Header Ads

Sapne Me Sher Dekhna: सपने में शेर देखना शुभ या अशुभ, जानें यहां

swapna shastra sapne me sher dekhna lion dream meaning in hindi
 Sapne Mein Sher Dekhna Lion Dream 


Sapne Me Sher Dekhna: हिंदू धर्म में शेर को मां दुर्गा (Goddess Durga) की सवारी माना जाता है और लेकिन यदि आप शेर को सपने में देखते हैं तो इसका क्या फल होता है। यदि आप यह जानना चाहते हैं तो हम आपको आज इसके बारे में बताएंगे। स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में शेर को देखना शुभ और अशुभ (Sapne Mein Sher Dekhna Shubh ya Ashubh) दोनों ही माना जाता है। लेकिन यह आपकी स्थिति पर निर्भर करता है कि आप ने सपने में शेर को किस प्रकार से देखा है तो चलिए जानते हैं कैसा होता है सपने में शेर को देखना (Sapne Mein Sher Dekhna Kaisa Hota Hai)

सपने में शेर देखना (Sapne Mein Sher Dekhna)

सपने में शेर देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार एक बहुत ही शुभ सपना माना जाता है। यह सपना बताता है कि यदि आप अपने शत्रुओं से परेशान हैं तो आपको बहुत ही जल्द अपने सभी शत्रुओं से मुक्ति मिल जाएगी। वहीं यदि आप काफी समय से बीमार हैं तो आपकी वह बीमारी जल्द ही ठीक हो जाएगी। इसके अलावा यदि आप काफी से परेशानियों में फंसे हुए थे तो जल्द ही आपकी वह परेशानी दूर हो जाएगी।

सपने में शेर का हमला करते देखना (Sapne Me Sher ko Hamla Karte Dekhna)

अगर आप सपने में शेर को अपने ऊपर हमला करते हुए देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना एक बहुत ही अशुभ सपना माना जाता है। इस सपने के अनुसार आने वाले समय में आपको अपने शत्रुओं से परेशानी हो सकती है। आपको शत्रु आने वाले समय में आपके ऊपर पूरी तरह से हावी होने की कोशिश करेंगे। इसलिए आपको पहले से सावधान हो जाना चाहिए।

सपने में शेर और शेरनी को देखना (Sapne Me Sher Sherni Dekhna) 

यदि आप सपने में शेर और शेरनी को एक साथ देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना एक बहुत ही शुभ सपना माना जाता है। इस सपने के अनुसार आपके दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी। यदि आपके दांपत्य जीवन में किसी तरह की कोई परेशानी चल रही थी तो वह जल्द ही समाप्त हो जाएगी। इसके अलावा यदि कोई कुंवारी लड़की या लड़का शेर और शेरनी को एक साथ देखता है तो वह जल्द ही उसका विवाह हो सकता है। 

सपने में सोते हुए शेर को देखना (Sapne Mein Sote Hue Sher ko Dekhna)

सपने में सोते हुए शेर को देखना बहुत ही शुभ माना जाता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना सफलता का सूचक माना जाता है।यह सपना बताता है कि आपको जल्द ही अपने किसी कार्य में सफलता प्राप्त हो सकती है। यदि किसी नए कार्य की शुरुआत करना चाहते हैं तो उसके लिए भी यह सपना काफी शुभ है। आप निश्चिंत होकर अपना वह कार्य प्रारंभ कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- स्वप्न शास्त्र: जानिए कैसा होता है सपने में बाज देखना, शुभ या अशुभ

सपने में शेर की सवारी करना (Sapne Me Sher ki Sawari Karna)

यदि आप सपने में स्वंय को शेर की सवारी करते हुए देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना भी एक बहुत अच्छा सपना माना जाता है। यह सपना प्रगति की ओर इशारा करता है। यदि आप नौकरी करते हैं तो आपको आने वाले समय में प्रमोशन मिल सकता है। वहीं यदि आप व्यापार करते हैं तो आने वाले समय में आपके व्यापार में वृद्धि हो सकती है। 

कोई टिप्पणी नहीं

If you have and doubts. Please Let Me Know

Blogger द्वारा संचालित.