसरे भाव में होने जा रहा है। जिसकी वजह से आपकी वाणी में कटूता आ सकती है। आप अपनी बात को इस समय में किसी पर जबरदस्ती थोप सकते हैं। जिसकी वजह से आपके अपने परिवार वालों या रिश्तेदारों के साथ झगड़े हो सकते हैं। वैसे धन के लिहाज से यह समय आपके लिए ठीक है।यदि आप काफी समय से किसी प्रॉपर्टी को खरीदना या बेचना चाहते थे तो यह समय आपके लिए शुभ है। प्रॉपर्टी संबंधी कार्यों से आपको इस समय में लाभ हो सकता है। लेकिन इस समय में आपको कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। ससुराल के साथ संबंधों को लेकर भी आपको इस समय में सतर्क रहना चाहिए। क्योंकि इस समय में आपका अपने ससुरालवालों के साथ झगड़ा हो सकता है।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातको के लिए सूर्य का यह गोचर उनके लग्न भाव में हो रहा है। जिसकी वजह से इस समय में आपको स्वास्थय संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपको इस समय में सिरर्दद या बुखार आदि की समस्या हो सकती है। इसलिए स्वास्थय के प्रति सावधानी बरतें। वैसे इस समय में आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। इस समय में आपको छोटी मोटी यात्राएं भी करनी पड़ सकती है। इसलिए संभव हो तो अपनी यात्राओं को टाल दें। इस समय में आपके अंदर अहंकार बढ़ सकता है। जिसका असर आपके वैवाहिक जीवन पर भी पढ़ सकता है। इसलिए अहंकार से बचें। नौकरी करने वाले जातक इस समय में अपने काम को पूरी मेहनत के साथ करने की कोशिश करेंगे।वहीं इस राशि के व्यापारी भी अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए पूरी मेहनत करेंगे।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातको के लिए सूर्य का यह गोचर बारहवें भाव में होने जा रहा है। जिसकी वजह से आपके खर्चों में वृद्धि होगी। इस समय में आपको स्वास्थय संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपको इस समय में सिरदर्द, आंखों से संबंधित या फिर दांत से संबंधित कोई परेशानी हो सकती है। लेकिन यदि आपका कारोबार विदेशों से जुड़ा है तो आपको इस समय में किसी तरह का लाभ प्राप्त हो सकता है। इस समय में आपको अपने खाने पीने पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। आपको इस समय में ऐसा कुछ भी नहीं खाना चाहिए।जिससे आपको स्वास्थय संबंधी परेशानी का सामना करना पड़े। आपको इस समय में किसी को धन उधार भी बिल्कुल नहीं देना चाहिए नहीं तो आपकी आर्थिक स्थिति इस समय में खराब हो सकती है। 

सिंह राशि

सिंह राशि के जातको के लिए सूर्य का यह गोचर ग्यारहवें भाव में होने जा रहा है। सूर्य के इस गोचर के कारण आपको इस समय में लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे। यदि आप मार्किटिंग,शेयर बाजार,सेल्स आदि के कार्यों से जुड़े हुए हैं तो यह इस समय में सफलता प्राप्त हो सकती है। वहीं इस राशि के विद्यार्थियों को इस समय में पढ़ाई संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। सिंह राशि के जातको की इस समय में कोई इच्छा भी पूरी हो सकती है। लेकिन इस राशि के जो जातक प्रेम संबंधों में हैं उनका प्रेमी इस समय में कुछ अहंकारी हो सकता है। जिसकी वजह से आप दोनों के प्रेम जीवन में कुछ तनाव की स्थिति उतपन्न हो सकती है। वहीं शादीशुदा जातको के बच्चे भी इस समय में कुछ जिद्दी स्वाभाव के हो सकते हैं। इसलिए बच्चों के व्यवहार पर अधिक ध्यान दें। 

कन्या राशि

कन्या राशि के जातको के लिए सुर्य का यह गोचर दशम भाव में होने जा रहा है। दशम भाव में सूर्य का गोचर होने के कारण इस समय में आपको अपने काम के सिलसिले में दूर की यात्रा करनी पड़ सकती है। वहीं इस समय में व्यापारियों को अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कुछ धन भी खर्च करना पड़ सकता है। वैसे सूर्य के इस गोचर के कारण कन्या राशि के जातको के मान-सम्मान में वृद्धि होगी। यदि आप काफी समय से बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इस समय में आपको नौकरी प्राप्त हो सकती है। लेकिन पारिवारिक जीवन में इस समय में आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपका मन इस समय में कुछ खराब हो सकता है।वहीं इस समय में आपका अपनी माता के साथ झगड़ा हो सकता है।इसलिए अपनी माता के साथ संबंधों को लेकर सतर्क रहें।

तुला राशि 

तुला राशि के जातको के लिए सूर्य का यह गोचर नवम भाव में होने जा रहा है। जिसकी वजह से इस समय में आपको अपने भाग्य का पूर्ण साथ मिलेगा। इस समय में पिता तुल्य लोगों की सलाह आपके बहुत काम आएगी। लेकिन इस समय में आपके अपने पिता के साथ संबंध खराब हो सकते हैं। इसलिए पिता के साथ संबंधों को लेकर सतर्क रहें। इस समय में आपकी यात्राएं भी हो सकती है। आपकी यह यात्राएं धार्मिक भी हो सकती हैं। वैसे इस समय में तुला राशि के जातको के पराक्रम में भी वृद्धि होगी। छोटे भाई बहनों का भी इस समय में आपको पूर्ण साथ मिलेगा। आपका कोई रूका हुआ काम भी इस अवधि में बन सकता है। 

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातको के लिए सूर्य का यह गोचर अष्टम भाव में होने जा रहा है। सूर्य के इस गोचर के कारण इस समय में आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस समय में आपको अपने जीवन में कुछ बदलाव महसूस हो सकते हैं। आपके इस समय में आपके अपने ससुरालवालों के साथ भी संबंध खराब हो सकते हैं। इस समय में आपको मांसाहार और शराब का बिल्कुल भी प्रयोग नहीं करना चाहिए नहीं तो आपकी यह परेशानियां और भी अधिक बढ़ सकती है। लेकिन जो लोग रिसर्च या ज्योतिष संबंधी कार्यों से जुड़े हुए हैं उन्हें इस समय में लाभ प्राप्त हो सकता है। आपको इस समय में अपनी वाणी पर भी संयम रखना चाहिए नहीं तो आपके व्यर्थ के लड़ाई झगड़े भी हो सकते हैं। 

धनु राशि 

धनु राशि के जातको के लिए सूर्य का यह गोचर सप्तम भाव में होने जा रहा है। सप्तम भाव में सूर्य का गोचर होने के कारण इस समय में आपका जीवनसाथी कुछ अहंकारी हो सकता है। जिसकी वजह आपके वैवाहिक जीवन में कुछ तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। वहीं यदि आप साझेदारी व्यापार करते हैं तो इस समय में आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है। क्योंकि इस समय में आपके अपने बिजनेस पार्टनर के साथ भी संबंध खराब हो सकते हैं। लेकिन इस समय में आपके व्यक्तित्व में निखार आ सकता है। आप अपना प्रभाव  दूसरों पर आसानी से छोड़ सकते हैं। यदि आप नेटवर्किंग या कंसलटेनसि से जुड़ा हुआ कोई कार्य करते हैं तो सूर्य का यह गोचर आपके लिए शुभ कहा जा सकता है।

मकर राशि

मकर राशि के जातको के लिए सूर्य का यह गोचर छठे भाव में होने जा रहा है। छठे भाव में सूर्य का यह गोचर होने के कारण इस समय में आप अपने शत्रुओं पर हावी रहेंगे। सूर्य के इस गोचर के कारण आपको अपने शत्रुओं से छुटकारा मिलेगा। वहीं इस समय में आपकी स्वास्थय संबंधी परेशानियां भी दूर होंगी। इस समय में आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी।जिसकी वजह से आप जल्दी जल्दी बीमार नहीं होंगे। लेकिन फिर भी आपको अपनी अपनी दिनचर्या पर ध्य़ान देना चाहिए और व्यायाम आदि करते रहना चाहिए। वहीं यदि आपका कोई कोर्ट केस चल रहा है तो कुछ समय के लिए आपको उसमें भी राहत मिलेगी। लेकिन इस समय में आपके खर्च बढ़ सकते हैं। इसलिए सोच समझकर ही धन को खर्च करें।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातको के लिए सूर्य का यह गोचर पंचम भाव में होने जा रहा है। इस समय में शादीशुदा जातको को अपने बच्चो की सेहत पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। क्योंकि इस समय में आपके बच्चों को बुखार आदि की समस्या हो सकती है। वहीं इस समय में कुंभ राशियों के जातको के अंदर गुस्सा बढ़ सकता है।इसलिए अपने गुस्से को कंट्रोल करने की कोशिश करें। आपको इस समय में सट्टे या शेयर बजार में पैसे लगाने से बचना चाहिए नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है।वहीं इस राशि के जो लोग प्रेम संबंधों में उनका प्रेमी इस समय में कुछ अहंकारी हो सकता है। जिसकी वजह से आपके प्रेम जीवन में समस्याएं उत्पन्न हो सकती है।  

मीन राशि 

मीन राशि के जातको के लिए सूर्य का यह गोचर चतुर्थ भाव में होने जा रहा है।जिसकी वजह से इस समय में आपके पारिवारिक सुखों में कमीं आ सकती है या फिर आप अपने पारिवारिक माहौल में कुछ बदलाव को महसूस कर सकते हैं। वहीं सूर्य के इस गोचर के कारण आपकी माता जी की सेहत भी खराब हो सकती है या फिर आपके उनके साथ संबंध खराब सकते हैं। इसलिए अपनी माता जी की सेहत और उनके साथ संबंधों को लेकर अधिक सतर्क रहें। वहीं सूर्य के इस गोचर के कारण आपके मान-सम्मान में भी कुछ कमीं देखी जा सकती है। कार्यस्थल पर आप पर काम का बोझ बढ़ सकता है। यदि आप इस समय अवधि में कोई प्रॉपर्टी खरीदना या बेचना चाहते हैं तो आपको अभी थोड़ा रूक जाना चाहिए।क्योंकि यह समय आपके लिए अनुकूल नहीं कहा जा सकता। 





कोई टिप्पणी नहीं

If you have and doubts. Please Let Me Know

Blogger द्वारा संचालित.