Header Ads

Happy New Year 2024: नव वर्ष में मां के दर्शनों के लिए झण्डेवाला देवी मंदिर में उमड़ी भीड़

Happy New Year 2024: Crowd gathered at Jhandewala Devi Temple to see Mother Goddess in the New Year.
Happy New Year 2024

Happy New Year 2024:  झण्डेवाला देवी मंदिर (Jhandewala Devi Mandir) में आज नव वर्ष (New Year)  के उपलक्ष्य में भक्तों की अपार भीड को ध्यान में रखते हुऐ व्यापक प्रबंध किये गए थे। कई दिनों से चल रही तैयारियों के बीच आज  प्रात: पांच बजे मंदिर के पट खुलते ही अपार जनसमूह मां के जयकारे लगाता हुआ मंदिर में प्रवेश कर गया। 

ये भी पढ़ें- Kalashtami 2024 Dates: यहां देखें कालाष्टमी 2024 की पूरी लिस्ट


यह समाचार लिखने तक  करीब  65000  के  करीब भक्त मां के दर्शन कर चुके हैं और अभी भी लंबी लंबी लाईनें लगी हुई हैं। इस समय दिन का तीन बजने वाले हैं और मंदिर रात दस बजे तक खुला रहेगा। 



ये भी पढ़ें- Purnima 2024 Dates: यहां जानें साल 2024 में कब-कब पड़ेगी पूर्णिमा

मां के दर्शनों के लिये तीन लाईनों से भवन में पहुंचा जा सकता है। इसे छोड़ कर अन्य तीन द्वार भी प्रवेश के लिये बनाये गए हैं। जहां से विशेष कयू-आर कोड द्वारा  मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है।


लाईनों में दर्शन के लिय काफी समय लग रहा है। मंदिर की सुचारू व्यवस्था के बावजूद लाईनों में एक डेढ घंटे का समय लग रहा है। सभी भक्तों को निकासी द्वार पर प्रसाद दिया जा रहा है।    

कोई टिप्पणी नहीं

If you have and doubts. Please Let Me Know

Blogger द्वारा संचालित.