Header Ads

Baglamukhi Jayanti Puja Vidhi: यहां जानें बगलामुखी जयंती की संपूर्ण पूजा विधि

Baglamukhi Jayanti Puja Vidhi What is Baglamukhi Puja Baglamukhi Puja at Home
Baglamukhi Jayanti Puja Vidhi

Baglamukhi Jayanti Puja Vidhi: बगलामुखी जयंती मां बगलामुखी (Goddess Baglamukhi) के जन्म के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले त्योहारों में से एक है। इन्हें 10 महाविद्याओं में से आठवीं महाविद्या माना जाता है। इस दिन मां बगलामुखी की पूरे विधि-विधान से पूजा की जाती है। माना जाता है कि इस दिन जो भी व्यक्ति मां बगलामुखी की पूजा-अर्चना (Goddess Baglamukhi Puja) करना करता है और उपवास रखता है, उसे जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है और उसे जीवन के सभी सुखों की प्राप्ति होती है तो बिना किसी देरी के चलिए जानते हैं बगलामुखी जयंती कीं संपूर्ण पूजा विधि।

ये भी पढ़ें- Baglamukhi Jayanti Significance: जानिए क्या है बगलामुखी जयंती का महत्व

इसके अलावा जो लोग लंबी बीमारी या फिर नकारात्मक ऊर्जाओं से पीड़ित हैं, उन्हें तो बगलामुखी देवी की पूजा अवश्य ही करनी चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से उन्हें इन सभी समस्याओं से मुक्ति मिलती है तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं बगलामुखी जयंती की पूजा विधि पर एक नजर।

बगलामुखी जयंती की पूजा विधि (Baglamukhi Jayanti Puja Vidhi)

1. मां बगलामुखी की पूजा करने के लिए साधक को सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि करके पीले रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए।

2.इसके बाद चौकी पर पीले रंग का वस्त्र बिछाएं और मां बगलामुखी की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें। ध्यान रहे कि जब आप मां बगलामुखी की पूजा कर रहे हों तब आपका मुख पूर्व दिशा की और होना चाहिए।

ये भी पढ़ें- Baglamukhi Jayanti 2024 Date: बगलामुखी जयंती 2024 में कब है, जानिए शुभ मुहूर्त और बगलामुखी जयंती की कथा

3.मां बगलामुखी की पूजा अकेले,मंदिर में या फिर किसी सिद्ध पुरुष के साथ बैठकर ही की जाती है। 

4.पूजा में स्वस्तिवाचन, दीप प्रज्जवलन के बाद हाथ में पीले चावल, हरिद्रा, पीले फूल और दक्षिणा लेकर संकल्प जरुर लें।

5. मां बगलामुखी की पूजा में ब्रह्मचर्य का पालन करना अनिवार्य है । मंत्र- सिद्ध करने की साधना में माँ बगलामुखी का पूजन यंत्र चने की दाल से बनाया जाता है। यदि हो सके तो ताम्रपत्र या चाँदी के पत्र पर ही इसे बनाएं।


कोई टिप्पणी नहीं

If you have and doubts. Please Let Me Know

Blogger द्वारा संचालित.