Raksha Bandhan 2022: जानिए रक्षाबंधन के दिन क्या करें और क्या न करें
Raksha Bandhan 2022 |
Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन का त्योहार (Raksha Bandhan Festival) भाई बहन के अटूट प्रेम का पर्व माना जाता है। इस दिन बहने अपने भाई को राखी बांधती हैं और भाई उन्हें जीवनभर उनकी रक्षा का वचन देते हैं। इस साल रक्षाबंधन 11 अगस्त 2022 (Raksha Bandhan 11 August 2022) को मनाया जाएगा। लेकिन रक्षाबंधन के दिन कुछ ऐसी भी चीजें हैं, जिन्हें जान लेना आपके लिए बेहद आवश्यक है तो बिना किसी देरी के चलिए जानते हैं रक्षाबंधन पर क्या करें और क्या न करें।
रक्षाबंधन पर क्या करें (Raksha Bandhan Per Kya Kare)
1. रक्षाबंधन के दिन भाई और बहन दोनों को ही सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि करने के बाद साफ वस्त्र धारण करने चाहिए।
2.इसके बाद दोनों को अपने ईष्ट देव की पूजा अवश्य करनी चाहिए और साथ ही बहन को राखी की भी पूजा करनी चाहिए।
3.राखी की पूजा के बाद अपने पित्तरों और घर के बड़ों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लें।
4. राखी खरीदते वक्त इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें की राखी कहीं से भी टूटी हुई न हो।
5. भाई को राखी बांधने से पहले सभी चीजों को एक थाली में अच्छी तरह से रख लें।
6. इसके बाद अपने भाई का तिलक करें। तिलक के लिए रोली या कुमकुम का ही प्रयोग करें।
7.भाई का तिलक करने के बाद उस पर अक्षत अवश्य लगाएं।
8. इसके बाद अपने भाई के दाहिने हाथ में राखी बांधें।
9.भाई को राखी बांधने के बाद उसे मिठाई अवश्य खिलाएं
10. इसके बाद भाई को अपनी बहन को उपहार देना चाहिए और बहन के पैर छूकर आशीर्वाद अवश्य लेना चाहिए।
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2022 Date Time: रक्षाबंधन पर इन देवाताओं को जरूरबांधें राखी, जीवन की होंगी हों सभी इच्छाएं पूरी
रक्षाबंधन पर क्या न करें (Raksha Bandhan Per Kya Na Kare)
1.रक्षाबंधन के दिन भूलकर भी भाई बहन एक-दूसरे से झगड़ा न करें।
2.इस दिन बहनों को अपने भाई को राखी बांधने से पहले राखी पूजा अवश्य कर लेनी चाहिए।
3. बहनों को अपने भाई को राखी बांधने से पहले कुछ भी खाना या पीना नहीं चाहिए।
4. इस दिन भूलकर भी किसी प्रकार नॉनवेज का सेवन न करें।
5. रक्षाबंधन के दिन भाईयों को अपनी बहनों से भूलकर भी झूठ नहीं बोलना चाहिए।
6. इस दिन भाईयों को राखी के लिए अपनी बहनों को इंतजार बिल्कुल भी नहीं करवाना चाहिए।
7.रक्षाबंधन के दिन भाई बहनों को एक-दूसरे से कोई भी ऐसी बात नहीं करनी चाहिए, जिससे एक-दूसरे के बीच मन मुटाव पैदा हो।
8. भाई को राखी बांधवाने के बाद अपनी बहन को उपहार स्वरूप कुछ अवश्य देना चाहिए।
9. रक्षाबंधन के दिन राखी बंधवाने के बाद अपनी बहन के पैर छूना न भूलें।
10.इस दिन भाई और बहन दोनों को अपने ईष्ट देव का आशीर्वाद अवश्य लेना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं
If you have and doubts. Please Let Me Know