Header Ads

स्वप्न शास्त्र: जानिए कैसा होता है सपने में नेता देखना,शुभ या अशुभ


 

स्वप्न शास्त्र: जानिए कैसा होता है सपने में नेता देखना,शुभ या अशुभ
sapne mein neta dekhna

Swapna Shastra-Sapne Mein Neta ko Dekhna: सपने में नेता देखना (Leader Dream Meaning) स्वप्न शास्त्र के अनुसार आपको कई तरह के फल दे सकता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस सपने के ज्यादातर अशुभ फल ही बताए गए हैं। लेकिन कुछ परिस्थितियों में इसके शुभ फल भी बताए गए हैं तो चलिए जानते हैं कैसा होता है सपने में नेता देखना शुभ या अशुभ (Sapne Me Neta Dekhna Shubh ya Ashubh)

सपने में नेता देखना (Sapne Me Neta Dekhna)

सपने में नेता देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना बताता है कि आप अपने पद का गलत उपयोग कर सकते हैं। इसलिए इस सपने को अच्छा सपना नहीं माना जाता है। यदि आप नौकरी करते हैं और आप किसी उच्च पद पर आसीन हैं तो आप अपने से नीचे वाले अपने सहकर्मी को इस समय में परेशान कर सकते हैं जो आपको आने वाले  समय में परेशानी दे सकती है। 

सपने में खुद को नेता बनते देखना (Sapne Mein Khud Ko Neta Bante Dekhna)

अगर आप सपने में स्वंय को नेता बनते हुए देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना भी एक अच्छा सपना नहीं माना जाता। इस सपने के अनुसार आने वाले समय में आप गलत कार्यों में लिप्त हो सकते हैं। आप अपने जीवन में कुछ ऐसे गलत कार्य कर सकते हैं। जिनका नुकसान आपको आने वाले समय में भुगतना पड़ेगा। इसलिे सपने में खुद को नेता बनते देखना अच्छा नहीं माना जाता।

सपने में नेता की मृत्यु देखना (Sapne Mein Neta Ki Mritu Dekhna)

यदि आप सपने में किसी नेता का मृत्यु होते हुए देखते हैं तो यह सपना एक अशुभ सपना माना जाता है। जिसके अनुसार आने वाले समय में जहां आप रह रहे हैं उस शहर या नगर में कोई बड़ी विपदा आ सकती है। क्योंकि इस सपने का प्रभाव किसी व्यक्ति विशेष पर नहीं पड़ता बल्कि इस सपने का असर पूरे शहर या नगर पर पड़ता है।

सपने में भाषण देना (Sapne Mein Bhashan Dena)

अगर आप सपने में स्वंय को भाषण देते हुए देखते हैं या फिर आप स्वंय को किसी भाषण को सुनते हुए देखते हैं तो यह सपना बताता है कि आने वाले समय में आपका किसी के साथ वाद विवाद हो सकता है। आपका यह वाद विवाद कहीं पर भी हो सकता है। इसलिए इस समय में आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए। क्योंकि सपने में भाषण देना ेक अशुभ सपना माना जाता है।


कोई टिप्पणी नहीं

If you have and doubts. Please Let Me Know

Blogger द्वारा संचालित.